Friday, February 28, 2014

एनडीपीएस एक्ट में 05 आरोपियों को सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2014 - माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 11/09 आरोपी सलीम खान व अन्य के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. सलीम खान पिता मोहम्मद खान (54) निवासी जावरा फाटक, रहमत नगर, रतलाम को 8/21(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 06 माह के सश्रम कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। इसी प्रकार प्रकरण के अन्य आरोपी 2. सलीम उर्फ मंसूरी पिता शरीफ मंसूरी (32) निवासी आम वाला रोड़ चंदननगर इंदौर 3. जफर  पिता जुम्मन खॉ (26) निवासी डायमंड पैलेस गीता नगर, चंदननगर इंदौर को धारा 8/21(ए) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपियों को 04 माह के सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिन के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। इसी प्रकार प्रकरण के अन्य आरोपी 4. माजिदपिता राजिक अंसारी (19) निवासी गली नं. 12 चंदननगर इंदौर तथा 5. कैलाश पिता देवीलाल जाधव (40) निवासी रामानंद नगर, चंदननगर इंदौर को धारा 8/21(ए) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपियों को 02 माह 15 दिन के सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिन के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 10.04.09 को तत्कालिन पीएसआई शशिकांत चौरसिया को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आजादनगर पुरानी जेल के पास इंदौर में 05 लोग अवैध स्मैक (हेरोईन) का लेन-देन करने के लिये इकट्‌ठे होने वाले है।  सूचना पर मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी ली गयी तो उक्त पॉचों संदेहियों के कब्जे से क्रीम/ब्राउन कलर का बारीक पिसा हुआ पावडर मिला, उक्त पावडर हेरोईन होना पाया गया। सभी से मिले पावडर में से पृथक-पृथक सेम्पल निकाले गये, सेम्पल पंचनामा बनाया गया तथा शेष हेरोईन पोलीथीन में रखकर पृथक-पृथक लिफाफे में रखकर जप्त की गयी। आरोपियों को 8 सहपठित धारा 21 एनडीपीएसएक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2014 को 13.45 बजे 79 रविदासपुरा निवासी राजेश उर्फ आरके पिता रघुनाथ लुनिया (37) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी राजेश उर्फ आरके लुनिया एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी राजेश उर्फ आरके लुनिया (37) निवासी 79 रविदासपुरा को 27 फरवरी 2014 को लुनियापुरा महूं से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना महूं द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमनेवाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 12 गिरफ्तारी, 156 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 28 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 फरवरी 2014 को 05 स्थायी, 12 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2014- पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनीष सेंटर के सामने स्कीम नं. 71 गुमास्ता नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, द्रविड़ नगर छत्रीपुरा निवासी-संजय पिता गब्बू वारिया (23) एवं गोकुल अपार्टमेन्ट इन्दौर निवासी-अंशुल पिता मुकेश गुप्ता (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2014 को 11.50 बजे,रेतमण्डी चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बुद्धनगर झोपड़पट्‌टी इन्दौर निवासी विजय पिता लोटन भगोरिया (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद का चौराहा एवं विश्रान्ति चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, स्नेहलतागंज इन्दौर निवासी-विनोद पिता बसंतराव मराठा (32) एवं  हजारीबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी-रितेश उर्फ भूरा पिता रामनायण मीणा (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, February 27, 2014

आरक्षक संदीप सिंह की हत्या के 07 आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2014- उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 25/02/14 के रात्री लगभग 11.00 बजे कंट्रोल रूम इंदौर से थाना कनाड़िया पर वायरलेस के जरिये सूचना प्राप्त हुयी कि वृदांवन गार्डन के पास एक्सीडेंट हो गया है। वायरलेस से सूचना प्राप्त होने पर कनाड़िया थाने के द्वारा कनाड़िया बाज आरक्षक वीरेन्द्र सिंह एवं आरक्षक विकास को वृन्दावन गार्डन एक्सीडेंट की घटना स्थल पहुॅचने को बताया गया, तो दोनो बाज आरक्षक वृदांवन गार्डन पहुॅचे। वहॉ पर संपर्क किया तथा कॉलर का मोबाईल नंबर देने का बोला तब कंट्रोल रूम द्वारा बाज आरक्षकों को कॉलर का मोबाईल नंबर दिया गया तब बाज आरक्षकों ने कॉलर को संपर्क किया जो बायपास रोड़ पर भंडारी गार्डन के पास आधा किलोमीटर की दूरी पर एक्सीडेंट होना बताया तब दोनों बाज आरक्षक बायपास रोड़ के लिये जा रहे थे तभी आरक्षक संदीप सिंह सादे कपड़ो में मिला जो बाज आरक्षकों के साथ हो लिया तीनो आरक्षक मौके पर बायपास रोड़ हनुमान मंदिर के पास पहुॅचे जहॉ पर टाटा 709 नं. एमपी-09/जीएफ/4676 के चालक एवंक्लीनर ने ट्रक नं. एमपी-09/एचएफ/9622 को रोककर उसकी चाबी निकाल ली तथा पत्थर मारकर ड्रायवर साईड का कॉच फोड़ दिया। 
                ट्रक नं. एमपी-09/एचएफ/9622 के चालक परवेज खान ने बाज आरक्षक को बताया कि टाटा 709-4676 के चालक ने पीछे से ट्रक को टक्कर मारी है। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिये टाटा 709 के आक्रोशित चालक विनोद चौहान को सादे कपड़े वाले आरक्षक संदीप ने हल्का बल प्रयोग कर कंट्रोल करना चाहा तो चालक विनोद बेहोशी का बहाना बनाकर गिर गया। इस पर आरक्षक विजेन्द्र एवं आरक्षक विकास ने विनोद चौहान को रोड़ से अलग किया उसी बीच विनोद के साथी क्लीनर गोलू उर्फ मनमोहन सिंह ने अपने मालिक महावीर सिंह को फोन लगाकर बुलाया तो महावीर सिंह दूसरी 407 नं. एमपी-07/केडी/1915 से अपने लड़के रवीन्द्रसिंह और नरेन्द्रसिंह और जमाई देवेन्द्र सिंह एवं मोटरसाईकिल से दूसरे साथी सज्जन सिंह उर्फ गोलू, कुलदीप सिंह उर्फ कालू को निरंजनपुर इंदौर से लेकर घटना स्थल बायपास रोड़ पर पहुॅचा जहॉ क्लीनर गोलू ने महावीरसिंह को सादे कपड़ो में मौजूद संदीप सिंह की तरफ ईशारा कर बताया कि इसने विनोद को मारा है। इस पर बाज आरक्षक विजेन्द्रऔर आरक्षक विकास ने संदीप को बोला कि तू सादे कपड़ो में है। यहॉ से घर चला जा उसी बीच थाना कनाड़िया से मोबाईल गाड़ी भी मौके पर पहुॅच गयी, उक्त मोबाईल से दोनो बाज आरक्षकों ने घायल ड्रायवर विनोद चौहान को उसकी सुविधानुसार आस्था हॉस्पिटल ईलाज वास्ते ले गये। मामुली चोट होने से विनोद चौहान अपने घर चला गया और दोनो बाज आरक्षक और मोबाईल वापस थाना आ गयी। 
                 इधर मौके पर सादे कपड़ो में आरक्षक संदीप को अकेला पाकर महावीरसिंह और उसके साथियों ने घेरकर टामी सरिया एवं लठ्‌ठ से घातक चोट पहुॅचाकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को रोड़ किनारे नाली में फेंककर भाग गये तथा आरक्षक संदीप का मोबाईल भी साथ ले गये। अपराधियों ने घटना में प्रयुक्त तीनों वाहन 409, 407 एवं मोटर साईकिल निरंजनपुर में अलग-अलग जगह छुपा दिया, ईधर दोनो बाज आरक्षक आस्था अस्पताल से वापस आकर अपने ड्‌यूटी कार्य में लग गये। बाज आरक्षकों ने सोचा कि आरक्षक संदीप घर चला गया होगा। पुलिस ने रात्रि में ही ट्रक ड्राईवर परवेज खान की रिपोर्ट से टाटा 709 नं. एमपी-09/4676 के चालक एवं उसके क्लीनर के विरूद्वएक्सीडेंट एवं मारपीट का अपराध क्रं. 110/14 धारा 279,323,427,34 भादवि का दर्ज किया। किन्तु सुबह होने पर इस जघन्य हत्या का पता तब चला जब बिचौली बाज के आरक्षक विनोद यादव को किसी व्यक्ति ने रोड़ किनारे नाली में लाश पड़ी होने की सूचना दी। बाज आरक्षक विनोद यादव एवं योगेश ने जाकर तस्दीक किया तो वह लाश आरक्षक संदीप की थी। सूचना प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व अपराध क्रं. 111/14 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 
                मौके पर तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुॅचे तथा इस जघन्य हत्या को पते में लाने के लिये अलग-अलग पुलिस टीम गठित की जाकर सक्रिय की गयी। पुलिस द्वारा छः घण्टों की सघन मशक्कत के बाद हत्या के आरोपी महावीरसिंग पिता करणसिंह उम्र 48 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जिसने अपराध को स्वीकार करते हुये अपने स्वयं के अलावा जमाई देवेन्द्रसिंह, लड़के नरेन्द्रसिंग, रवीन्द्रसिंग एवं साथी सज्जनसिंग उर्फ गोलू, मनमोहनसिंग उर्फ गोलू, कुलदीपसिंग उर्फ कालू एवं विनोद के द्वारा हत्या करना एवं लाश को नाली में छुपाना स्वीकार किया गया। हत्या के उपरोक्त आरोपियों में से महावीरसिंग उम्र 48 साल,देवेन्द्रसिंग उम्र 35 साल, सज्जनसिंग उर्फ गोलू उम्र 25 साल, मनमोहनसिंग उर्फ गोलू उम्र 20 साल, विनोद चौहान उम्र 20 साल, रवीन्द्रसिंग उम्र 20 साल, कुलदीपसिंग उर्फ कालू उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर उनके पास से टामी, सरीया, लठ्‌ठ एवं घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा 407 नं. एमपी-09/केडी/1915 एवं 01 मोटरसाईकिल तथा मृतक संदीप का नोकिया कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी नरेन्द्रसिंग फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। 

