Thursday, October 2, 2014

इंदौर शहर के युवाओं को नशे में डुबोने वाले सफेदपोश कारोबारियों का खुलासा

इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षैत्र जिला इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि इंदौर शहर में विगत कुछ समय से घटित होने वाले गंभीर एवं जघन्य अपराधों जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार, डकैती, चोरी, चैन स्नैंचिग, चाकूबाजी आदि में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में अपराध की तह में नशीली दवाईयों का सेवन करके अपराध घटित करना प्रमुखता से पाया गया। इन नशीली दवाईयों में अपराधियों द्वारा नाईट्रावेट, अल्फाजोलम, ईक्शन, फ्रिजियम, इटिजोला, व्हाईटनर, कोरेक्स आदि का सेवन कर घटनाये घटित की गयी है। अपराधों के इन कारणों को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी, उपपुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा गंभीरता से लिया गया तथा पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षैत्र जिला इंदौर श्री आबिद खान को इस दिशा में ठोस कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक पश्चम द्वारा कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 जिला इंदौर श्री देवेन्द्र पाटीदार तथा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री शशिकांत कनकने को कार्यवाही हेतु कमान सौपी तथा एक सशक्त टीम का गठन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षैत्र जोन-1 जिला इंदौर, श्री देवेन्द्र पाटीदार तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत कनकने द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तथा अपराधों का विद्गलेषण करते पिछले कुछ समय में पालदा क्षैत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुये गोपनीय रूप से सूचनाओं का संकलन किया। इसी दिशा में शीघ्र ही सफलता प्राप्त हुई तथा मुखबिर द्वारा दिनांक 01.10.14 को दिन में अल्फाजोलम नशीली दवाईयों की सप्लाईकी सूचना थाना भंवरकुऑ क्षैत्र में आई.टी. पार्क के पास होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर इंचार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेश कपूर के नेतृत्व में सउनि राहुल काले, प्रआर. रविराज सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सिंह परमार, रणजीत सिंह द्वारा आईटी पार्क के आसपास घेराबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तीन संदेहियों को नद्गाीली दवाईयों का लेनदेन करते पकड़ा गया। जिनकी तलाद्गाी लेते इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नद्गाीली दवाईयॉ अल्फाजोलम पायी गयी, जिनसे पूछताछ करते अपने नाम केदार पिता रामेद्गवर ठाकुर (23) निवासी ग्राम उमरिया खुर्द नेमावर रोड़ इंदौर, विक्रम पिता गणेद्गा शर्मा (28) निवासी लवकुश विहार कॉलोनी सुखलिया तथा जय पिता महेन्द्र पाण्डे (29) निवासी कालानी नगर एरोड्रम इंदौर बताया। तीनों के कब्जे से ALPRACAD 0.5 mg (ALPRAZOLAM TABLET)  कंपनी ZYDUS CADILA  के कुल 45 डिब्बे जिनमें कुल 28000 गोलियॉ कीमती लगभग 70 हजार रूपयें की बरामद की गई, जिनका किसी भी प्रकार का खरीद फरोखत के संबंध में बिल, लाईसेंस(परमिट) या अन्य दस्तावेज नही पाया गया। इन तीनों आरोपियों से माल जप्त कर इनके विरूद्व थाना भंवरकुऑ परअपराध क्रं. 774/2014 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी केदार ठाकुर से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि उसने बी.फार्मा की पढ़ाई की है तथा दवा बाजार में विगत तीन चार वषों से लक्ष्मी ड्रग हाउस तथा लेखेन्द्र फार्मा एवं श्योर फार्मा पर काम सिखा तथा स्वयं का मेडिकल स्टोर खोलने की प्रक्रिया में है। केदार दवाईयों की डिलेवरी विक्रम शर्मा, कुणाल मेडिकल नेमावर रोड़ पालदा को देने आईटी पार्क चौराहे के पास आया था।
आरोपी जय पाण्डे से पूछताछ करते कक्षा आठवी तक पढ़ाई करना बताया तथा विगत वर्षो से दवाईयों का काम दवा बाजार से सीख रहा है। पूर्व में पीथमपुर स्थित एक कंपनी में सिक्युरिटी की नौकरी करना बताया। वर्तमान में दवा बाजार स्थित मैडिमोर दवाई की दुकान पर काम करता है, जो दवाईयों की डिलेवरी का काम शहर के विभिन्न मैडिकल स्टोरों पर करता है।
आरोपी विक्रम शर्मा से पूछताछ करने पर बताया कि वह कक्षा दसवी तक पढ़ा लिखा है तथा पालदा क्षैत्र में कुणाल मेडिकल का संचालन करता है किन्तु स्वयं के नाम से दुकान का लाईसेंस नही है, हरीद्गा जोद्गाी की एमव्हायएच के सामने कमलेद्गा मेडिकल के नाम सेदवाईयों की दुकान है तथा कुणाल लाईसेंसी उनकी पत्नि कमलेद्गा जोद्गाी के नाम से होना बताया। विक्रम शर्मा द्वारा मुखय रूप से पालदा क्षैत्र में दवाईयों का कारोबार अपने मेडिकल के माध्यम से करता है जो बीस रूपयें के अल्फाजोलम के दस गोलियों को 100 से 150 रूपयें में बगैर किसी डॉक्टर के पर्चे के अवैध रूप से बेचता है।
आरोपियों से पूछताछ करने पर जप्त अल्फाजोलम टेबलेट्‌स मैडिफार्मा सी एण्ड एफ लसूड़िया से तथा दवा बाजार से साजीद नामक व्यक्ति से बगैर बिल के खरीदना बताया। आरोपियों द्वारा बताया कि कई गुना लाभ कमाने के चक्कर में इन नद्गाीली दवाओं का व्यापार करते है। इंदौर शहर में मयूर मेडिकल पालदा चौराहा, गुरूकृपा मेडिकल स्टोर पालदा, अग्रवाल मेडिकल नवलखा, मेडिकल गोल चौराहा मुसाखेड़ी ओम सांई फार्मा इलाहाबाद बैंक के सामने नेमावर रोड़, रॉयल केमिस्ट केसर बाग रोड़, आईडियल मेडिकल संजय सेतु के पास, रानीपुरा में डॉ. गनी अंसारी के पास इम्तियाज का मेडिकल, उर्दू मैदान में डॉ. सईद अंसारी के पास परफेक्ट मेडिकल, तंजीम मेडिकल चंदननगर में बड़े पैमाने पर अवैध लाभ कमाने के लिये असामाजिक तत्वों से नद्गाीली दवाईयों को बगैर किसी डॉक्टर के पर्चे के दवाईयों की बिक्री की जा रही है।
आरोपियों से पूछताछ पर अल्फाजोलम के अलावा फ्रिजियम-10, नाईट्रावेट-10, ईक्द्गान-10, इटिजोला, प्रेडनिसिलोन, रेक्सकॉर्फ सिरप, कोरेक्स सिरप, टेन्सविन जैसी नद्गाीली दवाईयां जो कि सामान्य रूप से बाजार में बगैर डॉक्टर के पर्चे के प्रतिबंधित हैं का विक्रय भारी मात्रा में किया जा रहा है। इन दवाईयों का उपयोग सामान्य रूप से दिमाग संबंधी बिमारियों जैसे ANXIETY, अनिद्रा, मानसिक तनाव आदि मनोरोगों के उपचार में अल्प मात्रा एवं सीमीत समयावधि के लिये मरीजों को दी जाती हैं, किन्तु असामाजिक तत्वों द्वारा अत्याधिक मात्रा में इनका सेवन करके जघन्य अपराधिक घटनाओं को घटित किया जाता है। दवाईयों के सेवन के पश्चात्‌ व्यक्ति का स्वयं पर नियंत्रण नही रह पाता है।
पूछताछ पर आरोपियों द्वारा राहुल कटारे, फिनिद्गिाया बायोटेक कंपनी के एमआर एवं हेमन्त मिशन सर्च कंपनी का एमआर का भी बगैर बिल के इस प्रकार की दवाईयॉ उपलब्ध कराना बताया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना भंवरकुऑ के इंचाई थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेश कपूर तथा उनकी टीम की मुखय भूमिका रही है जिन्हे पुरूस्कृत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment