Wednesday, October 15, 2014

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2014-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सीएससी कम्पनी के पास इलेक्ट्रानिक कॉम्पलेक्स इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें, महेन्द्र सिंह, मनीष तथा हेमंत यादवको पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10720 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 01.15 बजे, शंकरजी का मंदिर लुनियापुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अज्जू, नरेन्द्र, फरीद, सचिन, शेख नासिर, प्रेम, दीपक, छगन, अद्गाोक, मनीष तथा रविन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5590 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 18.00 बजे, अंजनी नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बड़ी भमौरी अंजनी नगर निवासी-अनिल पिता सुनिल वाघ तथा बाणगंगा निवासी-अरविंद पिता पूरनसिंह कुद्गावाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 370 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 18.30 बजे, शक्ति मंदिर नाका एमपीईबी कार्यालय के पीछे गौतमपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम बछोड़ा में रहने वाले यद्गावंत पिता गजराज सिंह तथा बंद्गाी पिता दरियाब सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment