इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2015- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, सियागंज मेन रोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें गोविन्द, शेरू, सरवन, शेख मोहम्मद, बालकिद्गान, लक्की तथा मुकेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1840 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को 18.30 बजे, गौतमपुरा गली नं. 02 इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें प्रमोद, मनीष उर्फ बबलू, रतनलाल, विनोद तथा श्रवण को पकड़ा। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 1290 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को 15.30 बजे, विजय पैलेस कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें नासिर, मुजफ्फर, मुखतयार, इस्माइल, शहजाद, रईस तथा अहमद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को 18.30 बजे, गौतमपुरा गली नं. 02 इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें प्रमोद, मनीष उर्फ बबलू, रतनलाल, विनोद तथा श्रवण को पकड़ा। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 1290 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को 15.30 बजे, विजय पैलेस कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें नासिर, मुजफ्फर, मुखतयार, इस्माइल, शहजाद, रईस तथा अहमद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment