Wednesday, October 15, 2014

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज इंदौर से  डिस्कवर बाईक क्रं एमपी-09 क्यूसी-5698 से अवैध शराब ले जाते मिलें, अजय बाग कालोनी निवासी-गौरव पिता अजय अग्रवाल तथा आजाद नगर निवासी-विक्की पिता अलबर्ट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7200 रूपयें कीमत की 144 क्वाटर अवैध शराब  मय वाहन के जप्त की गयी।
         पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को ग्राम झलारिया एवं ग्राम बेगमखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें ग्राम झलारिया निवासी-सूरज उर्फ सुरेद्गा पिता हरिसिंह तथा ग्राम बेगमखेड़ी निवासी-अनिल पिता प्रहलाद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 79 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 17.00 बजे, खान नदी पुलिया के पास सांवेर से अवैध शराब ले जाते मिलेंग्राम कायस्थखेड़ी निवासी इन्दर सिंह पिता नानूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 925 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 18.00 बजे, थाना क्षेन्तार्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें मनोज पिता द्गिावनारायण कुमावत, संजय पिता तेजराम तथा तखेसिंह पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 18.15 बजे, ग्राम बगोदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वाले बाताराम पिता औकार बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 17.30 बजे, ग्राम पालिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वाले रमेद्गा पिता लालजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 16.00 बजे, ग्राम सोनारिया कुआं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वालेमदन पिता बापूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment