Saturday, January 11, 2014

25वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2014 - इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक 11 जनवरी 2014 से 17 जनवरी 2014 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ आज प्रातः 11:00 बजे सत्यसाई स्कूल एबी रोड़ इन्दौर से पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी व्दारा रैली को हरी झण्डी देकर कर रवाना किया गया। वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर यातायात पार्क पहुॅची।  
टाटा मोटर के सहयोग से यातायात पुलिस के व्दारा राउ इन्दौर में प्रातः 10:00 बजे से 12:00बजे तक 45 वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया ।  
प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक एम.टी.एच.कम्पाउण्ड चौराहा पर नापतौल विभाग एवं यातायात पुलिस व्दारा सयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 150 वाहनों को चैक किया गया, 27 वाहनों पर अनियमितताऐं पायी जाने पर कार्यवाही की गई। 
यातायात के प्रति जागरूकता लाने हेतु आर.आई.ग्रुप के लगभग 100 बच्चों व्दारा मधुमिलन चौराहा एवं गॉधी चौक मानव श्रृखंला बनाई गई।  साथ यातायात नियमों का पालन करने के उद्‌देश्य से डिजीटल बोर्ड के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रचार-प्रसार किया गया। शहर के प्रमुख चौराहों पर एन.सी.सी के कैडेट व्दारा यातायात नियमों के पम्पलेट वितरित किये गये। साथ ही यातायात मोवाईल एवं क्रेनों व्दारा शहर में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।

No comments:

Post a Comment