Thursday, May 22, 2014

शिव मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014- विगत दिनों थाना एरोड्रम क्षैत्र में मंदिर में चोरी करने की हुई दो तीन घटनाओं के कारण भगवान के प्रति आस्थावान लोगों में रोष व्याप्त हो रहा था, ऐसे ही एक घटना दिनांक 19.05.14 को शिवमंदिर कालानी नगर बगीचा में घटित हुयी। अज्ञात आरोपी द्वारा भगवान शिव के मंदिर में घुसकर पीतल की जलाधारी कीमत 10 हजार रूपयें की तोड़कर निकाली गयी साथ ही पीतल के नाग, तांबे का लोटा, पीतल की घंटिया व अन्य सामग्री  कीमती करीबन 25 हजार रूपयें की चुराई गयी थी। घटना की रिपोर्ट पर फरियादी सोनू पिता दौलतराम साधवानी निवासी 103 धर्मराज कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम जिला इंदौर में अपराध क्रं. 401/14 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्व किया गया। पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र श्री आबिद खान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक श्री विनय प्रकाश पॉल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक तिवारी व उनकी टीम के प्रआर. भगवान सिंह तथा आरक्षक शिवकुमार द्वारा सूने मकानों में चोरी करने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही थी, इसी दरम्यान एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में सामान ले जाते हुये मिला। पुलिस दल द्वारा उसे रोककर पूछताछ की गयी व बोरी में रखे सामान को चेक किया गया तो पीतल के शिव जी के नाग, जलहरी व मंदिर में लगाये जाने वाली घंटी आदि मिली, जिनके बारे में आरोपी ने कोई पुखता जानकारी नही दी। पकड़े गये आरोपी सिद्वू उर्फ सिद्वार्थ पिता अंबाराम नाथ (40) निवासी 482 नंदननगर गंगाबगीची थाना चंदननगर क्षैत्र इंदौर से पूछताछ की गयी तो उसने दिनांक 19.05.14 को शिवमंदिर कालानी नगर में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, इससे अन्य मंदिर की चोरियों के बारे में पता चलने की प्रबल संभावना है। 

No comments:

Post a Comment