Tuesday, April 28, 2015

मार्केटिंग मेनेजर रजनीश जैन के साथ दिनांक 20/4/15 को थाना कोतवाली क्षेत्र में हूई लूट का पर्दाफाश



इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2015 & दिनांक 20/4/15 को मार्केटिग मेनेजर रजनीश जैन पिता विजय कुमार जैन निवासी 24 राम चंद्र नगगर एरोड्रम रोड़ इंदौर द्वारा रिपोर्ट लिखाई कि मेसर्स विमसर प्रोडक्टस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी मे मार्केटिंग मैनेजर  शाम 06.30बजे  विभिन्न व्यापारीयों मेसर्स हरिओम ट्रेडर्स, रोशन अडतानी, गणपति इटरप्रोईजेस  से रूपया एकत्र कर काले रेंगजीन व कपङे के बैग मे रखकर अपनी मोटर सायकल से ले जा रहा था जैसे ही 33 अशोका ट्रेडिंग के पास की गली दौलतगंज  के पास एक मोटर सायकल वाला अपनी मोटर सायकल पर बैठा था उसने  सामने मोटर सायकल लगा दी तथा पीछे से किसी व्यक्ति ने मेरे उपर बोरी डाल दी जिससे मोटर सायकल सहित नीचे गिर गया तथा तीसरा व्यक्ति मोटर सायकल की टंकी पर रखा बैग का बेल्ट तोङकर बैग छीनकर ले गया।  बैंग मे 459000/- रूपये रखे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली में अप क्र 116/15 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया  जाकर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल पर तत्काल  श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व एवं श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय झोन -2 एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोतवाली थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली पहुचे घटना का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा तत्काल एक टीम  गठित कर शीघ्र आरोपीयों की पकडने के निर्देश दिये गये। टीम थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली, उनि कयास खान, उनि सुखलाल भंवर, उनि राखी पान्डेय, प्रआर दिनेश त्रिपाठी, आर दिनेश,आर विक्रम, आर मुकेश , आर मनोज , आऱ इफ्तेखार खान शामिल है। 
      वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार उक्त टीम के द्वारा विवेचना के दौरान आये साक्षो के आधार पर एवं संदेहीयों की सीडीआर, घटना स्थल से प्राप्त सी सी टी वी फूटेज एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर घटना के समय संदेहीयों के मोबाईल की टावर लोकेशन से उपस्थिति घटना स्थल के पास ही पायी गयी थी। इस दौरान मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना में अकबर व वसीम शामिल है अकबर ने लूट में अपनी मोटर सायकल का उपयोग किया है। इस सूचना के आधार पर  आरोपी 1– मो अकबर उर्फ लल्लु पिता मो अनवर उम्र 25 साल निवासी 161 साउथ तोड़ा इंदौर तथा 2 वसीम उर्फ हकला पिता शेख अकरम उम्र 25 साल निवासी 24 कबूतर खाना इंदौर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो से कड़ी पूछताछ की गयी तो दौलतगंज में उक्त लूट करना स्वीकार किया। आरोपी 1- मो अकबर उर्फ लल्लु से 30000/- तथा एक देशी कट्टा एवं आरोपी वसीम उर्फ हकला से 20000/- रूपये व एक चाकू जप्त किया गया। शेष लूटे गये रूपयो के बारे में आरोपी  मो अकबर उर्फ ल्लु एवं वसीम हकला द्वारा बताया गया कि इम्मु  उर्फ इमरान के पास है जो कि रूपया लेकर फरार हो गया है। इस बात की भी संभावना है कि आरोपीयों के साथ अन्य बदमाश भी घटना में शामिल हो सकते है. इस संबंध में भी आरोपीयों का रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment