Thursday, January 15, 2015

"Safety is not just a slogan, It's a way of life" यातायात नियमों से जुड़ी प्रद्गनोत्तरी का आयोजन

इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2015-यातायात पुलिस इंदौर व्दारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015  के अन्तर्गत आज दिनांक 15 जनवरी 2015 को स्थानीय बास्केटबॉल काम्पलेक्स में आयशर मोटर्स तथा यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक अन्तरविद्यालीयन रोड़ सेफ्टी क्वीज का आयोजन किया गया। इस रोड़ सेफ्टी क्वीज में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों से यातायात नियमों से सम्बधित प्रश्नोत्तर के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी एवं ज्ञानवर्धन का प्रतियोगी परीक्षण किया गया। रोड़ सेफ्टी क्वीज में प्रतियोगिता स्थल पर यातायात पुलिस की अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवेन्द्र पाटीदार आयशर ग्रुप के सी.डी.सी.हेड मार्केटिंग श्री नंदकुमार, आयशर ग्रुप के मैनेजर आफ्टर मार्केट श्री रविन्दर शर्मा एवं तनवीर जावेदी, डीएसपी विक्रमसिंह रधुवंशी, डीएसपी अरविन्द तिवारी, डीएसपी विजयसिंह पंवार, डीएसपी आर.एन.त्रिपाठी उपस्थित थे। 
     रोड़ सेफ्टी क्वीज में चौईथराम स्कूल, एन.डी.पी.एस., क्वींस कॉलेज, सत्यसॉई विद्याविहार, एडवांस एकेडेमी, सिक्का स्कूल,दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के.डागा, स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस प्रतियोगिता में आर.आई.ग्रुप तथा एन.सी.सी. गर्ल्स एवं बॉयस सहित 300 की संखया में विधार्थी उपस्थित थे। प्रतियोगिता स्थल पर यातायात नियमों एवं रोड़ साईन से सम्बधित प्रश्नों के त्वरित एवं सही उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों में से प्रथम-सोनत कालाने व अपूर्व गिते सिक्का स्कूल, व्दितीय- आयुद्गा लाल व आईमीकर, एन.डी.पी.एस तथा तृतीय-रिदम सांघी व श्रुती गुप्ता, सत्यसांई विद्याबिहार के प्रतियोगी रहे जिन्हें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में पुरष्कृत किया जावेगा।   

               शहर के आम वाहन चालकों एवं पदयात्रियों में यातायात नियमों की जागरूकता एवं ज्ञानवर्धन के उद्‌देश्य से आज सांयकाल समय यातायात पुलिस एवं सी-21 मॉल के संयुक्त प्रयास से सी-21 मॉल में आने वाले ग्राहकों से भी रोड़ सेफ्टी क्वीज के अन्तर्गत यातायात नियमों एवं रोड़ साईन से सम्बधित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 
        यातायात डीएसपी गोविन्द सिंह रावत की टीम व्दारा यातायात पुलिस एवं इंदौर बाईकर्स ग्रुप के संयुक्त प्रयास से दो पहिया वाहनों में हेलमेट की उपयोगिताएवं हेलमेट से होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध जागरूकता उत्पन्न करने के उद्‌देश्य से एक हेलमेट रैली का आयोजन किया गया । जिसमें 50 से अधिक दोपहिया वाहन चालक हेलमेट धारण कर यातायात पार्क से प्रारम्भ होकर जीपीओ,इंदिरा प्रतिमा,अग्रसेन चौराहा,टॉवर चौराहा,पलसीकर चौराहा,कलेक्ट्रेट तिराहा,महूनाका चौराहा,राजमोहल्ला,यशवन्त रोड़ चौराहा,रामबाग,मृगनयनी चौराहा,खडखड़ियाब्रिज, दरगाह टी राजकुमार ब्रिज,जीएसआईटीएस कॉलेज के सामने से लेन्टर्न चौराहा,हाई कोर्ट तिराहा,रीगल चौराहा,मधुमिलन से व्हाईट चर्च होकर यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में समाप्त हुई ।  
 यातायात डीएसपी प्रदीप चौहान एवं उपनिरीक्षक सी.के.मिश्रा की टीम एवं नापतौल विभाग के निरीक्षक श्री एस.ए.खान,निरीक्षक श्री संजय पाटनकर तथा निरीक्षक श्री के.आर.चौधरी की संयुक्त टीम व्दारा नौलखा चौराहे पर  आटोरिक्शा वाहनों में असत्यापित/अमुद्रांकित तथा सत्यापन प्रमाण पत्र के संबंध में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें इस टीम व्दारा 80 आटोरिक्शा वाहनों की चेकिंग करने पर 10 आटोरिक्शा वाहनों को अनियमित पाये जाने पर उनके विरूध्द नापतौल विभाग से प्रकरण बनाये गये।डीएसपी आर.एन.त्रिपाठी एवं डीएसपी प्रदीपसिंह चौहान की टीम व्दारा  शा.उ.मा.वि.तिलक नगर में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों में एवं रोड़ साईन की जानकारी देने की कार्यवाही की गयी । यातायात विभाग की टीम व्दारा इन स्कूली बच्चों से यातायात नियमों पर आधारित एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम,व्दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुलिस थाना पलासिया के सौजन्य से तत्काल पुरष्कृत करने की कार्यवाही की गयी ।  राजबाड़े पर यातायात नियमों एवं बच्चों व्दारा पेटिंग की प्रदर्द्गानी का आयोजन कर आम वाहन चालकों एवं पदयात्रियों को यातायात नियमों से सम्बधित पम्पलेट्‌स एवं स्ट्रीकर्स का वितरण किया गया । 

         यातायात थाना पूर्व तथा यातायात नियन्त्रण कक्ष पश्चिम की क्रेन वाहनों में लगे पी.ए.सिस्टम के माध्यम से नगर के सभी प्रमुख मार्गो पर यातायात नियमों का एनाउन्समेंट की कार्यवाही की गयी ।




No comments:

Post a Comment