Thursday, October 2, 2014

दशहरा पर्व पर यातायात व्यवस्था

इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2014- दिनांक 03.10.2014 को सम्पूर्ण शहर में दद्गाहरा पर्व मनाया जाएगा जिसमें दर्शको की काफी मात्रा में भीड भाड रहती है जिसको देखते हुए पृथक से यातायात व्यवस्था लगायी गयी है। 
1. जी.पो.ओ चौराहे पर रावण दहन के दौरान यातायात व्यवस्था सूचारू रूप से चलाने हेतु सरवटे से महू-पिथमपुर जाने वाले वाहनो का डायवर्द्गान किया जाएगा। जो सरवटे श्रीमाया, गीता भवन, माई होम, नवरतन बाग, होमगार्ड कार्यालय, से कृषि कालेज होते हुए पिपलियाहाना होते हुए जा सकेगी एवं चार पहिया व तीन पहिया वाहन जो राऊ, महू की ओर जाना चाहते है, वो इसी रूट का इस्तमाल कर सकते है अथवा व्हाइट चर्च, पी. एस. सी कार्यालय से जिला जेल होकर मूसाखेडी रिंग रोड की ओर जा सकते है। इसी प्रकार महू पिथमपूर से सरवटे जाने वाली समस्त बसे नवलखा से तीन ईमली पिपलियाहाना, कृषि कालेज, व्हाईट चर्च, मधूमिलन होकर सरवटे आ सकेंगी एवं दो पहिया चार पहिया वाहन नवलखा से इंदिरा प्रतिमा फोरेस्ट टी, अग्रसेन चौराहा, छावनी चौराहा, अर्जुन प्याऊ होकर सरवटे या अन्य स्थानो पर जा सकेंगी। रावण दहन के दौरान बैंक टी, मूस्ताकअली गेट, छावनी चौराहा एवं इंदिरा प्रतिमा चौराहे से सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। 
2. दद्गाहरा मैदान पर रावण दहन के दौरान महूनाका चाणक्यपुरी एवं चाणक्यपुरी से महूनाका तथा रंजीत हनुमान से उषानगर चौराहा, मधुवन कॉलोनी से उषानगर चौराहा, गुमास्तानगर से नरेन्द्र तिवारी मार्ग जो दद्गाहरा मैदान के सामने निकलता है, के मार्गो पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार महूनाका से चाणक्यपुरी एवं चाणक्यपुरी से महूनाका की ओर आने जाने वाला यातायात महूनाका से रंजीत हनुमान रोड, फूटी कोठी, वैद्गाालीनगर, गोपुर चौराहा होते हुए चाणक्यपुरी की ओर से आ जा सकेंगे। मधुवन कॉलोनी से उषानगर की ओर आने वाला यातायात केद्गारबाग एवं नईदुनिया दरगाह टी से कलेक्ट्रेट की ओर एवं महूनाका की ओर से आ जा सकेंगे।
3. चिकमंगलूर चौराहे पर रावण दहन के दौरान डि.आर.पी दरगाह से चिकमंगलूर चौराहे तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगे जो डि.आर.पी दरगाह से लोखंडे पूल, नगर निगम चौराहा, से मृगनयनी की ओर आ जा सकेंगे। रावण दहन के दौरान चिकमंगलूर चौराहे से डि.आर.पी दरगाह तक सभी वाहन पूर्णतःप्रतिबंधित रहेंगे। 
4. इसी प्रकार आर.एन.टी मार्ग, संयोगितागंज स्कूल पर रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें काफी भीड भाड रहती हैं, जिस दौरान मधूमिलन से छावनी की ओर एवं छावनी चौराहे एवं लक्ष्मीनारायण दूध वाले गली से मधूमिलन की ओर सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। जो वाहन अग्रसेन या कलेक्टर की ओर जाना चाहते है वो पटेल प्रतिमा सेफी से जवाहर मार्ग का उपयोग कर जा सकतें है। इसी प्रकार टावर व अग्रसेन से मधूमिलन आने वाले वाहन छावनी चौराहा, अर्जुन प्याऊ, सरवटे, पटेल प्रतिमा से आ सकते है।

No comments:

Post a Comment