Sunday, October 5, 2014

एमओजी लाईन में हुयी दोनो बड़ी चोरियों का खुलासा 05 महिलाये गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2014- पुलिस अधीक्षक पशचम क्षैत्र जिला इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि थाना छत्रीपुरा क्षेत्र में एमओजी लाईन में हो रही चोरी नकबजनी को लेकर रहवासी काफी परेशlन थे तथा पुलिस द्वारा लगातार गस्त करने के बावजूद चोरियॉ नही रूक रही थी। दिनांक 30/09/14 को भी दिन में कमलेश निवासी एमओजी लाईन के घर में कुछ महिलाये घर के दरवाजे का पटिया तोड़कर घर में घुस कर चोरी करते हुये एक महिला को घर के अंदर तथा शेष को कॉलोनी से कुछ लोगो की मदद से पकड़ा गया जिनसे काफी पूछताछ के बावजूद भी चोरी करने से इंकार करती रही तथा कहती रही कि मै तो मांगने आई थी, आवाज लगा रही थी जिन्हे बाद पूछताछ छोड़ा गया। इनके पीछे मुखबिर लगाये जाकर सभी महिलाओं की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गयी, जिनके बारे में मुखबिर द्वारा बताया गया कि ये सभी पारदी महिलाओं द्वारा इस प्रकार की घटनायें घटित की जाती है तथा एमओजी लाईन में हुई बड़ी चोरियों में भी इन्ही पारदी महिलाओं का हाथ है। इस पर मुखबिर की सूचना को आधारमानकर आज पुनः व्यास नगर में दबिश देकर उक्त महिलाओं जिनके नाम कीर्ती पारदी, प्रेमाबाई पारदी, बुलबुल पारदी, जयद्गाी पारदी तथा मीनाक्षी को पकड़ा जाकर इनसे महिला आरक्षको की मदद से पूछताछ की गयी जिन्होने पूछताछ करने पर पहले अपराध करने से मना करती रही तथा खाना मांगने का बहाना करती रही किन्तु बाद में इनके द्वारा अपराध स्वीकार किया जाकर दिनांक 30/09/14 को फरियादी कमलेद्गा सिंह के यहॉ से तथा दिनांक 17/09/14 को फरियादी विजय सिंह निवासी एमओजी लाईन के यहॉ पर चोरी गये सोने चांदी के जेवरात पायल, मंगलसूत्र, बिछिया, कमर बंद हाथ की चूड़िया आदि चोरी करना स्वीकार किया जो उनके घर से जमीन में गाड़कर रखा था, जिसे जप्त किया गया जो कुल सामान 10 तोला सोना एवं डेढ़ किलो चांदी के जेवरात आदि कुल कीमती 400000 रूपयें का जप्त किया गया तथा इनसे जिले के अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पर पता चला कि उक्त महिलाये भीख मांगने के नाम से कॉलोनियों में रैकी करती थी और सूने मकानों में मौका पाकर ताला अथवा तोड़कर घरो में घुस कर चोरिया करती थी तथा आपस में हिस्सा बाट कर लेती थी। 
   उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक पशचम श्री आबिद खान के मार्गदशर्द्न में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार तथा नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्रीमति वंदना चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी छत्रीपुरा आर.डी. कानवा एवं इनकी टीम द्वारा की गयी जिसमें उपनिरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, सउनि डी.एन. पान्डेय, बी.एस. कुद्गावाह, आरक्षक बलराम चौहान, दिनेश चंद्रवंश, महिला आरक्षक सोनाली तथा सरला कौर का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment