Sunday, January 18, 2015

बैडमिंटन डबल्स में आर.आई. श्री मोहित वरवंडकर व शेलेन्द्र मिश्रा की जोड़ी ने शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई

इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2015- प्रथम जिला स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज चौथे दिन के खेल की शुरूआत बैडमिंटन डबल्स मुकाबले खेले गये, जिसमें आर.आई. श्री मोहित वरवंडकर व शेलेन्द्र मिश्रा की जोड़ी ने दीपक व लक्ष्मण को 21-10, 21-11 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन सिंगल्स में लक्ष्मण ने किशोर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई।
         टेबल टेनिस में पुरूष सिंगल्स में रवि ने पंकज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एएसपी श्री आदित्य प्रताप सिंह ने टीआई श्री बी.पी. वर्मा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कन्हैयालाल ने महेश साहू को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आर.आई. श्री मोहित वरवंडकर ने डीएसपी श्री अरविन्द सर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
         कबड्‌डी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पद्गिचम जोन-02 ने रक्षित केन्द्र को 40-25 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पद्गिचम जोन-01 ने पूर्व जोन-02 को 40-39 से पराजित किया। व्हालिबॉल के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व जोन-02 नेमुखयालय को 25-13, 25-15 से पराजित किया।
फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल में पद्गिचम जोन-02 ने रक्षित केन्द्र को 2-0 से पराजित किया। पद्गिचम जोन-02 के लिये आदित्यप्रताप सिंह ने दो शानदार गोल किये। फुटबॉल के दूसरे सेमीफाइनल में पूर्वी जोन-02 ने पद्गिचम जोन-01 को 3-0 से पराजित किया, जिसमें अमीन ने 02 तथा प्रदीप ने 01 गोल किया।
क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबलें में पूर्व जोन-01 ने रक्षित केन्द्र को 51 रन से पराजित किया।

No comments:

Post a Comment