Wednesday, February 19, 2014

लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2014-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर अन्तर्गत दिनांक 14.02.14 को 22.30 बजे हुबली कर्नाटका में अपनी बहन अर्चना पंवार की शादीकरवाकर राजेन्द्र नगर नाके पर बस से उतरे नीरज, वन्दना, वन्दना का पति गणेश इनके साथी राजा, आकाश उर्फ प्रेम, अर्चना आंटी, व निर्मला उर्फ सोनू उर्फ सलोनी को दो पल्सर मो.सा. पर सवार चार बदमाशों ने अपने को पुलिस वाले बताकर यह कहकर कि आप लोग शादी करवाने का काम करते है। तुम लोगो से पुछताछ करना है हमारे साथ चलो और गणेश तथा आकाश उर्फ प्रेम को अपने साथ मो.सा.पर बैठाकर ले गये । तेजपुर गड़बड़ी पुलिया के पास जाकर गणेश के पास से बैग मे रखे 1,75,000 रूपये छीन लिये व आकाश उर्फ प्रेम को साथ लेकर चले गये। घटना की रिपोर्ट गणेश द्वारा करने पर दो पल्सर मो.सा. सवार चार बदमाशों के खिलाफ अप.क्र. 134/14 धारा 392 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
          विवेचना के दौरान पता चला की गणेश के साथ आये अन्य व्यक्ति नीरज, वन्दना, अर्चना आंटी, निर्मला उर्फ सोनू उर्फ सलोनी व राजा राजेन्द्रनगर चौराहे पर रह गये जो बाद में ऑटो रिक्शा से रवाना हुये रास्ते में राजा मोबाईल से बात करने का बहाना कर बात करते हुये इनको छोडकर चला गया तथा बदमाश गणेश को छोड़कर आकाश उर्फ प्रेम को अपने साथ लेकर गये इस कारण शक की सुई आकाशउर्फ प्रेम व इनके साथी राजा पर केन्द्रीत हो रही थी, इनकी तथा मो.सा. सवार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। विवेचना के दौरान दिनांक 19.02.14 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना को जिन बदमाशों ने अन्जाम दिया है वह लोग सिलीकॉन सिटी में जैन मंदिर तरफ एक स्कार्पियो नं. MP09BC8055 में बैठे होकर इन्दौर से बाहर जाने की तैयारी में है । उपरोक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कमलेश शर्मा मय बल के साथ सिलीकॉन सिटी पहुँचे जहां रोड़ के किनारे जैन मंदिर तरफ एक स्कार्पियों दिखी जिसके अन्दर चालक सहित 6 व्यक्ति बैठे थे, जिन्हे शंका के आधार पर थाना लाया गया थाने पर उनके नाम पते पुछे तो उन्होने अपने नाम सोनू उर्फ आशीष पिता किशोर जैन उम्र 26 साल नि0 111 बडी भमौरी इन्दौर 2. देवेन्द्र उर्फ कल्लु पिता लक्ष्मीशंकर सरोज उम्र 26 सालनि0 15/6 परदेशीपुरा इन्दौर 3. पप्पु उर्फ सचिन पिता सुरेश सेन उम्र 24 साल नि0 61/6 परदेशीपुरा इन्दौर 4. कौशल पिता नन्दकिशोर जाट उम्र 24  साल नि0 52/5 परदेशीपुरा इन्दौर 5. कान्हा पिता मानक वर्मा जाति कोरी उम्र 23 साल नि0 29 शिवशक्ति नगर इन्दौर 6. छोटू उर्फ उत्तम पिता राजा ठाकुर जाति जाट उम्र 20 सालनि0 128कारसदेव नगर इन्दौर बताये । उपरोक्त सभी को विश्वास मे लेकर घटना के बारे में पुछताछ की गयी तो सोनू उर्फ आशीष जैन ने बताया कि आकाश उर्फ प्रेम हमारा मित्र है प्रेम ने सोनू को बस के अन्दर से ही फोन से यह कहा था कि अर्चना आंटी, गणेश, नीरज, वन्दना, राजा, निर्मला उर्फ सोनू ,अर्चना नामक लड़की की शादी कराकर हवेली कर्नाटक से ढाई लाख रूपये लेकर बस में बैठकर इन्दौर आ रहे है। रूपये गणेश के बैग में रखे है, हम लोग राजेन्द्रनगर नाका पर उतरगें, तुम राजेन्द्रनगर पर आ जाना जैसे ही राजेन्द्रनगर नाके पर उतरेगें तुम लोग पुलिस वाले बनकर गणेश व मुझे अपने साथ ले चलना फिर गणेश से रूपये से भरा बैग छीनकर गणेश को भगा देगे। उपरोक्त षड़यन्त्र के अनुसार सोनू ने घटना को अन्जाम देने के लिये अपने साथी देवेन्द्र उर्फ कल्लु, पप्पु उर्फसचिन, कौशल जाट, कान्हा व छोटू ठाकुर को इक्त्त कर घटना घटित करने के लिये योजना बनाकर सोनू ने प्रेम की पल्सर मो.सा. उसके घर से ली व देवेन्द्र ने अपनी पल्सर मो.सा. ली तथा सोनू जिस स्कार्पियों नम्बरMP09BC8055 पर ड्रायवर की नौकरी करता है वह स्कार्पियों ली तथा देवेन्द्र ने अपनी मो.सा. पर छोटू को व सोनू कीमो.सा. पर कान्हा ने पप्पु को बैठाकर तथा स्कार्पियों में सोनू स्वयं तथा कौशल को लेकर घटना के लिये निकले और प्रेम के षडयन्त्र के मुताबिक राऊ मे गुरूकृपा ढाबे के पास रोड़ किनारे खडे होकर बस के आने का इन्तजार करते रहे है । बस जैसे ही इनके पास से निकली तो यह बस के पीछे-पीछे राजेन्द्रनगर नाके तक आ गये । सोनू उर्फ कौशल स्कार्पियों लेकर आगे निकल गये दोनो पल्सर मो.सा. पर सवार  देवेन्द्र उर्फ कल्लु , छोटू, कान्हा और पप्पु चारों ने गणेश व उसके साथियों से कहा की तुम लोग शादी करवाने का धन्धा करते हो हम पुलिस वाले है तुम हमारे साथ चलो पुछताछ करना है इतना कहकर गणेश को, देवेन्द्र व छोटू ने अपनी मो.सा पर व कान्हा एवं पप्पु ने आकाश उर्फ प्रेम को अपनी मो.सा. पर बैठाकर चले। थोडी ही दूर निकलने पर देवेन्द्र व छोटू ने गणेश का रूपयों से भरा बैग छीन लिया व कान्हा एवं पप्पु, प्रेम उर्फ आकाश को बैठाकर देवेन्द्र के साथ चले गये। फिर हम लोग प्रेम व राजा से जाकर मिल,े हम सभी 8 लोगो ने लूटे हुये रूपये का आपस में बटवारा किया। 
     उपरोक्त में से पकडे गये 06 आरोपियों सोनू उर्फ आशीष, देवेन्द्र उर्फ कल्लु, पप्पु उर्फ सचिन, कौशल, कान्हा, छोटूउर्फ उत्तम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुये रूपयों मे से 90 हजार नगद तथा घटना को अन्जाम देने मे उपयोग की गयी देवेन्द्र की मो.सा. बजाज पल्सर नं.MP09NE2144 व स्कार्पियों कार क्रं. MP09BC8055 जप्त की गयी । इनके साथी आरोपी आकाश उर्फ प्रेम तथा राजा मो.सा. सहित फरार है जिनकी तलाश की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment