Saturday, June 20, 2015

यातायात पुलिस ने किया बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत

इन्दौर 20 जून ।   पुलिस रोड पर इतनी क्यों खडे रहने लगी ? पुलिस केवल गलती करने वालों को ही क्यों नही पकडती ? पुलिस डराती क्यों है ? कुछ इसी तरह के रोचक एवं गंभीर प्रश्न बच्चों द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रधुवंशी से किये गये । 

    याताया के नियमों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 19 जून 2015 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रघुवंशी यातायात नियमों की जानकारी हेतु पोद्‌दार स्कूल इन्दौर के 400 छात्र-छात्राएं से मुखातिब हुए। इस दौरान अपने उन्होनें अपने उद्‌बोधन में बताया कि वर्तमान समय परिवर्तन का समय है, पुरानी संस्कृति एवं नई विचारधारा आपस में टकरा रही है।  हमें अपने जीवन में अनुशासन रखना चाहियें । अनुशासन से अच्छे समाज का निर्माण होता है और समाज से राष्ट्र बनता है।  पुलिसकर्मी का जीवन अत्यंत कठिन होता है, पुलिस ही एक एजेन्सी है जो 24 घन्टे सप्ताह के सभी दिनों में लगी रहती है। एक पुलिसकर्मी प्रतिदिन 16 से 18 घन्टे का कार्य करते है।  बच्चों ने बड़ी निर्भयता के साथ अपने सवाल पूछे, जिनका बडी हीशालीनता के साथ प्रतिउत्तर दिया गया।

प्रश्न :-    पुलिस रोड पर इतनी क्यों खडे रहने लगी ?
उत्तर :-    आप लोगो ने सुना होगा विगत कुछ समय में इन्दौर शहर में कई आपराधिक गतिविधियां हुई थी, जिन पर अकुंश लगाने के लिये अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग की जा रही है  ।  
प्रश्न :-    पुलिस केवल गलती करने वालों को ही क्यों नही पकडती ?
उत्तर :-    अपराधी भी आम जनता की तरह ही दिखाई देते है, जब तक उन्हें रोककर पुछताछ नही की जाये अपराधी एवं सामान्य जनता में अन्तर नही किया जा सकता ।  फिर भी पुलिस का उद्‌देश्य जनसामान्य को परेशान करना नही होता है । 
प्रश्न :-    असली व नकली लायसेंस के बीच में फर्क कैसे किया जा सकता है ?
उत्तर    असली लायसेंस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा जारी किया जाता है, जो एक टेस्ट पॉस कर प्राप्त किया जा सकता है ।  इस लायसेंस पर आर.टी.ओ. के हस्ताक्षर भी रहते है ।
प्रश्न :-    पुलिस डराती क्यों है ?
उत्तर    पुलिस कभी डराती नही है  और आपको डरने की आवश्यकता भी नही है, आप लोग निर्भिक होकर हमसे मिल सकते है। हम लोग सब लोगों से जुडने के भरसक प्रयास कर रहे है, सोशल मीडियां पर भी हम लोग लगातार जुड रहे है।आपसे अच्छा एवं अपराधियों से मुक्त समाज बनाने के लिये सुझाव भी मांग रहे है  ।

        इसके अतिरिक्त उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रघुवंशी द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया ।

No comments:

Post a Comment