Friday, June 6, 2014

सियागंज व्यापारी की दुकान में लूट कर, हत्या करने वाले आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 06 जून 2014- दिनांक 05.06.14 को रात्री लगभग 09.30 बजे सियागंज स्थित मानक इंजीनीयरिंग नामक दुकान में घुसकर लूट एवं हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों में से दो को कोतवाली पुलिस द्वारा रिकार्ड समय में हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम शाहरूख उर्फ कटी एवं शहनवाज उर्फ सोनू है, जो साउथ तोड़ा के निवासी है। शेष आरोपी शोएब फरार है, जिसकी तलाश में तीन पुलिस पार्टिया सघन छापामार कर रही है। गौरतलब है कि कल रात्री सियागंज स्थित हार्डवेयर बाजार में अज्ञात आरोपियों द्वारा जाकिर हुसैन की दुकान पर अपराध की नियत से घुसे थे। जहॉ उनके द्वारा दुकान से रूप्ये लूटने की गरज से जाकिर हुसैन उम्र 60 साल एवं मुर्तजा हुसैन उम्र 29 साल पर चाकू मारकर जानलेवा हमला किया गया था। जाकिर हुसैन की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हो गयी  जबकि मुर्तजा गंभीर रूप से जखमी होकर ईलाजरत है। घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी.त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, एवं थाना प्रभारी श्रीमती मंजू यादव मौके पर पहुॅचे और घटना के संबंध में मौके पर उपस्थित व्यक्तियों से जानकारी ली गयी, बाद में निजी अस्पताल में ईलाजरत मुर्तजा से भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा हालचाल जानकर घटना का ब्यौरा लिया गया। घटना स्थल के आसपास सीसी टीव्ही कैमरा तथा आसपास उपस्थित लोगों से कोई महत्वपूर्ण सुराग न मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा अपना खुफिया तंत्र सक्रिय किया। इस हेतु सादे कपड़ों में चार टीमें बनाकर विशेष रणनीति तैयार कर विभिन्न स्थानों पर दबिश हेतु रवाना किया गया।  पुलिस द्वारा संदेहियों से पूछताछ के दौरान एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना की पुष्टि के लिये शाहरूख एवं शाहनवाज को पकड़ कर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान पहले तो इनके द्वारा पुलिस को सहयोग नही किया गया तथा अकड़ दिखाते रहे, परंतु पूछताछ में पुलिस की व्यवसायिक दक्षता के आगे अपराधी शाहरूख एवं शाहनवाज के तेवर ठंडे पड़ गये। उक्त दोनों अपराधियों द्वारा अपने सहयोगी शोएब के साथ वारदात करना कबूल करने से आरोपी शाहरूख उर्फ कटी तथा शाहनवाज उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया जाकर अपराध से संबंधित साक्ष्यों के संकलन की कार्यवाही जारी है।

No comments:

Post a Comment