नकबजन गिरोह गिरफ्तार, सोने चांदी के आभूषण तथा नगदी बरामद

इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2014- थाना क्षैत्र में चोरी की वारदातों में पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन व थाना प्रभारी एस.के.दास को निर्देशित किया गया था, जो नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के द्वारा थाना प्रभारी एस.के.दास, प्रआर. देवेन्द्र सिंह, आरक्षक शेलेन्द्र, अनिल तथा गोविन्द की एक टीम माल व मुलजिम की पतारसी हेतु बनायी गयी, जो उक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर संदिग्ध 1. जितेन्द्र पिता रामचरण ठाकुर (22) निवासी 109/5 गणेश नगर, 2. सचिन डोडिया उर्फ पप्पू पितास्व. भैरूलाल डोडिया जाति खारीवाल (23) निवासी 25 इन्दिरा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर हाल 43 आदिनाथ नगर न्यू गौरी नगर इंदौर, 3. विनोद पिता बसंतराव मराठा (43) 80/1 जेल रोड़ इंदौर, 4. रितेश उर्फ भूरा पिता रामनारायण मीणा (33) निवासी 8 हजारी बाग कॉलोनी खजराना इंदौर को पकड़ा व बारिकी से पूछताछ की गयी जो उपरोक्त आरोपियों द्वारा थाना क्षैत्र में घरो में व मंदिर में नकबजनी कर चोरी करना कबूल किया जो उक्त आरोपियों की निशादेही पर अपराध क्रं. 394/13 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रं. 455/13 धारा 457,380 भादवि तथा अपराध क्रं. 565/13 धारा 457,380 भादवि में चोरी गये सोने के टॉप्स, चांदी की पायजेब, 04 जोड़ चांदी के कड़े, चांदी की चैन, 01 चांदी की पायजेब छोटी, विशेश्वर महादेव मेंदिर जनता क्वाटर से चोरी गयी दान पेटी व नगदी बरामद किये गये। रितेश उर्फ भूरा तथा विनोद मराठा पुराने शातिर नकबजन है, जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 

अवैध प्रेम संबंधो में किये अंधेकत्ल का पर्दाफाश


इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2014- उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि घटना दिनांक 20/02/14को दिन में 10.20 बजे बिजेन्द्र पिता रामपाल द्विवेदी (40) सुरक्षा गार्ड बी.सी.एम. पार्क पिपलिया कुम्हार ने थाने पर सूचना दिया कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र 30 साल की लाश बी.सी.एम.पार्क के पीछे गोयल रिसोर्ट के मैदान में पड़ी है, उसके सिर में चोट होकर खून निकला पड़ा है। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की गयी। जांच से अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात पुरूष जिसकी बाद में शिनाखती सीताराम पिता बावराजी गवाने निवासी झोपाली सेंधवा के रूप में हुयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में पत्थर मारकर हत्या करना पाया जाने से अपराध क्रं. 178/14 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
     प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्वी क्षैत्र) इंदौर के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी क्षैत्र इंदौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर इंदौर के मार्गदर्शन में अंधेकत्ल की सुरागरसी एवं विवेचना हेतु पुलिस टीम तत्कालिन थाना प्रभारी बसंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उनि वाय.एस. कुशवाह, उनि रमेश चौहान, आरक्षक संतोष, मुकेश द्वारा सुरागरसी कर उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश किया। आरोपी रामदास पिता सुरेन्द्र निहाल (मानकर) निवासी बकराड़ा थाना जावर जिलाखंडवा हाल मेहपल बुड़ मल्टी पिपलिया कुम्हार, द्वारा मृतक की पत्नी से अवैध प्रेम संबंधो के कारण उसके पति को रास्ते से हटाने के उद्‌देश्य से हत्या किया जाना पाया जाने से नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह द्वारा आरोपी रामदास को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया।

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 स्थायी, 78 गिरफ्तारी, 238 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 27 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 फरवरी 2014 को 13 स्थायी, 78 गिरफ्तारी व 238 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारीकिये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2014-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2014 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदननगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले अशरफ, सईद तथा इस्तेखार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2014 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ नाका चौराहा से अवैध शराब ले जाते मिले सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी जीतू उर्फ सोनू पिता राकेश यादव (19) तथा अशोक नगर निवासी मोहन उर्फ शिवम पिता श्याम ठाकुर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 100 क्वाटर देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2014 को संयोगितागंज थाना क्षैत्रांतर्गत सेअवैध शराब ले जाते मिले शुक्ला नगर निवासी सुनील पिता गजानंद सेलवाने (19) तथा शुक्लानगर निवासी शंकर पिता राजाराम (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 50 क्वाटर देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, February 26, 2014

राजबाडा को नो-पार्किग जोन क्यों नही बनाया जाता है? बच्चों की जिज्ञासा एवं पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन के उत्तर





इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2014- यातायात नियम सभी के लिये समान है तो महिलाओं एवं लडकियों को पुलिस क्यों छोड देती है ? रविवार को पुलिस सक्रिय कम क्यों रहती है ? पुलिस के पास कितने कर्मचारी है ? अन्य संस्थाओं के साथ कुछ अवसरों को छोडकर समन्वय क्यों नही होता ? 100 नम्बर डॉयल करने के पर पुलिस कितनी देर में मदद करती है ?  कुछ इसी तरह के रोचक एवं गंभीर प्रश्न छात्राओं द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी से किये गये ।  
दिनांक 26.02.2014 को बीएम कॉलेज में बच्चों से संवाद करने जब पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन श्री विपिन माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अरविन्द तिवारी, श्री गोविन्द रावत, श्री विजय सिंह पंवार के साथ 400 छात्राओं से सम्मुख हुये ।  
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन श्री माहेश्वरी ने अपने उद्‌बोधन में बताया कि यातायात तभी सुधरेगा जब हम स्वप्रेरणा से यातायात नियमों का पालन करना प्रारंभ करें।  पुलिसअपने दायित्वों का निर्वाहन तब अच्छे से कर सकती है, जब आमजनता सहयोग के लिये आगे आये ।  हम दिन-प्रतिदिन आम जनता से जुडने के प्रयास कर रहे है लेकिन जब तक आप लोगो की भागीदारी नही बढेगी हमारे प्रयास विफल ही रहेगे । 
कॉलेंज फार्मेसी, मैनेजमेन्ट एवं इंजीनियरिंग के बच्चों ने अपने सवाल बडी निर्भिकता होकर पूछे जिनका बडी ही शालीनता के साथ प्रतिउत्तर अधिकारीगण ने दिया।
प्रश्न :- मुंह पर कपडा बॉधना, आटो रिक्शा वालों द्वारा मनमानी से पैसे लेना और टाटा मैजिक वालों के व्यवहार की ओर पुलिस ध्यान क्यों नही देती ? 
उत्तर :- यह लोक परिवहन होते है, जिनका सर्वाधिक सामना आमजनता को करना पडता है, पुलिस द्वारा कई सामाजिक सगंठनों की सहायता से इन परिवहन चालकों को प्रशिक्षित भी किया जाता है, इसके अतिरिक्त किसी भी वाहन चालक की शिकायत प्राप्त होने पर दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाती है । 
प्रश्न :- कई वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते है, पुलिस कार्यवाही क्यों नही करती है  ? 
उत्तर :- यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है, इस ओर विशेष ध्यान देते हुये अत्याधुनिक उपकरण भी क्रय किये गये है, जिनकेसकारात्मक परिणाम शीघ्र ही आप लोगो को परिलक्षित होगे । 
प्रश्न :- जब यातायात नियम सभी के लिये समान है तो तीन सवारी लडकियों पर कार्यवाही क्यों नही की जाती है ?
उत्तर कार्यवाही दोनो पर की जाती है किन्तु पुलिस का प्रयास अपराधों की रोकथाम भी करना होता है ।  प्रायः देखने में आता है कि कई आपराधिक प्रवृत्ति के जैसे चेन स्नेचिंग मारपीट आदि प्रकरणों में तीन सवारी नवयुवक ही शामिल होते है अतएवं युवकों पर अधिक कार्यवाही होती है ।  
प्रश्न :- राजवाडा पर बहुत भीड होती है जबकि वहां घोडागाडी और बहुत सारे वाहन होते है, पुलिस इसे रोकती क्यों नही ?
उत्तर यातायात पुलिस द्वारा इस ओर विशेष ध्यान देते हुये उक्त क्षेत्र को नो-पार्किग एवं कुछ क्षेत्र को नो-व्हीकल झोन का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसका शीघ्र ही क्रियान्वयन किया जायेगा ।
प्रश्न :- यलो कार्ड बन्द क्यों है ?
उत्तर नही यातायात पुलिस द्वारा विगत 6 माह से कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, इन्दौर के दो केन्द्रो पर इस सुविधा का लाभ ले सकते है । 
प्रश्न :- 100 नम्बर पर डॉयल करने के कितनी देर बाद पुलिस मदद के लिये आती है?
उत्तर 100 नम्बर पर सूचनाप्राप्त होते ही संबंधित क्षेत्र के निकटतम कर्मचारी को सूचना दी जाती है, ताकि कम से कम समय पर घटनास्थल पर पहुंचा जा सके।
प्रश्न :- हम अपनी सूचना पुलिस को कैसे दे सकते है ?
उत्तर पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने नम्बर दिये गये है, इसके अतिरिक्त सिटीजन कॉप भी प्रारंभ किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधिया/असमाजिक तत्वों आदि कई महत्वपूर्ण सूचनाएं पुलिस को दे सकता है, जिनके नाम गोपनीय रखे जाते है ।  इसके अलावा पुलिस द्वारा महिलाओं पर हो रही छेडछाड/प्रताडना के लिये 1090 हेल्प लाईन प्रारंभ की गई है, जिसपर महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर तत्काल सूचना दी जा सकती है । 
प्रश्न :- पुलिस अन्य सामाजिक संगठनों की सहायता क्यों नही लेती है ?
उत्तर पुलिस द्वारा सामाजिक संगठनों/आमजनता से जुडने के कई प्रयास किये जा रहे है जिसमें आपसे चर्चा भी एक माध्यम है ।  पुलिस द्वारा सहयोगी संगठनों की कम्प्यूनिटी पुलिसिंग, नगर सुरक्षा समिति, दंगे, त्यौहार, बाजार व्यवस्था आदि अवसरों पर, अभी यातायात पुलिस द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह में लगभग 250 संगठनों द्वारा पुलिस की सहायता की गई है । 
प्रश्न :- गैंगरेप को रोकने के लिये क्या सुझाव है ?
उत्तर काफी संखया में फरियादी और आरोपी परिचित होते है घर के लोग सामाजिक मूल्य को बढावा देना, संयुक्त परिवारों का हनन, परिवार के बडे सदस्यों का समय कम देना जैसे कई प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कारण है  ।
  उत्कृष्ट सवाल पूछने वाले श्री सोनु अग्रवाल, सुश्री अनुश्री शर्मा, एवं श्री उदित को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर प्रो. विमुक्ता शर्र्मा ने आभार प्रदर्शन किया ।

01 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 47 गिरफ्तारी, 199 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 26 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को 11 स्थायी, 47 गिरफ्तारी व 199 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2014-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बांक इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले अफजलपिता रजाक शेख को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जेतपुरा से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम धनखेड़ी निवासी दुलेलाल पिता गणपत भील (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 फरवरी 2014- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टैण्ड मूसाखेड़ी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कादर कॉलोनी खजराना निवासी अजहर खान पिता रियाज खान (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्तकिया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, February 25, 2014

03 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 53 गिरफ्तारी, 180 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 25 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को 09 स्थायी, 53 गिरफ्तारी व 180 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2014-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनीराम,राजकुमार, संतोष, रामेश्वर, सचिन तथा घनश्याम को पकड़ा गया। 
          पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को 16.55 बजे, भील कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मानसिंह पिता प्रहलाद सिंह (60) को पकड़ा गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नई आबादी से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले प्रेमचंद्र पिता बद्रीलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेशीपुरा थानाक्षैत्रांतर्गत इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी रोहित उर्फ काला पिता राजेश पवैया तथा जनता क्वाटर निवासी विक्टर उर्फ विट्‌ठल पिता योहन (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 चाकू तथा 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को 15.45 बजे, रेल्वे स्टेशन इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बड़ा गणपति निवासी रूपेश उर्फ हरी पिता सीताराम गौड़ (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को 09.00 बजे, बीजलपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ईमलीपुरा निवासी संजय उर्फ संजू पिता मुरारीलाल मुकाती (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, February 24, 2014

01 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गिरफ्तारी, 104 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 24 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2014 को 11 गिरफ्तारी व 104 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2014-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलियाहाना कांकण एवं डिमोली कांकण इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कमलेश, जितेन्द्र, संजय, फूलसिंह,विनोद एवं राजेश को पकड़ा गया। 
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2014- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबी रोड़ बायपास राऊ गोल चौराहा इंदौर से ट्रक क्रं-एचआर-55एन-8508 में अवैध शराब ले जाते मिले विजय कुमार उर्फ राजू पिता जयसीराम शर्मा (46) निवासी-ग्राम मरोली थाना-गोविन्दसर जिला कठुआ(जम्मू कश्मीर) हालमुकाम-162 ब्रह्‌मपुरी पिपल्याराव इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 5359948 रूपयें कीमत की जिसमें, 4359948 रूपयें कीमत की 826 पेटी (5565 लीटर) अवैध शराब मय 10 लाख के कीमती ट्रक क्रं-एचआर-55एन-8508 के जप्त की गयी।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2014 को 18.40 बजे, पड़ाव चौराहा हातोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले बोरसी निवासी महेश पिता मदनलाल काछी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 18 बाटल अवैध बियर जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2014 को संजय गांधी कालोनी एवं जोशी मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले संजयगांधी कालोनी निवासी-राकेश पिता कैलाश चौहान (30) एवं जोशी मोहल्ला निवासी-गौरव पिता कमल धानुक (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1890 रूपयें कीमत की 63 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2014 को 19.15 बजे, सीता फांटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं रहने वाले ईश्वर पिता गोपाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2014 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलाली के सामने मूसाखेड़ी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भील कालोनी इन्दौर निवासी गब्बर उर्फ संजय पिता धर्मेन्द्र (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2014 को 18.30 बजे, कलालकुई तिराहाइन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बलाई मोहल्ला जबरन कालोनी इंदौर निवासी जफर पिता शकील खान (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, February 23, 2014

फर्जी जमानतदार गिरोह, फर्जी ऋण पुस्तिकाओं, सील मुद्रा व अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2014- एम.जी.रोड़ पुलिस को न्यायालय में फर्जी जमानतदारों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली हैं जिसमें पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कूट रचित कुल 35 ऋण पुस्तिकायें 218 न्यायालय में आरोपियों की फर्जी तरीके से जमानत कराने के दस्तावेज व तहसीलदार उज्जैन की सील मुद्रा जप्त की गयी है। आरोपी दुर्गाप्रसाद पिता बैजलाल निवासी प्रेस्टीज कॉलेज कंपाउंड विजय नगर इंदौर की प्रकरण क्रं. 5822/13 में जमानतदार मनमोहन पिता बीरबल जाटव निवासी ग्राम चापला खेड़ी तहसील देवास जिला देवास के द्वारा न्यायालय योगेन्द्र कुमार त्यागी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर के न्यायालय में 25000 की जमानत दी गयी थी। आरोपी द्वारा प्रस्तुत ऋण पुस्तिका न्यायालय को फर्जी लगने के कारण से उक्त ऋण पुस्तिका की पुलिस द्वारा तहसीलदार देवास से जांच करायी गयी जहॉ आरोपी की उक्त ऋण पुस्तिका को जारी करना बताया गया था, जांच पर तहसीलदार देवास द्वारा उक्त ऋण पुस्तिका क्रं. जे 014799 की जांच करने पर यह ऋण पुस्तिका की उक्त सीरीज तहसील देवास को प्राप्त नही होना व न ही वहॉ से जारी होना पाया गया। इस प्रकारजमानतदार मनमोहन द्वारा प्रस्तुत ऋण पुस्तिका क्रं. 014799 फर्जी होने के कारण जमानतदार मनमोहन के विरूद्व थाना एमजी रोड़ पर अपराध क्रं. 184/13 दिनांक 26.04.13 धारा 205,420,467,468,471 भादवि का पंजीबद्व किया गया। जिसमें आरोपी फर्जी जमानतदार मनमोहन लंबे समय से फरार चल रहा था। 
 जिसको दिनांक 20/02/14 को गिरफ्तार कर विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उसने न्यायालय में आरोपियों की फर्जी जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया और इस कार्य में ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने वाले गिरोह के सरगना राजू उर्फ राजेश पिता मोतीसिंह ठाकुर निवासी 114 सुदामानगर बालाराम कॉलोनी उज्जैन थाना देवास गेट को गिरफ्तार कर उसके पास पास से भारी मात्रा में फर्जी जमानत के दस्तावेज, ऋण पुस्तिकायें, न्यायालय व तहसील की सील मुद्राये, सील पेड, स्टेपलर, कैची आदि बरामद किये गये है। जिसमें उक्त फर्जी जमानत के गिरोह के सरगना राजेश द्वारा ऋण पुस्तिका व जमानतदार बदल-बदल कर पिछले 6 माह में जिला उज्जैन व इंदौर के न्यायालयों में करीब 248 आरोपियों की फर्जी तरीके से जमानत करायी है। 
        उक्त गिरोह का सरगना फर्जी कूट रचित ऋण पुस्तिकायें तैयार कर उन पर गिरोह केफोटो चस्पा कर जमानत कराता था तथा जमानत के पश्चात्‌ ऋण पुस्तिका के जिन पन्नों पर न्यायालय जमानत का आदेश कराता था, उसको निकाल कर पुनः उसी अनुक्रमांक के पृष्ठ को लगा कर दूसरे प्रकरण में जमानतें कराता था। आरोपी के इस कार्य में कुछ वकील व दलाल भी संलिप्त है जो इस कार्य में फर्जी जमानत कराने में सहयोग करते थे। पुलिस को ऐसे सभी वकील, दलाल व फर्जी जमानत कराने वाले लोगो की आरोपियों से जानकारी ली जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों के द्वारा कहॉ से सील व ऋण पुस्तिकायें तैयार की जाती थी आदि की जानकारी लेकर कार्यवाही की जा रही है। जिन प्रकरणों में उज्जैन न्यायालय में उक्त गिरोह द्वारा फर्जी तरीके से न्यायालय से जमानत करायी गयी है, उन प्रकरणों की संबंधित न्यायालय को जानकारी भेजी जाकर गिरोह पर प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। पकड़े गये आरोपियों के पास से मिली ऋण पुस्तिकाओं के जमानतदारों पर भी कार्यवाही की जा रही है।

स्थानांतरण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में केविएट

इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2014-   म.प्र. शासन गृहविभाग के अधिकारियों की दिनांक 07 फरवरी 2014 को बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है-
1. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चूकि जिसमें सशस्त्र बल को भी चुनाव संबंधी कार्यो के लिये चिन्हित किया गया है, अतः स्थानांतरित प्राधिकारियों को तत्काल अन्य पद पर पदस्थ किया जाकर प्रमाण पत्र सी.ई.ओ. भोपाल भेजा जाना सुनिश्चित किया जाये।
2. दिनांक 31 मार्च 2014 को 03 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी संबंधित अधिकारियों को स्थानांतर होने संबंधी प्रमाण पत्र 15 फरवरी 2014 तक सी.ई.ओ. को भेजा जाना है।
3. यह भी प्रमाण पत्र सी.ई.ओ. को 15 फरवरी 2014 तक भेजा जाना है कि चुनाव कार्य में संलग्न सभी पुलिस अधिकारियों के विरूद्व किसी न्यायालय में आपराधिक प्रमाण प्रचलित नही है।
स्थानांतरण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में केविएट दायर की जा रही है।

02 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 13 गिरफ्तारी, 114 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 23 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 फरवरी 2014 को 03 स्थायी, 13 गिरफ्तारी व 114 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2014- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2014 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नसिया रोड़ पुलिया के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले मालवीय नगर निवासी राजेशपिता अर्जुन मंडलोई (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2014 को 17.00 बजे, मलेण्डी रोड़ कोदरिया से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली हेमलताबाई पति रमेश (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले दीनू उर्फ दिनेश पिता रामचंदर (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2014 को 11.50 बजे, साधु वासवानी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जोशी कॉलोनी निवासी लक्की उर्फ लखन पिता राजेशखटिक (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2014 को 10.20 बजे, कलालकुई रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भाट मोहल्ला जूनी इंदौर निवासी ललीत पिता मदनलाल जोशी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2014 को 11.45 बजे, हेमू कॉलानी बगीचा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गुरू गोविन्द कॉलोनी निवासी अर्जुन पिता दशरथ मोर्य (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, February 22, 2014

स्थानांतरण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में केविएट

इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2014-   म.प्र. शासन गृहविभाग के अधिकारियों की दिनांक 07 फरवरी 2014 को बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है-
1. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चूकि जिसमें सशस्त्र बल को भी चुनाव संबंधी कार्यो के लिये चिन्हित किया गया है, अतः स्थानांतरित प्राधिकारियों को तत्काल अन्य पद पर पदस्थ किया जाकर प्रमाण पत्र सी.ई.ओ. भोपाल भेजा जाना सुनिश्चित किया जाये।
2. दिनांक 31 मार्च 2014 को 03 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी संबंधित अधिकारियों को स्थानांतर होने संबंधी प्रमाण पत्र 15 फरवरी 2014 तक सी.ई.ओ. को भेजा जाना है।
3. यह भी प्रमाण पत्र सी.ई.ओ. को 15 फरवरी 2014 तक भेजा जाना है कि चुनाव कार्य में संलग्न सभी पुलिस अधिकारियों के विरूद्व किसी न्यायालय में आपराधिक प्रमाण प्रचलित नही है।
स्थानांतरण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में केविएट दायर की जा रही है।

फर्जी जमानतदार गिरोह, फर्जी ऋण पुस्तिकाओं, सील मुद्रा व अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2014- एम.जी.रोड़ पुलिस को न्यायालय में फर्जी जमानतदारों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली हैं जिसमें पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कूट रचित कुल 35 ऋण पुस्तिकायें 218 न्यायालय में आरोपियों की फर्जी तरीके से जमानत कराने के दस्तावेज व तहसीलदार उज्जैन की सील मुद्रा जप्त की गयी है। आरोपी दुर्गाप्रसाद पिता बैजलाल निवासी प्रेस्टीज कॉलेज कंपाउंड विजय नगर इंदौर की प्रकरण क्रं. 5822/13 में जमानतदार मनमोहन पिता बीरबल जाटव निवासी ग्राम चापला खेड़ी तहसील देवास जिला देवास के द्वारा न्यायालय योगेन्द्र कुमार त्यागी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर के न्यायालय में 25000 की जमानत दी गयी थी। आरोपी द्वारा प्रस्तुत ऋण पुस्तिका न्यायालय को फर्जी लगने के कारण से उक्त ऋण पुस्तिका की पुलिस द्वारा तहसीलदार देवास से जांच करायी गयी जहॉ आरोपी की उक्त ऋण पुस्तिका को जारी करना बताया गया था, जांच पर तहसीलदार देवास द्वारा उक्त ऋण पुस्तिका क्रं. जे 014799 की जांच करने पर यह ऋण पुस्तिका की उक्त सीरीज तहसील देवास को प्राप्त नही होना व न ही वहॉ से जारी होना पाया गया। इस प्रकारजमानतदार मनमोहन द्वारा प्रस्तुत ऋण पुस्तिका क्रं. 014799 फर्जी होने के कारण जमानतदार मनमोहन के विरूद्व थाना एमजी रोड़ पर अपराध क्रं. 184/13 दिनांक 26.04.13 धारा 205,420,467,468,471 भादवि का पंजीबद्व किया गया। जिसमें आरोपी फर्जी जमानतदार मनमोहन लंबे समय से फरार चल रहा था। 
 जिसको दिनांक 20/02/14 को गिरफ्तार कर विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उसने न्यायालय में आरोपियों की फर्जी जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया और इस कार्य में ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने वाले गिरोह के सरगना राजू उर्फ राजेश पिता मोतीसिंह ठाकुर निवासी 114 सुदामानगर बालाराम कॉलोनी उज्जैन थाना देवास गेट को गिरफ्तार कर उसके पास पास से भारी मात्रा में फर्जी जमानत के दस्तावेज, ऋण पुस्तिकायें, न्यायालय व तहसील की सील मुद्राये, सील पेड, स्टेपलर, कैची आदि बरामद किये गये है। जिसमें उक्त फर्जी जमानत के गिरोह के सरगना राजेश द्वारा ऋण पुस्तिका व जमानतदार बदल-बदल कर पिछले 6 माह में जिला उज्जैन व इंदौर के न्यायालयों में करीब 248 आरोपियों की फर्जी तरीके से जमानत करायी है। 
        उक्त गिरोह का सरगना फर्जी कूट रचित ऋण पुस्तिकायें तैयार कर उन पर गिरोह केफोटो चस्पा कर जमानत कराता था तथा जमानत के पश्चात्‌ ऋण पुस्तिका के जिन पन्नों पर न्यायालय जमानत का आदेश कराता था, उसको निकाल कर पुनः उसी अनुक्रमांक के पृष्ठ को लगा कर दूसरे प्रकरण में जमानतें कराता था। आरोपी के इस कार्य में कुछ वकील व दलाल भी संलिप्त है जो इस कार्य में फर्जी जमानत कराने में सहयोग करते थे। पुलिस को ऐसे सभी वकील, दलाल व फर्जी जमानत कराने वाले लोगो की आरोपियों से जानकारी ली जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों के द्वारा कहॉ से सील व ऋण पुस्तिकायें तैयार की जाती थी आदि की जानकारी लेकर कार्यवाही की जा रही है। जिन प्रकरणों में उज्जैन न्यायालय में उक्त गिरोह द्वारा फर्जी तरीके से न्यायालय से जमानत करायी गयी है, उन प्रकरणों की संबंधित न्यायालय को जानकारी भेजी जाकर गिरोह पर प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। पकड़े गये आरोपियों के पास से मिली ऋण पुस्तिकाओं के जमानतदारों पर भी कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते हैतथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 60 गिरफ्तारी, 191 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 22 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 फरवरी 2014 को 04 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 15 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2014-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2014 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमओजी लाईन इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सुरेन्द्र, पंकज, पवन, अनिल, देवकरण तथा श्याम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2130 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2014 को 14.30बजे, गौतमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें लतीफ, मुंशी उर्फ उमराव तथा राहुल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1870 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2014 को 03.10 बजे, उषानगर चौराहा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मोहसीन, रफीक, जावेद, विक्रम, कैलाश तथा शरीफ को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2014 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यशवंत सागर के पास देपालपुर रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम आगरा निवासी शेखर उर्फ चंद्रशेखर पिता सुनेरसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 160 रूपयें कीमत की 150 क्वाटर अवैध अंग्रेजी शराब तथा 18 बॉटल बियर जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2014- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2014 को 10.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेती मंडी राजेन्द्र नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, छोटी खजरानी इंदौर निवासी सोनू पिता बालकिशन (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, February 21, 2014

वाहनों की नकली एफआईआर कांड में 01 आरोपी और गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2014 -फर्जी एफ.आई.आर. प्रकरण में आज अपराध शाखा इंदौर ने फर्जी एफ.आई.आर. बनवाने वाले आयशर क्रमांक एम.पी. 09 जी.एफ. 1862 के मालिक भरत पिता लक्ष्मणसिंह यादव (35) निवासी संदलपुर थाना खातेगांव जिला देवास को गिरप्तार किया है । इस आयशर मालिक ने श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी से फर्जी बीमा लेने के उद्‌ेश्य से आरोपी नितिन सागर तथा वकील विनोद दांगी के साथ मिलकर उपरोक्त आयशर क्रमांक एम.पी. 09 जी.एफ. 1862 के चोरी होने की फर्जी एफ.आई.आर. थाना राजेन्द्र नगर जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 792/13 धारा 379,406 की बनाकर उक्त फर्जी एफ.आई.आर. के आधार पर श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी में लाखों रूपये का वाहन चोरी संबधी बोगस क्लेम प्रकरण प्रस्तुत किया है। आरोपी भरत यादव को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

ब्राउन शुगर तस्कर कों 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 01 लाख रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2014 - माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विद्गोष प्रकरण कं्र. 15/13 आरोपी शाबिर अली तथा अब्दुल समाद के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. शाबिर अली पिता सरदार अली (65) निवासी शेर सराय, हाट की चौकी, रतलाम को 8/21(सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। इसी प्रकार प्रकरण के अन्य आरोपी 2. अब्दुल सलाम पिता मोहम्मद तस्लीम (31) निवासी बनउल थाना मानपुर जिला सीतामढ़ी हाल निवासी 26/2 मोती तबेला इंदौर को धारा 8/21(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक14.03.13 को तत्कालिन उपनिरीक्षक डी.पी.शर्मा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जिला चिकित्सालय के पास दो आदमी ब्राउन शुगर लिये खड़े है। सूचना पर मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा शाबिर अली की तलाशी लेते उसके दाहिने हाथ में सफेद रंग की पॉलिथीन की थैली में 330 ग्राम ब्राउन शुगर तथा संदेही अब्दुल सलाम के पठानी सूट के दाहिने जेब में सफेद पॉलीथीन में 150 ग्राम ब्राउन शुगर होना पाया गया। उक्त ब्राउन शुगर को जप्त कर आरोपियों को 8 सहपठित धारा 21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

04 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

54 गिरफ्तारी, 176 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 21 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 54 गिरफ्तारी व 176 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2014-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेवाती मोहल्ला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें द्वारकापुरी निवासी राजेश पिता शांतीलाल जैन (45),बालू उर्फ बालकिशन पिता नत्थूलाल (52), स्नेहलतागंज निवासी छोटेलाल पिता लालारामजी (73), मुकेश पिता रघुनंदन तथा एकनाथ पिता विठ्‌लनाथ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 हजार 206 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 15.30 बजे, उत्कृष्ट विहार की पुलिया खजराना इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें स्वर्णबाग कॉलोनी निवासी राहुल पिता नारायण राव पाटील (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भौरासला चौराहा से अवैध शराब ले जाते मिले नया बसेरा निवासी रितेश पिता नरेन्द्र शर्मा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार 400 रूपयें कीमत की 310 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कलदिनांक 20 फरवरी 2014 को 18.30 बजे, कालासूर फाटा बेटमा से अवैध शराब ले जाते मिले चिराखान बेटमा निवासी जगदीश पिता मनीराम भील (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 05.00 बजे, ग्राम गाजिया से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली जानकीबाई पति धूलसिंह भीलाला (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 20.30 बजे, भोई मोहल्ला से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली शारदाबाई पति गिरधारी गौड़ (52) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचनाके आधार पर पी व्हाय रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कड़ावघाट झोपड़पट्‌टी निवासी कमाल उद्‌दीन पिता जलालउद्‌दीन (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2014 को 12.30 बजे, कनाड़िया चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, खजराना गांव निवासी शाहरूख पिता उस्मान पटेल (19) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया ।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, February 20, 2014

सिटीजन कॉप का उपयोग कर पुलिस की मदद करने वाले सम्मानित




इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2014- इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता के सहयोग प्राप्त करने के उद्‌देश्य से बनाये गये सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में अपनी समस्या अथवा पुलिस की सहायता कैसे की जा सकती है, किस प्रकार आम आदमी भी पुलिस के कर्तव्यों का निर्वहन कर सकता है। इसका प्रमाण पुलिस नियंत्रण कक्ष में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित सेमीनार में देखा गया, जब पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा द्वारा सिटीजन कॉप में भेजे गये फोटो में से चयनित 3 सर्वश्रेष्ठ फोटो लेकर पुलिस को सूचना प्रदान करने वाले 3 गणमान्य डॉ. आशीष सक्सेना, श्री अभिषेक एवं श्री पियुष गुप्ता को सम्मानित किया गया। श्री अनिल शर्मा द्वारा अधिक से अधिक लोगो को सिटीजन कॉप एप्लीकेशन द्वारा पुलिस की मदद करने की अपील की गयी। इस अवसर पर यातायात की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, उपपुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह पंवार, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, श्री आर.एन त्रिपाठी व श्री अरविन्द तिवारी भी उपस्थित थे।

12 आदतन, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 47 गिरफ्तारी, 218 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 20 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2014 को 06 स्थायी, 47 गिरफ्तारी व 218 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2014-पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2014 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कमदपुर मानुपर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम जाकुखेड़ीमानपुर निवासी सईद शाह पिता यासीन शाह (22) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5315 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2014 को 19.00 बजे, राजीव नगर बड़ला खजराना इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें जाकीर, मो. सईद, शहजाद, सलाउद्‌दीन, आरिफ, मुन्ना, नेहरूद्‌दीन एवं सफीक को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3710 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2014 को 19.00 बजे, महाबलेश्वर मंदिर के पास एलआयजी कालोनी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कन्हैयालाल, विजय, पवन, दुर्गेश एवं ऋषि ठाकुर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1300 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑंॅ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जम्बूड़ी हप्सी हातोदएवं नई आबादी हातोद से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम जम्बूड़ी हप्सी निवासी जमनालाल पिता आनन्दीलाल चौकसे  एवं ओमप्रकाश पिता आनन्दीलाल चौकसे तथा नई बस्ती हातोद निवासी राकेश पिता अम्बाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से क्रमशः 2200 रूपयें कीमत की 55 क्वाटर अवैध देशी शराब तथा 200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2014 को 15.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीन नगर चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, पंचमूर्ति नगर इन्दौर निवासी राहुल उर्फ झटका मराठा (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक रिवाल्वर, मय दो जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2014 को 12.00 बजे, शिव मंदिर रफेली भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले रोहित पिता राजूभाटी (23) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया ।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, February 19, 2014

वाहनों की नकली एफ.आय.आर. कांड में 1 आरोपी और गिरप्तार

(इकराम)
इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2014-आज अपराध शाखा इंदौर ने फर्जी एफ.आय.आर. प्रकरण में, फर्जी एफ.आय.आर. बनवाने वाले डम्पर क्रमांक एम.पी. 09 एच.जी. 5593 के मालिक इकराम पिता अब्दुल रहमान 53 साल निवासी 12 चंपाबाग कालोनी इंदौर को गिरप्तार किया है । इस डम्पर मालिक ने श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी से फर्जी बीमा लेने के उद्‌ेश्य से आरोपी नितिन सागर तथा वकील विनोद दांगी के साथ मिलकर उपरोक्त डम्पर क्रमांक एम.पी. 09 एच.जी. 5593 के एक्सीडेंट होने की फर्जी एफ.आय.आर. थाना राजेन्द्र नगर जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 759/13 धारा 279,337 की बनाकर उक्त फर्जी एफ.आय.आर. के आधार पर श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी में लाखों रूपये का वाहन दुर्घटना संबधी बोगस क्लेम प्रकरण प्रस्तुत किया है । इस संबध में श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जयपुर स्थित मुखयालय से इस बोगस क्लेम प्रकरण की फाईल प्राप्त करने हेतु जयपुर पत्र भेजा गया है ।


लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2014-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर अन्तर्गत दिनांक 14.02.14 को 22.30 बजे हुबली कर्नाटका में अपनी बहन अर्चना पंवार की शादीकरवाकर राजेन्द्र नगर नाके पर बस से उतरे नीरज, वन्दना, वन्दना का पति गणेश इनके साथी राजा, आकाश उर्फ प्रेम, अर्चना आंटी, व निर्मला उर्फ सोनू उर्फ सलोनी को दो पल्सर मो.सा. पर सवार चार बदमाशों ने अपने को पुलिस वाले बताकर यह कहकर कि आप लोग शादी करवाने का काम करते है। तुम लोगो से पुछताछ करना है हमारे साथ चलो और गणेश तथा आकाश उर्फ प्रेम को अपने साथ मो.सा.पर बैठाकर ले गये । तेजपुर गड़बड़ी पुलिया के पास जाकर गणेश के पास से बैग मे रखे 1,75,000 रूपये छीन लिये व आकाश उर्फ प्रेम को साथ लेकर चले गये। घटना की रिपोर्ट गणेश द्वारा करने पर दो पल्सर मो.सा. सवार चार बदमाशों के खिलाफ अप.क्र. 134/14 धारा 392 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
          विवेचना के दौरान पता चला की गणेश के साथ आये अन्य व्यक्ति नीरज, वन्दना, अर्चना आंटी, निर्मला उर्फ सोनू उर्फ सलोनी व राजा राजेन्द्रनगर चौराहे पर रह गये जो बाद में ऑटो रिक्शा से रवाना हुये रास्ते में राजा मोबाईल से बात करने का बहाना कर बात करते हुये इनको छोडकर चला गया तथा बदमाश गणेश को छोड़कर आकाश उर्फ प्रेम को अपने साथ लेकर गये इस कारण शक की सुई आकाशउर्फ प्रेम व इनके साथी राजा पर केन्द्रीत हो रही थी, इनकी तथा मो.सा. सवार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। विवेचना के दौरान दिनांक 19.02.14 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना को जिन बदमाशों ने अन्जाम दिया है वह लोग सिलीकॉन सिटी में जैन मंदिर तरफ एक स्कार्पियो नं. MP09BC8055 में बैठे होकर इन्दौर से बाहर जाने की तैयारी में है । उपरोक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कमलेश शर्मा मय बल के साथ सिलीकॉन सिटी पहुँचे जहां रोड़ के किनारे जैन मंदिर तरफ एक स्कार्पियों दिखी जिसके अन्दर चालक सहित 6 व्यक्ति बैठे थे, जिन्हे शंका के आधार पर थाना लाया गया थाने पर उनके नाम पते पुछे तो उन्होने अपने नाम सोनू उर्फ आशीष पिता किशोर जैन उम्र 26 साल नि0 111 बडी भमौरी इन्दौर 2. देवेन्द्र उर्फ कल्लु पिता लक्ष्मीशंकर सरोज उम्र 26 सालनि0 15/6 परदेशीपुरा इन्दौर 3. पप्पु उर्फ सचिन पिता सुरेश सेन उम्र 24 साल नि0 61/6 परदेशीपुरा इन्दौर 4. कौशल पिता नन्दकिशोर जाट उम्र 24  साल नि0 52/5 परदेशीपुरा इन्दौर 5. कान्हा पिता मानक वर्मा जाति कोरी उम्र 23 साल नि0 29 शिवशक्ति नगर इन्दौर 6. छोटू उर्फ उत्तम पिता राजा ठाकुर जाति जाट उम्र 20 सालनि0 128कारसदेव नगर इन्दौर बताये । उपरोक्त सभी को विश्वास मे लेकर घटना के बारे में पुछताछ की गयी तो सोनू उर्फ आशीष जैन ने बताया कि आकाश उर्फ प्रेम हमारा मित्र है प्रेम ने सोनू को बस के अन्दर से ही फोन से यह कहा था कि अर्चना आंटी, गणेश, नीरज, वन्दना, राजा, निर्मला उर्फ सोनू ,अर्चना नामक लड़की की शादी कराकर हवेली कर्नाटक से ढाई लाख रूपये लेकर बस में बैठकर इन्दौर आ रहे है। रूपये गणेश के बैग में रखे है, हम लोग राजेन्द्रनगर नाका पर उतरगें, तुम राजेन्द्रनगर पर आ जाना जैसे ही राजेन्द्रनगर नाके पर उतरेगें तुम लोग पुलिस वाले बनकर गणेश व मुझे अपने साथ ले चलना फिर गणेश से रूपये से भरा बैग छीनकर गणेश को भगा देगे। उपरोक्त षड़यन्त्र के अनुसार सोनू ने घटना को अन्जाम देने के लिये अपने साथी देवेन्द्र उर्फ कल्लु, पप्पु उर्फसचिन, कौशल जाट, कान्हा व छोटू ठाकुर को इक्त्त कर घटना घटित करने के लिये योजना बनाकर सोनू ने प्रेम की पल्सर मो.सा. उसके घर से ली व देवेन्द्र ने अपनी पल्सर मो.सा. ली तथा सोनू जिस स्कार्पियों नम्बरMP09BC8055 पर ड्रायवर की नौकरी करता है वह स्कार्पियों ली तथा देवेन्द्र ने अपनी मो.सा. पर छोटू को व सोनू कीमो.सा. पर कान्हा ने पप्पु को बैठाकर तथा स्कार्पियों में सोनू स्वयं तथा कौशल को लेकर घटना के लिये निकले और प्रेम के षडयन्त्र के मुताबिक राऊ मे गुरूकृपा ढाबे के पास रोड़ किनारे खडे होकर बस के आने का इन्तजार करते रहे है । बस जैसे ही इनके पास से निकली तो यह बस के पीछे-पीछे राजेन्द्रनगर नाके तक आ गये । सोनू उर्फ कौशल स्कार्पियों लेकर आगे निकल गये दोनो पल्सर मो.सा. पर सवार  देवेन्द्र उर्फ कल्लु , छोटू, कान्हा और पप्पु चारों ने गणेश व उसके साथियों से कहा की तुम लोग शादी करवाने का धन्धा करते हो हम पुलिस वाले है तुम हमारे साथ चलो पुछताछ करना है इतना कहकर गणेश को, देवेन्द्र व छोटू ने अपनी मो.सा पर व कान्हा एवं पप्पु ने आकाश उर्फ प्रेम को अपनी मो.सा. पर बैठाकर चले। थोडी ही दूर निकलने पर देवेन्द्र व छोटू ने गणेश का रूपयों से भरा बैग छीन लिया व कान्हा एवं पप्पु, प्रेम उर्फ आकाश को बैठाकर देवेन्द्र के साथ चले गये। फिर हम लोग प्रेम व राजा से जाकर मिल,े हम सभी 8 लोगो ने लूटे हुये रूपये का आपस में बटवारा किया। 
     उपरोक्त में से पकडे गये 06 आरोपियों सोनू उर्फ आशीष, देवेन्द्र उर्फ कल्लु, पप्पु उर्फ सचिन, कौशल, कान्हा, छोटूउर्फ उत्तम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुये रूपयों मे से 90 हजार नगद तथा घटना को अन्जाम देने मे उपयोग की गयी देवेन्द्र की मो.सा. बजाज पल्सर नं.MP09NE2144 व स्कार्पियों कार क्रं. MP09BC8055 जप्त की गयी । इनके साथी आरोपी आकाश उर्फ प्रेम तथा राजा मो.सा. सहित फरार है जिनकी तलाश की जा रही है ।

