Saturday, June 20, 2015

अपने गांव के दोस्तों की आर्थिक तंगी मिटाने के लिये रची गई लूट की साजिश का चंद घण्टों में पर्दाफाश

इन्दौर 20 जून 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.06.15 को सिरपुर तालाब के सामने धार रोड़ पर फरियादी राहुल पिता राधेश्याम (25) निवासी धनवंती नगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर, जो कि सूर्योदय माइक्रो फायनेंस कम्पनी प्रायवेट लिमिटेड अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर में कार्यरत होकर वसूली का काम करता है, को ग्राम बांक से वसूली करीब एक लाख रूपयें नगद लेकर लौटते समय तीन अज्ञात मोटर सायकल सवार बदमाशों ने आंख में मिर्ची डालकर लूट लिया तथा एक लाख रूपयों से भरा बैग छीनकर भाग गये। उक्त रिपोर्ट फरियादीराहुल द्वारा थाना चंदन नगर पर की जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना में लिया गया।
       घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़ने के निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर.एस. घुरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन जांच की गई तो घटना स्थल पर उक्त प्रकार की घटना का होनो लोगों द्वारा बताया गया। घटना के संबंध में फरियादी राहुल से विस्तृत रूप से पूछताछ की गई तो वह टूट गया व उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया। 
       आरोपी राहुल वर्मा आष्टा के पास ग्राम हराजखेड़ी जिला सिहोर का मूलतः रहने वाला है। वह  15 दिन पूर्व ही अवकाश पर अपने गांव गया था, जहां दोस्तों द्वारा पैसो की तंगी के बारे मं बात हुई। इसी दौरान गांव में राहुल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना की व्यूहरचना रचकर वापस इंदौर आ गया। इन्होनें दिनांक 19.06.15 को वसूली का दिन होने से इसी दिन घटना कारितकरना तय किया। घटना दिनांक को राहुल के गांव के 4 साथी सुबह से ही 2 मोटर सायकलों से इन्दौर आ गये थे। राहुल द्वारा ग्राम बांक से वसूली के बाद इनके द्वारा मिर्ची फेंक कर उक्त घटना कारित कर दी तथा घटना के बाद उक्त चारों आरोपी सीधे आष्टा स्थित अपने गांव हराजखेड़ी भाग गये। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में राहुल के चार दोस्तों में से तीन आरोपियों 1. सतीश पिता धरमसिंह वर्मा, 2. जितेन्द्र पिता जंयतसिंह वर्मा, 3. मनोज पिता मिश्रीलाल वर्मा सभी निवासी ग्राम हराजखेड़ी जिला सिहोर को गिरफ्‌तार कर, इनसे लूटी गई राशि वाहन सहित बरामद कर ली गई है। इनका एक साथी छोटू वर्मा फरार है जिसकी तलाश जारी है।
     उक्त झूठी लूट की साजिश का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी चंदन नगर के नेतृत्व में उनि वाय.एस. रघुवंशी, आर. आरिफ, आर. पंकज, आर. संजय पटेल तथा आर. दीपक का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment