Tuesday, August 26, 2014

आनन्द हांस्पिटल में हुए गोली कांड का फरार आरोपी मनोज नाइट्रा क्राईम बांॅच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने इंदौर शहर में दिनांक 18.08.14 को आनंद हांॅस्पिटल थाना जूनी इंदौर में रात्री में हुई सनसनी खेज गोली चलाने की घटना में फरार आरोपी मनोज पिता गणेश राम शर्मा उर्फ मनोज नाइट्रा नि. जबरन कांॅलोनी जूनी इंदौर को पकडने के लिए क्राईम ब्रांच के अति पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर क्राईम ब्रांच के उनि. भूपेन्द्र आर्मो की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की फरार आरोपी मनोज नाइट्रा रीजनल पार्क के आस-पास खडा है इस पर से जूनी इंदौर पुलिस व क्राईम की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उसे घेराबंदी कर पकडा जिससे उसके कब्जे से एक पिस्टल भी मिली। फरार आरोपी मनोज नाइट्रा के विरूद्व इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध वसूली के लगभग 28 प्रकरण पंजीबद्व है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना जूनी इंदौर पुलिस के सुपुर्द कियागया। 
         इस कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के उनि. भूपेन्द्र आर्मो, आर. सुरेश मिश्रा, रितेश चौहान व सुनील बिसेन की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment