Wednesday, June 25, 2014

क्राइम ब्रांच ने 15000 के इनामी कुखयात और जेल से फरार आरोपी गोपाल जोद्गाी व उसके अन्य साथी मनोज उर्फ लाला को मय हथियार के गिरफतार किया

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2014- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम दिलिप सोनी ने बताया कि बड़वानी एवं खरगोन जिले का कुखयात व जेल से फरार आरोपी को, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा के मार्गदर्द्गान में इन्दौर क्राइम ब्रांच एवं बड़वानीपुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
           श्री दिलिप सोनी ने बताया कि सेंधवा के अपराध क्रमांक 201/08 धारा 302 ,307 147,148 ,149 भादवि का चर्चित हत्याकांड में हत्या एवं  बलबा का कुखयात आरोपी गोपाल पिता कैलाद्गा जोद्गाी निवासी सेंधवा जिला बड़वानी कसरावद जेल में निरुद्व था। जो कसरावद जेल से फरार हो गया था जिस पर थाना कसरावद जिला खरगोन में अपराध क्र 123/14 धारा 224,225 ,120 बी भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया था उक्त आरोपी जेल से फरार होने के बाद 3 महीने तक देद्गा के कई राज्यों में भ्रमण करता रहा। इसके जेल से भागने से सेंधवा क्षेत्र में भय का माहोैल बन गया था, जिसको पकडने के भरसक प्रयास किये गए लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका। इस पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा 15000 हजार रु का इनाम घेषित किया गया था। खरगोन एवं बड़बानी पुलिस के साथ साथ पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) के मार्गदर्द्गान में इन्दौर क्राइम ब्रांच की टीम व बडबानी पुलिस की टीम गठित की गई दोनो टीमो को आरोपी को पकड़ने हेतु निदेद्गर्िात किया गया। दिनांक24/06/2014 को क्राइम ब्रांच के अति पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को सूचना प्राप्त हुई जिनके निर्देद्गान में क्राइम ब्रांच से एक टीम गठित की गई जिसमें सउनि नाथूराम दुबे सउनि विजेन्द्र जाट सउनि रोहित डेबिड, सउनि ओमप्रकाद्गा तिवारी, आर रणबीर, आर धमेंन्द्र शर्मा, आर हृदेद्गा शर्मा, आर नवीन, आर संदीप, आर गोबिन्द पाण्डे व जिला बड़बानी की सयुक्त टीम को लगाया गया। आरोपी की तलाद्गा में सूचना के आधार पर थाना बिजय नगर क्षेत्र में वारदात की नियत से घूमते हुए सदिग्ध दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ की गई तो अपने वास्तविक नाम ना बताकर दूसरे नाम व पता बताए, द्गांका होने पर दोनो की पृथक-पृथक तलाद्गाी ली गई तो एक व्यक्ति के पास फर्जी परिचय पत्र पाया गया तथा कमर में छुपाकर पिस्टल लौडेड रखे था खोलकर कर देखा गया जिसमें चार जिंदा कारतूस भरे थे, उक्त व्यक्ति से सखती से पूछताछ की गई तो अपना नाम गोपाल पिता कैलाद्गा जोद्गाी निवासी सेंधवा जिला बड़बानी बताया तथा दूसरे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो अपना नाम मनोज बताया, जिसकी तलाद्गाी ली गई जिसके कमर में एक कटटा लोडेड मय जिंदा कारतूस 3 पाये गए। पकड़े गए दोनो आरोपी गण कोथाना विजयनगर में बड़वानी टीम के  प्र आर 93 सखावत अली द्वारा कायमी करायी गई।

No comments:

Post a Comment