Wednesday, December 31, 2014

सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो का विदाई समारोह

इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2014- पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे आज दिनांक 31/12/2014 को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रामजी श्रीवास्तव के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई।
         समारोह में सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियो में पुलिस अधीक्षक (पद्गिचम) कार्यालय इंदौर में कार्यरत-सहायक उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह दद्गाौधीं, डीआरपी लाईन इंदौर में पदस्थ-सहायक उप निरीक्षक जय प्रकाश, थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर में पदस्थ-प्रआर-1152 चन्द्रशखर, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर कार्यालय में कार्यरत-प्रआर. 1178 मोहम्मद लियाकत तथा थाना अजाक इंदौर में पदस्थ-प्र.आर.-1563 ह्‌दयानंद तिवारी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर इन्हे कार्यमुक्त प्रमाण पत्र एवं स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। सहयोगियों ने उन्हे उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए, जीवन की आगामी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए आत्मीय विदाईदी।



गुमशुदा व्यक्ति के बारें में जानकारी की सूचना के संबंध में

इन्दौर -दिनांक 31 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा  क्षेत्रान्तर्गत 340/3 समाजवाद नगर छत्रीपुरा में रहने वाले राजू उर्फ राजेश पिता भंवरसिंह चौहान उम्र 40 वर्ष दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को घर से बिना बताये कहीं चलें गये है, जिनकी गुमशुदगी थाना छत्रीपुरा में दर्ज है। इनका हुलिया निम्नानुसार है- रंग-गोरा, चेहरा-गोल, दुबले-पतले पेन्ट शर्ट पहने हुए है तथा दाहिने हाथ की कलाई पर राजू या राजेश गुदा हुआ है।
इनके बारे में किसी को भी कोई जानकारी मिलती है तो निम्न नंबरो पर सूचित करने का कष्ट करें।
जॉंचकर्ता अधिकारी-9406617195,
थाना छत्रीपुरा-0731-2349102, 7049107959


Tuesday, December 30, 2014

12 आदतन, 03 संदिग्ध बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन तथा 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 68 गिरफ्तारी तथा 266 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 दिसम्बर 2014 को 06 स्थायी, 68 गिरफ्तारी तथा 266 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2014 को 14.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गुरूद्गांकर नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले शांतीलाल पिता नागुजी पाटीदार तथा आदर्द्गा इंदिरानगर इंदौर निवासी द्गिावद्गांकर पिता कुदंनलाल प्रजापत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2014 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, भागीरथपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले गोलू उर्फ रवि पिता अद्गाोक मुनाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, December 29, 2014

