इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2015-जिला इन्दौर स्थित डीआरपी लाईन इन्दौर में दिनांक 14.01.2015 से 20.01.2015 तक चलने वाले प्रथम जिला स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी के मुखय आतिथ्य में किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान तथा समस्त पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक मोहित वरवंडकर के द्वारा किया गया।
इस खेलकूद के आयोजन के अन्तर्गत विभिन्न खेलों की स्पर्धाओ में इन्दौर जिले के अति. पुलिस अधीक्षकों की 10 टीमें भाग ले रहीं है। इस दौरान क्रिकेट, फुटबाल, व्हालीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं एथेलेटिक्स खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं का पहला उद्घाटन मैच बैंडमिंटन डबल्स का पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, अति.पुलिस अधीक्षक मनोज राय विरूद्ध रक्षितनिरीक्षक मोहित वरवंडकर एवं शैलेन्द्र मिश्रा के मध्य खेला गया, जिसमें आई.जी. विपिन माहेश्वरी की टीम विजय रही। प्रतियोंगिता में बैंडमिंटन के तीन डबल्स मैच खेले गये-पहला मुकाबला शद्गिाकान्त कनकन, दीपू यादव विरूद्ध अरविन्द तिवारी, विजय सिंह पंवार के मध्य खेला गया, जिसमें अरविंद तिवारी, विजयसिंह पंवार विजयी रहें। दूसरा मुकाबला अनिल चौहान, जितेन्द्र चौहान विरूद्ध योगेश तोमर, सुरेद्गा कुमार के मध्य खेला गया, जिसमें अनिल व जितेन्द्र विजयी रहें। तृतीय मैंच पुलिस अधीक्षक आबिद खान व अति.पु.अ. आदित्य प्रताप विरूद्ध विष्णु व किशोर के मध्य खेला गया, जिसमें विष्णु व किद्गाोर विजयी रहें।
एथेलेटिक्स मुकाबलों में-
शॉटपुट पुरूष वर्ग में कुलदीप सिंह गुर्जर-30 फीट प्रथम, जैवेन्द्र-29.8 फीट द्वितिय, बलराम-29.6 फीट तृतीय स्थान पर रहें।
शॉटपुट महिला वर्ग में उर्मिला चौहान-19.7 फीट प्रथम, डिम्पल-19.3 फीट द्वितिय, कल्पना पाठक-18.08 फीट तृतीय स्थान पर रहीं।
400 मी. दौड़ पुरूष वर्ग में प्रताप सिंह(0.583 मि.) प्रथम, राजू ठाकरे(1.046 मि.) द्वितिय, अनिल गोयल (1.050 मि.) तृतीय स्थान पर रहें।
400 मी. दौड़ महिला वर्ग में लीला इस्के(1.26 मि.) प्रथम, सवितातोमर(1.27 मि.) द्वितिय, मेघा (1.31 मि.) तृतीय स्थान पर रहीं।
लांग जम्प पुरूष वर्ग में अनिल (19.8 फीट) प्रथम, प्रतापसिंह (18.7 फीट) द्वितिय, योगेन्द्र (18.3 फीट) तृतीय स्थान पर रहें।
लांग जम्प महिला वर्ग में प्रियंका(11.9 फीट) प्रथम, विजेता(11 फीट) द्वितिय तथा निद्गाा (10.10 फीट) तृतीय स्थान पर रहीं।
आज एक क्रिकेट मैच भी अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 विरूद्ध अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 की टीम ने
No comments:
Post a Comment