Tuesday, April 28, 2015

वाहन चैकिंग में एक वाहन चोर पकड़ाया

इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2015- जिला इन्दौर में पुलिस थाना बेटमा अन्तर्गत बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक देहात श्री अरविंद तिवारी एवं एसडीओपी देपालपुर अनिल सिंह राठौर ने थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव को आवश्यक निर्देद्गा दिये गये थे। इसी तारतम्य में थाना बेटमा के सउनि सी.एस. मालवीय की टीमने वाहन चैंकिग के दौरान एक बिना नम्बर की मोटर सायकल चलाते एक युवक को पकड़ा, जिससे गाड़ी के कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर, उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बीरमसिंह पिता बिलाम सिंह सिंगाड़ (19) निवासी-ग्राम गेटा बोडवाला फालिया थाना-टांडा जिला धार बताया। गाड़ी के बारे में पता करने पर गाड़ी चोरी की होना पाया गया, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्‌तार कर, आरोपी से सख़ती से पूछताछ की गयी तो उसने थानाक्षेत्र से एक अन्य मोटर सायकल चोरी करना बताया जिसे जप्त किया गया। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी लीबू के साथ टांडा से शाम को आते थे और रैकी कर रात में मोटर सायकल चोरी करके भाग जाते थे। आरोपी से अन्य साथियों एवं घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी हैं।
    इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव के नेतृत्व में थाने के सउनि सी.एस. मालवीय, प्रआर. 344 श्रवणसिंह तथा आर. 1158 महेन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रहीं।
    पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान द्वारा वाहन चोर को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयीहैं।

No comments:

Post a Comment