पुलिस ने ली स्कूल के चालक/परिचालकों एवं प्रबंधको की क्लास

इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2014-विगत कुछ समय से महिलाओं एवं विशेषकर विद्यालयों/अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत कम उम्र की बेंटियों, किशोरियों एवं व्यस्क बालिकाओं स्कूली बस चालकों एवं परिचालको के बच्चों के प्रति हो रहे अपराधो को दृष्टिगत रखते हुये यातायात पुलिस जिला इन्दौर द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो के पालन में शहर के प्रमुख 9 स्कूलो के लगभग 400 चालक/परिचालकों हेतु केस्ट्रॉल कंपनी के सहयोग से क्वीन्स कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
          कार्यक्रम में मुखय रूप से सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवं श्री विक्रम सिंह रघुवंशी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात इन्दौर, क्वीन्स कॉलेज के प्राचार्य  श्री श्याम अग्रवाल एवं उप प्राचार्य  श्री अनुराग तथा केस्ट्रॉल इंडिया से श्री अभिताभ सिंघल ने फिल्म के माध्यम से सुरक्षित वाहन चालन पर अपने व्याखयान एवं उदाहरणों के माध्यम से इन्दौर शहर के प्रतिष्ठित 9 स्कूलों के चालकों/परिचालकों को स्कूल बसों को कैसे सुरक्षित चलाये इस संबंध में बताया। उन्होने बताया कि दुर्घटनाओं में आईसबर्गका सिद्धांत काम करता है। दुर्घटना के बाद जो चीज सामने दिखती है, उसके अलावा भी कई छुपे कारण भी होते है, जैसे पानी पर तैरता बर्फ का बहुत छोटा भाग सतह पर दिखता है, किन्तु उससे कई गुना अधिक पानी में होता है, ठीक उसी प्रकार दुर्घटना में कई तत्कालीन कारण सामने आते है वो एक छोटी सी वजह होती है, लेकिन जब हम वास्तिविकता में जाये तो वाहन चालकों द्वारा कई दिनों की गई यातायात नियमों की अवहेलना व गलतियों का परिणाम दुर्घटना होती है ।  वर्तमान का युग मीडिया का युग है। आजकल हर दुर्घटना की जानकारी एवं कारण समाचारों में प्रमुखता से दिखाई जाती है। अच्छे चालक को सड़क पर हर दुर्घटना के कारणों का आत्म मंथन करना चाहियें, जिससे की हम सीख ले सके क्योंकि हर दुर्घटना के कारण अलग होते है। वर्तमान में सड़के अच्छी हो रही है। गाडियों के इंजनों की क्षमता भी बढ गई है  । इस कारण से सड़कों पर रफ्‌तार भी बढ गई है। अतः हमें रफ्‌तार को नियंत्रित करना होगा ताकि हम दुर्घटनाओं से बच सके। सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर ने बताया कि स्कूल बसों के चालक/परिचालकों का व्यवहार बच्चों के साथ सदैवसौहार्दपूर्ण  होना चाहिये ।  स्कूली प्रबंधन को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।  बसों/वाहनों में निर्धारित क्षमता अनुरूप ही बच्चे बैठाये। वाहनों में प्रेद्गार हार्न का उपयोग न करें। स्कूल प्रबंधन वाहन चालक एवं परिचालकों के व्यवहार के लिये आकस्मिक रूप से चेक करें। वाहन चलाते समय म्यूजिक सिस्टम का उपयोग नही करना चाहियें इससे वाहन चालक का भी ध्यान भंग होता है और दुर्घटना की स्थिति निर्मित होती है। परिचालक कभी भी बच्चों को गोद में नही बैठाये। लोभ लालच देकर बच्चों को खाने की वस्तुएं न दें। वाहन चालक वाहन चालन करते समय मोबाईल का उपयोग न करें। स्कूल प्रबंधन वाहन चालक/परिचालक के बारें में सम्पूर्ण जानकारी रखे। सुरक्षा के लिये बच्चों को लाते एवं ले जाते समय बस में एक व्यक्ति यथा संभव एक स्कूल शिक्षक की व्यवस्था की जायें। अतः स्कूली चालक/परिचालक ऐसा न करें एवं कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराते हुये सभी को समझाईश दी गई। वाहन चालको से अनुरोध किया कि अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखे ।   आपकी एक छोटी सी गलती से पूरी संस्था बदनाम हो सकती है। कार्यक्रम के अंत में श्री विक्रम सिंह रघुवंशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

18 आदतन, 02 संदिग्ध बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन तथा 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 27 गिरफ्तारी तथा 150 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 दिसम्बर 2014 को 03 स्थायी, 27 गिरफ्तारी तथा 150 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2014 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नया बसेरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें गहरू, पवन, मनोज, भागीरथ, संजय, गिरधारी, सुनील तथा दुलीचंद्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2014 को 19.45 बजे, कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें द्गिावकुमार तथा राहुल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले तेलीखेड़ा निवासी मोहनलाल पिता दयाराम शर्मा तथा सारवन मोहल्ला महूॅ निवासी विनोद पिता कमल भालसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 925 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर तथा 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2014 को 22,50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, छोटी कुम्हारखाड़ी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भागीरथपुरा निवासी राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पिता रामसिंह रघुवंद्गाी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर 2014 को 13,30 बजे, ग्राम आगरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम मिर्जापुर निवासी प्रवीण पिता सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, December 28, 2014

22 आदतन, 09 संदिग्ध बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 52 गिरफ्तारी तथा 166 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 दिसम्बर 2014 को 03 स्थायी, 52 गिरफ्तारी तथा 166 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2014 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रेल्वे स्टेद्गान के सामने महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें उमा, साबिर तथा दिलीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2014 को 16.40 बजे, आईटी पार्क चौराहे के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जाकिर तथा कालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद  किये गये। 
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले देवपुरी कॉलोनी निवासी मिलिन पिता बालकिशन शैलके तथा किशनगंज नाका निवासी नागेद्गवर पिता चंपालाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1310 रूपयें कीमत की 33 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कलदिनांक 27 दिसम्बर 2014 को 23,30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, विनोबा नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले पप्पू उर्फ पूड़ी पिता राजेन्द्र बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, December 27, 2014

