Friday, June 6, 2014

नकबजनी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर, नगदी 52 हजार रूपयें बरामद

इन्दौर -दिनांक 06 जून 2014- थाना खुड़ैल पर कालिंदी मिड टाउन निवासी नवनीत मसीह ने रिपोर्ट किया था कि वह परिवार सहित दिनांक 17/05/14 से दिनांक 29/05/14 तक छुट्‌टी मनाने दिल्ली गया था, इसी दौरान कोई अज्ञात बदमाश उसके घर की छत पर बने बाथरूम का दरवाजा व सरिये तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी 02 लाख 50 हजार रूपयें चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर थाना खुड़ैल पर अपराध क्रं. 229/14 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्व कर उक्त अपराध की पतारसी में प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक वंदना चौहान के निर्देशन में एक टीम को लगाया गया। विवेचना के दौरान कालिंदी मिड टाउन कंसलटेंसी के ऑफिस में कार्य करने वालो से पूछताछ की गयी तथा निगाह रखी गयी जिसमें एक लड़का संदिग्ध लगा उससे सखती से पूछताछ करने पर उसने अपने दो साथियों के साथ उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी अजय उर्फ छोटू पिता शिवलाल मालवीय (18) निवासी शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी इंदौर एवं एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर इनसे कुल नगदी 52 हजार 695 रूपयें, 02 मोबाईल,चांदी के 02 ब्रेसलेट, सोने के 02 कंगन, 02 बैग व कपड़े बरामद किये गये। आरोपी का एक अन्य साथी अभी फरार है। फरार आरोपी के गिरफ्तार होने पर अन्य वारदातों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। वारदात का खुलासा करने में प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक वंदना चौहान, सउनि एस.एस.सोलंकी, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्रआर. हेमसिंह सिसोदिया, प्रआर. मोहनलाल डाबर, आरक्षक सतीश नागर, आरक्षक संदीप रघुवंशी, वाहन चालक आरक्षक निलेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment