Saturday, November 8, 2014

हेलमेट क्यों पहनना चाहिये है ? चालान प्रक्रिया क्या है, ई-चालान क्या होता है ?

इन्दौर-दिनांक 08 नवम्बर 2014- हेलमेट क्यों पहनना चाहियें ? इसके फायदे क्या होते है ।  कार में जो ब्लैक फिल्म होती है, वह प्रतिबंधित क्यों है ? चालान प्रक्रिया क्या है, ई-चालान क्या होते है ? फुटपाथ पर जो लोग हेलमेट बेचते है उन पर पुलिस कार्यवाही क्यों नही करती है ? इन्दौर शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग कौन सा है और आप लोग वहां कैसे यातायात व्यवस्था करते है ? कुछ ऐसे ही प्रश्नों का सामना श्री अरविन्द तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर की टीम को करना पडा जब वे पोद्‌दार इन्टरनेशन स्कूल के बच्चों से क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन के तहत उपस्थित हुये ।  उक्त कार्यक्रम में श्री अरविन्द तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं पोद्‌दार स्कूल की ओर से श्री कृष्णमुर्ति, नितीन परदेशी एवं विनोद राठौर उपस्थित थे ।   कार्यक्रम में स्कुल के 250 से अधिक बच्चे, पालकगण, स्कूल बस संचालक, बस चालक एवं अन्य स्टॉफ सम्मिलित हुये ।  इस दौरान उन्होने एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की जिज्ञासा को भी शांत किया गया ।   बच्चो ंद्वारा पूछे गये मुखय प्रश्न निम्नानुसार है :-
प्रश्न 1हेलमेट क्यों पहनना चाहियें ? इसके फायदे क्या होते है ।  
उत्तर जैसा कि सभी लोग जानते है भारत में सर्वाधिक मौते यातायात दुर्घटनाओं से होती है, जिसमें सर्वाधिक मौते वाहन चालक के सिर पर चोट लगने से होती है । वाहन चलाते समय लोगो का यह मानना है कि इसका काफी वजन होता है तो असहज होता है, जो बिल्कुल गलत है जब आप इसका उपयोग करना शुरू करेगे तो इसकी महत्ता आप स्वयं ही समझ जायेगे ।  यह उसी प्रकार है जब हम किसी को ब्लड डोनेट करके किसी की जान बचाते है उसी प्रकार मात्र हेलमेट के उपयोग से हम अपनी एवं हमारे परिवार की सहायता करते है ।  
प्रश्न 2 कार में जो ब्लैक फिल्म होती है, वह प्रतिबंधित क्यों है ? 
उत्तर कारों में ब्लैक फिल्में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली में हुई घटना के बाद पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी गई है ।  ब्लैक फिल्में लगाकर असामाजिक तत्व अपराध करते थे ।  और आप लोगो को जानकर खुशी होगी कि प्रतिबंध के बाद आम सहमति से लोगो द्वारा इस पहल की सराहना भी की गई है । 

प्रश्न 3 चालान प्रक्रिया क्या है, ई-चालान क्या होते है ? 
उत्तर शासन द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रत्येक नियमहेतु पृथक-पृथक दण्ड निर्धारित किया गया है, उसी के आधार पर पुलिस द्वारा मौके पर चालान बनाया जाता है किन्तु यदि मौके पर वाहन चालक, चालान भरने का इच्छुक नही है तो अपना कोई भी मूल दस्तावेज जमा कर कोर्ट का चालान बनवा सकता है ।  ई-चालान के तहत पुलिस, वाहन स्वामी के घर पर विभिन्न माध्यमों से चालान घर पर भेजती है, जिसका भुगतान यातायात थाने पर किया जा सकता है । 
प्रश्न 4 फुटपाथ पर जो लोग हेलमेट बेचते है उन पर पुलिस कार्यवाही क्यों नही करती है ? 
उत्तर यह पुलिस के क्षेत्राधिकार में नही आता है ।  नगर पालिका निगम एवं अन्य संबंधित विभागो द्वारा समय-समय पर ऐसे व्यवसायी के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है । 
प्रश्न 5 इन्दौर शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग कौन सा है और आप लोग वहां कैसे यातायात व्यवस्था करते है ?
उत्तर ए.बी. रोड, एमजी रोड इन्दौर शहर के व्यस्तम मार्गो में से है, जहां प्रतिदिन लाखो वाहनों का आवागमन होता है ।  उक्त मार्गो पर प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात किये जाकर सुगम यातायात संचालित किया जाता है । 
कार्यक्रम समाप्ति पर बच्चो को अच्छे प्रश्न पूछे जाने पर यातायात पुलिस की ओर से पुरूस्कृत भी कियागया । इसके उपरान्त यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा बसों का निरीक्षण किया गया ।  जहां सभी बसों में बालिकाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये कैमरे एवं विशेष महिला अधिकारी ''दीदी'' उपलब्ध पाई गई, जो एक अच्छी पहल है ।

No comments:

Post a Comment