05 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 46 गिरफ्तारी, 204 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 19 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 फरवरी 2014 को 03 स्थायी, 46 गिरफ्तारी व 204 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2014-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2014 को 20.00 बजे, भिस्ती मोहल्ला इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, हाफीज, कय्‌यूम, साजिद तथा साकिद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2014- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2014 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबी रोड़ मांगलिया से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले अशोक पिता बद्रीनाथ शर्मा (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2014 को 19.10 बजे, कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले मनोज पिता शिवनारायण सैनी (41) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2014 को 13.00 बजे, ग्राम पालिया से अवैध शराब ले जाते मिले पी-बाणगंगा इंदौर निवासी ब्रजेश पिता लालजीत चतुर्वेदी (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2014 को 15.00 बजे, लिम्बोदी भील मोहल्ला से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली सावित्री बाई पति दिनेश भील (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 12 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2014 को 18.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले शुभम पिता नरेन्द्र यादव (20) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया ।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, February 18, 2014

वाहनों की नकली एफ.आई.आर. कांड में 01 आरोपी और गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2014 - क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा दिनांक 15/02/14 को फर्जी एफ.आई.आर. बनाकर ट्रक चोरी की रिपोर्ट करने के संबध में दिलशाद पिता मोहम्मद रफीक (25) निवासी चंदन नगर इंदौर , नितिन पिता पूनमचंद्र सागर (31) निवासी दुर्गा नगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर एवं वकील विनोद पिता लखनलाल दांगी को गिरप्तार किया गया था। विवेचना के दौरान एक अन्य आरोपी रईस खान पिता जुबुरूद्वीन खान निवासी 10 नौसराबाद कालोनी देवास को गिरप्तार किया गया है। रईस के द्वारा नितिन सागर के माध्यम से ट्रक नंबर एमपी-09/एचएफ/2432 थाना रामपुरा जिला धार में धारा 379,406 की फर्जी एफ.आई.आर. करवाई थी । आरोपी की गिरफ्तारी पश्चात पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

एनडीपीएस एक्ट में 05 आरोपियों को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 01 लाख रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2014 - माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 06/09 आरोपी रोशन सेंगर, नांदला उर्फ नानला उर्फ संतोष तथा अन्य के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. रोशन पिता लोहगिया सेंगर (26) निवासी ग्राम बिलवा तहसील भगवानपुरा जिला खरगोन, 2. नांदला उर्फ नानला उर्फ संतोष पिता देवड़ा (30) निवासी सदर, 3. विजय पिता प्रताप (24) निवासी सदर, 4. संजय पिता नाथु (23) निवासी सदर तथा 5. अर्जुन पिता गुटिया (30) निवासी सदर को धारा 8/20(बी) (2)(सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 01.01.09 को तत्कालिन थाना प्रभारी थाना नारकोटिक्स एस.पी.सिंह सिसोदिया को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि राऊ चौराहे पर 5-6 व्यक्ति ग्रामबिलवा तहसील भगवानपुरा जिला खरगोन के 2-3 मोटरसाईकिलों पर सफेद व पीले रंग की खाद की पोलीथीन की थैलियों में 50-60 किलो गांजा भरकर इंदौर किसी बाहरी तस्कर को देने आ रहे है। सूचना पर मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी लेते इनके पास से कुल 51 किलो गांजा होना पाया गया। उक्त गांजे तथा 02 मोटरसायकलों को जप्त कर आरोपियों को 8 सहपठित धारा 20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

06 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 51 गिरफ्तारी, 198 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 18 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को 03 स्थायी, 51 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2014-पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को 17.00 बजे, आजादनगर हाउस नं. 111 के सामने इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जावेद तथा अब्दुल हाफीज को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को सदरबाजार इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मोहम्मद सलीम, कामील तथा प्रदीप को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑंॅ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को 10.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला हातोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले लीलाधर पिता जगन्नाथ (43) तथा महेन्द्र पिता बंशीलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को 22.20 बजे, मानसरोवर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले जवाहर टेकरी निवासी राकेश पिता तुकाराम करोले (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटरअवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को 20.30 बजे, ग्राम असरावद खुर्द से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले सालिगराम पिता देवा (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 210 रूपयें कीमत की 07 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सुगन्धानगर निवासी बबलू पिता शिवराम कड़ोले (24) तथा मुखर्जी नगर निवासी मनोज उर्फ राजा पिता रामभरोसे भदौरिया (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरी तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, February 17, 2014

07 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 06 गिरफ्तारी, 96 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 17 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 04 स्थायी, 06 गिरफ्तारी व 96 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 22 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2014-पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 14.05 बजे, हरिफाटक महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें पप्पी उर्फ आकाश, मुकेश, जाहित, अफजल, शहजाद, सेफुद्‌दीन तथा राकेश कोपकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 19.30 बजे, चंदूवाला रोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें शकील, मूसा, मोसीन तथा जावेद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 15.30 बजे, भानगढ़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नंदकिशोर, इन्द्रपाल, अनिल तथा प्रमोद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1790 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 13.10 बजे, मालवा मील इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें जीवन, आकाश तथा मनीष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 17.45 बजे, ग्राम नयापुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें श्यामलाल, जयराम, राजेश तथा शिवनारायण को पकड़ा। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 56 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑंॅ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 फरवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम नयापुरा अलवासा निवासी अरूण पिता मोहन (21), वाशुबाई पति विक्रम परमार (40) तथा बाणगंगा नाका निवासी जितू उर्फ जितेन्द्र पिता विक्रमसिंह ठाकुर (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 हजार 100 रूपयें कीमत की 06 पेटी तथा 10 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को इंदौर नेमावर रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम फलीफाटा इंदौर नेमावर रोड़ निवासी अंकित पिता इंदरसिंह ठाकुर (24) तथा ग्राम डबल चौकी निवासी हम्मू पिता मीर खॉ (67) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 45 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 16फरवरी 2014 को 18.00 बजे, ग्राम गूडर जमगौदा रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले भैरूगढ़ उज्जैन निवासी लाखन पिता नंदकिशोर बाथम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 22.45 बजे, रिंगरोड़ श्रीजी वाटिका इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले जगदीश पिता लक्ष्मण (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 14.30 बजे, पंचवटी से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले अंतिम पिता नारायण सिंह (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 फरवरी 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंढरीनाथथाना क्षैत्रांतर्गत इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कोयलाबाखल इंदौर निवासी वसीम पिता अजगर अली (25) तथा सलमान पिता अब्दुल गनी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये ।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 14.20 बजे, बाबु मुराई कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, शक्तिनगर निवासी विक्रांत पिता चैनसिंह सोलंकी (51) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 22.00 बजे, गडरिया मोहल्ला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले विजय पाल पिता मोहनलाल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 17.00 बजे, ग्राम दतोदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, दतोदा निवासी पप्पू पिता रामेश्वर (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2014 को 10.30 बजे, निरंजनपुर लोहामंडी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुयेमिले, ममताबाग कॉलोनी खजराना निवासी राजू पिता तुकाराम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, February 16, 2014

05 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 24 गिरफ्तारी, 167 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 16 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 फरवरी 2014 को 04 स्थायी, 24 गिरफ्तारी व 167 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी मोनू उर्फसंजय पिता विष्णू भगवान (28), आदर्श बिजासन नगर निवासी छोटू पिता बद्रीनारायण शर्मा (20) तथा दीपू उर्फ दीपक पिता नामदेव (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3250 रूपयें कीमत की 65 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2014 को चमार मोहल्ला हातोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले प्रकाश पिता जगन्नाथ जाटव (42), लीलाधर पिता बलराम (27), रामकिशन पिता अंबाराम (48) तथा मनोज पिता जगदीश (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2014 को चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले स्कीम नं. 71 इंदौर निवासी फूलनारायण पिता महाजनसिंह पारदी (30) तथा नंदननगर निवासी इकबाल पिता रमजान (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 36 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2014 को 17.30 बजे, टॉवर चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले अन्नपूर्णा निवासी ज्ञानेश पिता बाबूलाल (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 3200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2014 को 18.45 बजे, गवली पलासिया से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले नरसिंह पिता मांगीलाल (65) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2014- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2014 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोहिनूर कॉलोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले सोनू उर्फ सरफराज पिता रईस खान (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया ।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2014 को 17.15 बजे, अजनोद तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुड़ाना निवासी योगेश पिता इंदर लोहार (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया ।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, February 15, 2014

छेड़खानी करने वाले संदेही आरोपी का स्कैच


इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2014 - थाना जूनी इंदौर क्षैत्रांतर्गत दिनांक 12 फरवरी 2014 को 194, बैराठी कॉलोनी के सामने, आम रोड़ इंदौर पर मोटरसायकल पर आये अज्ञात अधेड़ व्यक्ति द्वारा 12 वर्ष की बालिका के साथ छेड़खानी की गयी थी। पीड़िता के पिता द्वारा की गयी रिपोर्ट के आधार पर थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रं. 81/14 धारा 354 भादवि तथा 7/8 लैगिंक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार कम्प्यूटर शाखा द्वारा संदिग्ध आरोपी का एक स्कैच तैयार किया गया है, जो उपरोक्तानुसार है। किसी को उक्त संदिग्ध के बारे में जानकारी हो तो थाना प्रभारी जूनी इंदौर के मोबाईल नं. 9479993502 या पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर सूचना देवे।

ट्रक चोरी की नकली एफआईआर बनाकर बीमा लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2014 - उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इंदौर श्री अनिल शर्मा ने बताया कि शहर में हो रही वाहन की चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया गया था। इस पर उपपुलिस अधीक्षक आर.एस. राजपूत की टीम का गठन कर इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम द्वारा क्षैत्र में मुखबिरों को लगाया गया, टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दिलशाद निवासी चंदननगर चोरी का ट्रक लेकर थाना चंदननगर क्षैत्र में खड़ा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुॅचकर मुखबिर द्वारा बतायें अनुसार मौके पर पाये गये ट्रक क्रं. एमपी-50/एच/1090 में मौजूद ट्रक मालिक मोहम्मद दिलशाद पिता मोहम्मद रफीक (25) निवासी चंदननगर इंदौर से पूछताछ करने एवं उक्त ट्रक के कागजात चैक करने पर ट्रक के दस्तावेजों के साथ थाना लसूड़िया के अपराध क्रं. 1053/13 धारा 379 भादवि की एक एफआईआर की प्रति प्राप्त हुयी, जिसके संबंध में दिलशाद से पूछताछ करने पर उसने बताया कि माह नवंबर2013 में स्वयं का ट्रक क्रं. एमपी-09/एचजी/5333 चोरी हो गया था जिसकी रिपोर्ट थाना लसूड़िया में दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में थाना लसूड़िया से तस्दीक करते इस अपराध नंबर पर किसी भी प्रकार की वाहन चोरी की एफआईआर होना नही पायी गयी। मध्यप्रदेश परिवहन की वेबसाईट पर ट्रक नं. एमपी-09/एचजी/5333 के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा इंजन व चेसिस नंबर के मिलान करने पर पाया कि मौके पर जो ट्रक नं. एमपी-50/एच/1090 मिला है उस पर अंकित इंजन व चेसिस नंबर चोरी दिखाये गये ट्रक नं. एमपी-09/एचजी/5333 के है।
इस संबंध में दिलशाद से विस्तृत पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने ट्रक क्रं. एमपी-09/एचजी/5333 श्रीराम फायनेंस कंपनी से लोन लेकर खरीदा था जिसकी वह किस्ते नही चुका पा रहा था तब उसका संपर्क बीमा एजेंट नितिन सागर से हुआ तथा सागर ने उसे बताया कि वह उसे 50 हजार रूपयें में ट्रक चोरी की एफआईआर उपलब्ध करा देगा जिसके आधार पर लोन की राशी बीमा कंपनी भर देगी तथा उसे किस्त नही देना पड़ेगी तथा यह खजराना के वाजिद नामक व्यक्ति से दूसरे ट्रक के कागजात 50 हजार रूपयें में उपलब्ध करा देगा जिससे उसकी गाड़ी चलती रहेगी। वाजिदद्वारा उससे 50 हजार रूपयें लेकर ट्रक क्रं. एमपी-50/एच/1090 के कागजात दिये गये जिन्हे वह कथित थाना लसूड़िया के अपराध क्रं. 1053/13 धारा 379 भादवि में चोरी जाना दिखाये गये ट्रक क्रं. एमपी-09/एचजी/5333 पर चढ़ाकर चला रहा है। दिलशाद के बताये अनुसार नितिन सागर को तलब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ के उपरांत उसके कब्जे से थाना लसूड़िया के अपराध क्रं. 1053/13 धारा 379 भादवि की एफआईआर की एक प्रति बरामद की गयी।
नितिन सागर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह एफआईआर उसे 20 हजार रूपयें में विनोद दांगी वकील द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। इस जानकारी पर वकील विनोद दांगी को अभिरक्षा में लेकर उसके आधिपत्य से भी थाना लसूड़िया के अपराध क्रं. 1053/13 धारा 379 भादवि की एफआईआर की एक प्रति एवं एक पेन ड्राईव बरामद की गयी। वकील विनोद दांगी द्वारा बताया गया कि यह एफआईआर उसने कम्प्यूटर पर बनायी है। उसने यह भी बताया कि अभी तक वह इसी तरह की चार अन्य फर्जी एफआईआर बनाकर 20-20 हजार रूपयें में बीमा एजेंट नितिन सागर को उपलब्ध करा चुका है।
मौके पर ही आरोपी दिलशाद पिता मोहम्मद रफीक (25) निवासी चंदननगर के कब्जे से कथित ट्रकक्रं. एमपी-50/एच/1090, थाना लसूड़िया के अपराध क्रं. 1053/13 धारा 379 भादवि की नकली एफआईआर की एक प्रति, आरोपी बीमा एजेंट नितिन पिता पूनमचंद सागर (31) निवासी दुर्गानगर इंदौर एवं आरोपी वकील विनोद पिता लखनलाल दांगी के कब्जे से थाना लसूड़िया के अपराध क्रं. 1053/13 धारा 379 भादवि की नकली एफआईआर की प्रति एवं वकील विनोद से पेन ड्राईव बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपीगण दिलशाद, नितिन सागर, वकील विनोद दांगी ने अपराधिक षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी के उद्‌देश्य से एफआईआर की कूटरचना कर उसका असली दस्तावेज के रूप में उपयोग कर भादवि की धारा 420,467,468,471 का अपराध घटित किया है, इसलिये इनके विरूद्व थाना चंदननगर में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस गिरोह द्वारा इस तरह की और भी घटनाये किये जाने का अंदेशा है, जिसके संबंध में आरोपीगणों से पूछताछ की जा रही है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धी में अपराध शाखा के उनि विनोद राठौर, सउनि एन.एस. गौर, प्रआर. अनिल सिलावट, आर. जितेन्द्र परमार, विनोद शर्मा, जितेन्द्र सेन, मनीष तिवारी, भगवान सिंह की विशेष भूमिका रही है।