इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014- दिनांक 17.03.14 को ढुलेण्डी का त्योहार था इसी दिन केवल मकवाना ने अपने साथी लखन व अन्य दो के साथ मिलकर श्रीमती सरोज पति तूफान सिंह (45) निवासी गोमटगिरी पॉवर हाउस के पास इंदौर की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। प्रकरण का आरोपी लखन घटना दिनांक से ही फरार हो गया था, इसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे, कई जगह टीम भेजकर तलाश करायी गयी थी किन्तु आरोपी लगातार पुलिस गिरफ्त से बाहररहा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिये उसके परिवार के सदस्यों के फोन नंबर को भी आब्जर्वेशन में रखा गया था और आरोपी पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। आज दिनांक 22.05.14 को आरोपी लखन के बारे में जानकारी मिली थी कि लखन अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिये आ रहा है, इस पर सादे कपड़ों में पुलिस बल लगाया गया, पुखता जानकारी के अनुसार आरोपी गोमटगिरी के पास आज सुबह आया, उसी समय टीम के उपनिरीक्षक सीडी गुर्जर व आरक्षक राकेश सिंह तथा अन्य के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी लखन को पकड़कर थाने लाया गया, उससे पूछताछ की गयी तो उसने श्रीमती सरोज निवासी गोमटगिरी की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने जिस तलवार का उपयोग घटना में किया था, उसकी जप्ती के लिये आरोपी के बताये अनुसार स्थान से तलवार की जप्ती की गयी तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार मुखय धार्मिक त्योहार के दिन हत्या करने वाले इस फरार आरोपी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पॉल केमार्गदर्शन में, थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक तिवारी व उनकी टीम के उनि सीडी गुर्जर, आरक्षक राकेश सिंह, गणपत की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आबिद खान द्वारा पूरी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment