Wednesday, October 1, 2014

02 वाहन चोरों से 06 मोटरसायकल बरामद



इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2014- दिनांक 30.09.14 को थाना प्रभारी आर.डी.कानवा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एमओजी लाईन में एक व्यक्ति कम कीमत में गाड़ी बेचने की बात कर रहा है। थाने की टीम सहित रवाना होकर एमओजी लाईन गली में मय बल के जाकर घेराबंदी कर आरोपी राहुल पिता कमलसिंह परमार (20) निवासी लाबरिया भैरू इंदौर को पकड़ा जिसके कब्जे से एक मोटरसायकल क्रं. एमपी-10/एमएम/3424 को चोरी की शंका में जप्त कर थाने लाकर सखती से पूछताछ करने पर उक्त गाड़ी थाना छैगॉवमाखन क्षैत्र जिला खंडवा से चोरी करना बताया। इसने अपने अन्य साथी अंकित पिता रामचंद्र चौहान निवासी बाल्दा कॉलोनी इंदौर के साथ मिलकर खुड़ैल क्षैत्र से एक मोटरसायकल नं. एमपी-09/एमक्यू/7835 चुराना बताया एवं इंदौर के विभिन्न थाना क्षैत्रों से जिसमें दवा बाजार से मोटरसायकल हीरोहोन्डा साईन नं. एमपी-09/एमव्ही/7178, आनंद अस्पताल के सामने से मोटरसायकल हीरोहोन्डा एमपी-09/एलई/7397 तथा परिहार कॉलोनी से मोटरसायकल डिस्कवर एमपी-09/एनयु/3600एवं मोटरसायकल हीरोहोन्डा सीडी डॉन नं. एमपी-09/जेएस/4620 चोरी करना बताया। पूछताछ के दौरान 02 मोटरसायकल सनावद में कबाड़ी जितेन्द्र पटेल को बेचना बताया है जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। इस्तगासा क्रं. 03/2014 एवं 04/2014 धारा 41(1)(4) 102 दंप्रसं में चोरी की शंका में कुल 06 मोटरसायकल जप्त की है। जो थाना एरोड्रम, थाना जूनी इंदौर, थाना संयोगितागंज, थाना खुड़ैल, थाना छैगॉवमाखन जिला खंडवा का चोरी गया मश्रुका होने से संबंधित थानों को सूचित किया गया है। उक्त दोनो आरोपियों से पूछताछ करते आरोपी राहुल परमार ने बताया कि मै अपनी प्रेमिकाओं को घुमाने व रिझाने एवं मौज मस्ती के लिये वाहन चोरी करता हूॅ।
उक्त कार्यवाही डीआईजी श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक आबिद खान के मार्गदशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी छत्रीपुरा आर.डी. कानवा की टीम के पीएसआई देवराज रावत, सउनि डीएन पांडेय, प्रआर फुलचंद मीणा, पुष्पसिंह, आरक्षक बालिस्टर, जयराम, दिनेश, धर्मेन्द्र तथा हेमराज द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

No comments:

Post a Comment