इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2014- आज दिनांक 01.10.2014 को पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर, श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, शहर इन्दौर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में जोन के इंदौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर जिलों में नवपदस्थ 92 उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर स्थित सभागार में आयोजित किया गया। उक्त प्रद्गिाक्षण सत्र में श्री राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुखयालय एवं श्री जे.डी. भौसले, उपपुलिस अधीक्षक मुखयालय उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र में दिनांक 08, 09 एवं 10 अक्टूबर 2014 को इंदौर में आयोजित होने वाली, ''ग्लोबल इन्वेस्ट मीट'' के संबंध में संवाद कौशल बढ़ाने, मैनर एवं एटीकेट्स बेहतर करने विषयक पर उपनिरीक्षकों को श्री कैलाश शर्मा एवं रूपिन्दर कौर के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को संवाद कौशल के साथ ही बाहर से आने वाले अतिथियों, निवेशको एवं पत्रकारों के साथ किस प्रकार की भाषा शैली, बॉडी लेंग्वेज, महिलाओं एवं वृद्वों से संवाद, व्यवहार कौशल को बढ़ाने के तरीके, टिप्स एवं गुरूमंत्र बताये गये।
No comments:
Post a Comment