Saturday, November 8, 2014

लूट व चेन स्नैचिंग के आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 08 नवम्बर 2014- थाना चंदननगर क्षैत्र में हो रही लूट, चेन स्नैचिंग व वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन-2 श्री आदित्य प्रतापसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर.एस. घुरैया के निर्देद्गान में टीम गठित की जिसमें थाना प्रभारी विनोद दीक्षित, आरक्षक चंद्रद्गोखर काले, आरीफ खान, अभिषेक पंवार, विरेन्द्र चौधरी तथा पंकज सावरिया की टीम बनाकर पतारसी हेतु लगाया जो कल रात दिनांक 07.11.2014 की रात्री में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चंदननगर थाना क्षैत्र एवं अन्य थाना क्षैत्रों में लूटपाट करने वाले कमल एवं देवा अपने साथियों के साथ घुम रहे है। इस सूचना पर टीम द्वारा कमल व भोला को मय बिना नंबर की हीरो होण्डा मोटरसायकल सहित पकड़ा तथा इनका साथी देवा मौके से भाग गया। पूछताछ करते बायपास पर उक्त मोटरसायकल एवं रूपयें, एक व्यक्ति से मारपीट कर लूटे थे। इसी मोटरसायकल से देवा के साथ मिलकर दिनांक 27.10.2014 को थाना चंदननगर क्षैत्र के स्कीम नं. 71 में महिला की चेन लूटी थी जो इनसे बरामद कीगई।
इसी प्रकार थाना राजेन्द्र नगर क्षैत्र में राऊ से मोटरसायकल पल्सर चोरी की थी जो बरामद की जा चुकी है। इनका थाना किद्गानगंज में अपराध क्रमांक 557/14 धारा 394 भादवि, थाना चंदननगर में अपराध क्रमांक 1128/14 धारा 392 भादवि व राजेन्द्र नगर में अपराध क्रं. 867/14 धारा 379 भादवि पंजीबद्व है जो विवेचना में है।
एक अन्य प्रकरण में दिनांक 01.11.2014 को वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर सुरेन्द्र त्रिपाठी निवासी फरीदाबाद हरियाणा के साथ फोटोग्राफी के दौरान सिरपुर तालाब पर हुयी लूट का भी पर्दाफाद्गा किया है, इसमें आकाद्गा पिता मांगीलाल निवासी अहीरखेड़ी को पकड़ा है, उससे घटना में लूटा गया सेमसंग का मोबाईल बरामद किया गया है एवं इसका साथी लालू उर्फ सोनू फरार है। आरोपी आकाद्गा के विरूद्व थाना अन्नपूर्णा में 02 लूट के प्रकरण तथा एक धारा 307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व है, इसके थाना चंदननगर पर पंजीबद्व सहित कुल 09 अपराध पंजीबद्व है। उक्त आरोपियों से अनुभाग के थानो के अन्य अपराध में पूछताछ की जा रही है, जिनसे और चोरियॉ एवं माल बरामद होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment