इन्दौर -दिनांक 23 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा नये शिक्षण सत्र के दौरान दिनांक 19.06.14 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले स्कूली वाहन एवं वाहन चालक स्कूली बच्चों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस सभी पालकों से अनुरोध करती है कि अपने बच्चो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे आटो रिक्शा, सिटी वैन, टाटा मैजिक वाहन जिसमें क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाया जा रहा हों या चालक के पास लायसेन्स न हों ऐसे वाहनो पर अपने बच्चों को न भेजें, इनकी सुरक्षा का दायित्व हम सबका है। यातायात विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को लाने-लेजाने वाले वाहनों के संबंध में सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.14 से 21.06.14 तक स्कूली वाहनो की चैकिंग की गई जिसमें 43 आटो रिक्शा, 72 स्कूल वैन, 02 स्कूल मैजिक पर कार्यवाही की गई, ऐसे 19 स्कूली बच्चे जो बिनालायसेंस वाहन चलाते पाये गये जिनके विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई। कुल 40 स्कूली वाहन व 4 बच्चों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस उपरोक्त अभियान लगातार जारी रखेगी।
No comments:
Post a Comment