18 आदतन बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 49 गिरफ्तारी तथा 73 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2014 को 04 स्थायी, 49 गिरफ्तारी तथा 73 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से जुऍ एवं सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राहुल, सलमान, संदीप, बुद्‌दा, दिनेद्गा, राजेद्गा, मदनलाल, दौजाराम तथा राजेद्गा वर्मा कोपकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7940 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण एवं ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2014 को 17.45 बजे, लवकुद्गा विहार सुखलिया इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलीं यहीं की रहने वाली सुनिता पिता राजेन्द्रसिंह वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1730 नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद  किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2014 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, धामेजा मसाला के सामने हाथीपाला इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले मालीपुरा इंदौर निवासी सचिन पिता पूनमचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2014 को 15.00 बजे, महक वाटिका के सामने एमआर 10 रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले पटेल नगर खजराना निवासी गोपालपिता धन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत रिलायंस फ्रेद्गा के सामने एवं सी-21 मॉल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जुग्न नगर खजराना निवासी रितेद्गा पिता श्रीराम गौड़ तथा सर्वहारा नगर इंदौर निवासी दीपक पिता रामू जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, December 26, 2014

चालकों/परिचालकों को सिखाया शिष्टाचार का पाठ






इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- विगत कुछ समय से महिलाओं एवं विशेषकर विद्यालयों/अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत कम उम्र की बेंटियों, किशोरियों एवं व्यस्क बालिकाओं स्कूली बस चालकों एवं परिचालको के बच्चों के प्रति हो रहे अपराधो को दृष्टिगत रखते हुये यातायात पुलिस जिला इन्दौर द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो के पालन में शहर के प्रमुख 13 स्कूलो के लगभग 500 चालक/परिचालकों हेतु केस्ट्राल कंपनी के सहयोग से एडवांस एकेडमी निपानिया में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम में मुखय रूप से सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, श्री अरविन्द तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला इन्दौर, एडंवास एकेडमी से श्री अनिल कुमार राय एवं श्री मनोज वाजपेयी प्राचार्य तथा केस्ट्राल इंडिया से श्री अभिताभ सिंघल ने चालकों/परिचालकों द्वारा अपने व्याखयान एवं उदाहरणों के माध्यम से इन्दौर शहर के प्रतिष्ठित 13 स्कूलों के चालकों/परिचालकों को स्कूली बसों को कैसे सुरक्षित चलाये इस संबंध में बताया ।  उन्होने बताया कि दुर्घटनाओं का मुखयकारण चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से चलाना अथवा सामने वाले वाहन चालक की गलती का पुर्वानुमान नही लगा पाना है ।  सामने वाले वाहन चालक की छोटी सी गलती भी गंभीर एवं बडी दुर्घटना का कारण बन जाती है  । हम अच्छे चालक तभी है जब हम अपना वाहन को सुरक्षित चलाये तथा सामने वाले वाहन चालक की गलती का भी पूर्वानुमान लगाये ।  दुर्घटना किसी की गलती से हो लेकिन नुकसान दोनो पक्षो का होता है  ।  दुर्घटना सदैव दुख का कारण होती है, इससे किसी का भला नही होता है ।  सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर ने बताया कि स्कूल बसों के चालक/परिचालकों का व्यवहार बच्चों के साथ सदैव सौहार्दपूर्ण  होना चाहिये ।  वाहन चलाते समय म्यूजिक सिस्टम का उपयोग नही करना चाहियें इससे वाहन चालक का भी ध्यान भंग होता है और दुर्घटना की स्थिति निर्मित होती है। परिचालकों कभी भी बच्चों को गोद में नही बैठाये ।  लोभ लालच देकर बच्चों को खाने की वस्तुएं न दें ।  वाहन चालक वाहन चालन करते समय मोबाईल का उपयोग न करें।  स्कूली प्रबंधन वाहन चालक/परिचालक के बारें में सम्पूर्ण जानकारी रखे । वाहन चालकों द्वारा बीच चौराहे पर गाडी रोककरबच्चों को उतारा एवं बैठाया जाता है यह एक गंभीर त्रुटि है, इससे यातायात तो बाधित होता ही है बच्चों को भी नुकसान हो सकता है । अतः स्कूली चालक/परिचालक ऐसा न करें एवं कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराते हुये सभी को समझाईश दी गई। कार्यक्रम के अंत में श्री विक्रम सिंह रघुवंशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस बनेगी बच्चों के लिये संवेदनशील

इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- “CAPACITY BUILDING WORKSHOP FOR FACULTY ON CHILD PROTECTION” विषय पर यूनिसेफ द्वारा पीटीसी इंदौर में आयोजित कार्यशालाओं का शुभारंभ श्री ए.के. जैन (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 27.12.14 को किया जावेगा। कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा पाठक सोनी पुलिस अधीक्षक, पीटीसी इंदौर एवं यूनिसेफ से श्री गुरजीत रावत एवं प्रो. दीपक तरैया उपस्थित रहेंगे। कार्यशालाओं में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के प्रशिक्षकों को ''बच्चों से पुलिस का व्यवहार कैसा होना चाहिये'' इस विषय पर प्रकाश डाला जावेगा। यूनीसेफ के द्वारा प्रायोजित इन 02 वर्कशाप्स में म.प्र. पुलिस के कुल 80 प्रतिभागी प्रशिक्षित होंगे जो भविष्य में बच्चों के प्रति वफादार, बच्चों के प्रति संवेदनशीलता, आरोपी/संदेही बच्चे के साथ की जाने वाली कार्यवाही, कानूनी प्रावधान आदि विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

07 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 29 गिरफ्तारी तथा 114 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को 03 स्थायी, 29 गिरफ्तारी तथा 114 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले बंगाली कालोनी खजराना निवासी-गौर पिता अद्गिवनी मण्डल तथा राजीव नगर बड़लाखजराना निवासी-सादिक पिता अमीन खां को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना पदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को 13.50 बजे, एनटीसी ग्राउण्ड मालवामिल इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिले शैलेन्द्र पिता द्गिावनारायण लाहिया तथा आकाद्गा पिता सुनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद  किये गये। 
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम आगरा तेजाजी चौक देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले भंवर सिंह पिता गोपालसिंह बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, December 25, 2014

13 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 70 गिरफ्तारी तथा 172 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2014 को 07 स्थायी, 70 गिरफ्तारी तथा 172 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2014 को 01.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, धन्नड़ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अमरसिंह, सुदंरलाल, विजय तथा सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 4100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
       पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2014 को 16.00 बजे, बक्षीबाग बगीचा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें महेन्द्र तथा विशlल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये। 
      पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2014 को 15.00 बजे, ग्राम दुधिया से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें श्याम, मोहन, विक्की, मनीष, आद्गाीष तथा राजा उर्फ राजेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
      पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2014 को चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कान्यकुंज नगर निवासी विक्की पिता कैलाश शर्मा तथा सिरपुर काकड़ निवासी अद्गाोक पिता शंकरलाल पांचाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1660 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2014 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम कछालिया से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले तेजपाल पिता रामकिशन कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 58 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2014 को 14.30 बजे, आरपीएम तिराहा से अवैध शराब ले जाते मिले राजमोहल्ला महूॅ निवासी अमन पिता मखन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 825 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2014 को 20.30 बजे, तलाई नाका से अवैध शराब बेचते मिलीं यहीं की रहने वाली मुलिया बाई पति अद्गाोक कुर्मी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2014को 13.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, फुलमंडी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, पंढरीनाथ निवासी सुभाष उर्फ सीताराम पिता चिन्टुराव रणसिंगे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, December 24, 2014

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को 02 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 24 दिसम्बर 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 25/10 आरोपी बद्री पिता नानसिंह बारेला के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. बद्री पिता नानसिंह बारेला (25) निवासी पत्थर तिल्लौर खुर्द जिला इंदौर को धारा 8 सहपठित धारा 20(बी) (2) (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 17.12.09 को खुड़ैल थाने के तत्कालिन उपनिरीक्षक धीरज कुमार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र 25 वर्ष का रंग सावला, भूरे रंग की फूलपेंट व काले रंग की जर्सी पहना है, जिसके पास अवैध गांजा है तिल्लौर खुर्द से बुढ़ी तिल्लौर की ओर रास्ते के किनारे गांजा बेचने के लिए बैठा है। उपनिरीक्षक द्वारा मय फोर्स केघेराबंदी कर उपरोक्त संदेही को पकड़ा तथा तलाशी लेते उसके पास सफेद प्लास्टिक की बोरी में 04 किलो 450 ग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त आरोपी को मय गांजा के पकड़ कर आरोपी के विरूद्व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इसके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री प्रकाद्गा गुप्ता विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

17 आदतन, 05 संदिग्ध बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन तथा 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 77 गिरफ्तारी तथा 190 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 03 स्थायी, 77 गिरफ्तारी तथा 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 16.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणेद्गवर कुण्ड के पीछे मैदान  से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राजाराम नगर बाणगंगा निवासी दीपक पिता सूरजसिंह ठाकुर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1720 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 16.55 बजे, कुएं के पास रविदास नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले लाहिया कालोनी इंदौर निवासी-कैलाद्गा सुल्तान पिता घीसालाल तथा आदर्द्गा मौलिक नगर निवासी-इन्द्रपाल पिता ओसान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कलदिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रघुनंदबाग नाले के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले सलमान पिता कल्याण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 10.30 बजे, ग्राम छोटी उमठ से अवैध शराब बेचते मिलीं यहीं की रहने वाली रीनाबाई पति दिलीप औसर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पी रहे 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को थाना क्षेत्रान्तर्गत एलआयजी वाईन शॉप के सामने से खुले स्थान पर बैठकर शराब पी रहे पियूष पिता कुसुमकान्त वर्मा, नितिन पिता श्रीचंद सचदेवा, शुभम पिता राजेद्गा वर्मा, कुलदीप पिता संजय चौधरी, सचिन पिता राकेद्गा वर्मा, कुद्गाल पिता नेमीचंद सांवरिया को पकड़ा। 
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हीरानगर कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर में रहने वाले बाबू उर्फ अनिल पिता राजू मेद्गाराम तथा लोकेद्गा पिता पन्नालाल लुडेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 19.45 बजे, सिरपुर माता मंदिर के सामने सहयोग नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले साजिद पिता मंसूर अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, December 23, 2014

दिनांक 25.12.14 को गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाशत्सव के जुलूस के दौरान मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- गुरू गोविंदसिंह जी महाराज के प्रकाशlत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 25.12.2014 गुरूवार को प्रातः 9:30 बजे सिख समाज द्वारा जुलूस निकाला जायेगा जो टॉवर चौराहा, गुलजारपुर चौकी, माणिकबाग ब्रिज, पलसीकर चौराहा, हेमू कालानी, मोती तबेला, हरसिद्धी, यशवंत रोड़, राजबाड़ा, किशनपुरा पुल होता हुआ एम.जीरोड़ गुरूद्वारे पर समाप्त होगा। जिसमें धर्मप्रेमी लोगों की अत्यधिक भीड़भाड़ रहेगी। यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
  • जुलूस के टॉवर चौराहा पर होने की स्थिति में - भंवरकुआ, अग्रसेन तथा सिंधी कालोनी से आकर खातीवाला टैंक तरफ जाने वाला टै्रफिक प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार गुलजारपुर चौकी से खातीवाला टैंक तरफ आने वाला टै्रफिक प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहन चालकों को टॉवर चौरहा से गुलजारपुर चौकी तरफ जाना हो वह पलसीकर होते हुए गुलजारपुर तरफ जा सकते हैं। इसी प्रकार गुलजारपुर से टॉवर चौराहा, अग्रसेन तरफ जाने वाले वाहन गुलजारपुर से पलसीकर होते हुए टॉवर चौराहा तरफ जा सकतेहै।
  • जुलूस के गुलजारपुर चौकी के सामने होने पर - चौइथराम मंडी से पलसीकर तरफ जाने वाला टै्रफिक तथा पलसीकर से चोइथराम मंडी तरफ आने वाला टै्रफिक टॉवर चौराहा एवं ट्रांसपोर्टनगर होकर आ-जा सकता है। 
  • जुलूस के पलसीकर एवं कलेक्ट्रेट होने पर - बड़े वाहनों का डायवर्सन ट्रांसपोर्टनगर टी से ट्रांसपोर्टनगर होकर एवं महूनाका की ओर के बड़े वाहनों का डायवर्सन नईदुनिया टी से आरटीओ रोड़ से किया जाएगा। टॉवर चौराहे की ओर से आने वाले छोटे वाहनों का डायवर्सन जबरन कालोनी एवं पलसीकर चौराहे से किया जाएगा जबकि महूनाके की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों का डायवर्सन आवयद्गतानुसार नईदुनिया दरगाह टी एवं जयरामपुर टी से किया जाएगा।
  • जब जुलूस मोती तबेला उतार पर होगा तब यद्गावंत रोड़ एवं हरसिद्धी तरफ जाने वाला टै्रफिक का डायवर्सन कलेक्ट्रेट तिराहा से रहेगा।
  • जब जुलूस मच्छी बाजार पहुंचेगा तब यद्गावंत रोड से मच्छी बाजार आने वाला टै्रफिक का डायवर्सन यद्गावंत चौक से रहेगा।
  • जब जुलूस का अगला हिस्सा यद्गावंत रोड़ पहुंचेगा तब राजमोहल्ला, मालगंज, नरसिंह बाजार, नंदलालपुरा एवं फू्रट मार्केट से वाहनों का डायवर्सन रहेगा।
  • जब जुलूसराजबाड़ा पहुंचेगा तब थाना मल्हारगंज के सामने, गोराकुंड, सुभाष चौक, महेद्गा जोद्गाी टी, मृगनयनी एवं फ्रुट मार्केट से वाहनों का डायवर्सन रहेगा।
  • जब जुलूस राजबाड़ा से कृष्णपुरा पुल की ओर बढेग़ा तब मृगनयनी, राजबाड़ा, सुभाष चौक, यद्गावंत चौक से डायवर्सन लगातार रहेगा।
  • जुलूस का पिछला हिस्सा कृष्णपुरा पुल पार करने पर मृगनयनी, रिव्हर साईड रोड़ एवं संजय सेतु से वाहनों का डायवर्सन रहेगा।
  • जब जुलूस एम.जी.रोड़ पर होगा तब मृगनयनी, जेलरोड़, कोठारी मार्केट से डायवर्सन आवद्गयकतानुसार किया जावेगा।  
नोट - उपरोक्त डायवर्सन चौराहो पर जुलूस का अगला एवं पिछला हिस्सा आने पर समय अनुसार रहेगा।

पुलिस पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को न्यायालय से 05-05 वर्ष की सजा

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014 -जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी.शर्मा ने बताया कि श्री पी.के. सिन्हा सा. माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर द्वारा थाना खजराना इंदौर के सत्र प्रकरण क्रं 85/2014 के पुलिस पर प्राणघातक हमले के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपियों विकास उर्फ बंटी पिता द्गिाल्लू मसीह (22) निवासी-14 कोटरा नयाबसेरा भोपाल तथा मोनू उर्फ मोहनसिंह पिता लाखन सिंह (26) निवासी-नया बसेरा कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल को धारा 307/34 भादवि में 05-05 वर्ष के कठोर कारावास व 1000 रूपयें अर्थदण्ड एवं धारा 353 भादवि में 01-01 वर्ष के कठोर कारावास व 1000 रूपयें अर्थदण्ड तथा आरोपी विकास उर्फ बंटी को शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1-बी) ए में एक वर्ष के कठोर कारावास व 500 रूपयें अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है दिनांक 14 दिसम्बर 2013 को तत्कालीन थाना प्रभारी खजराना के रूप में कार्यरत्‌ उप निरीक्षक श्याम किद्गाोर त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत में असामाजिक तत्वों की चेकिंग करते हुए बंगाली चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के अहाते में पहुंचे तो, तलाद्गाी के दौरान दोनों आरोपीगण विकास तथा मोनू चिल्लाकर बोले की वो भोपाल के रहने वाले है व वहां से हत्या करके आए है, यदि उन्हे कोई छुएगा तो गोली मार देंगें। इस बीच एक आरोपी ने पिस्टल निकाला पर पुलिस बल पर फायर कर दिया व भागने लगें, जिन्हे पुलिस ने गिरफ्‌तार कर आरोपी विकास उर्फ बंटी तथा मोनू उर्फ मोहनसिंह के विरूद् थाना खजराना परअपराध पंजीबद्व किया गया था एवं विवेचना उपरांत चालान माननीय में न्यायालय पेश किया गया।
        प्रकरण में शासन प़क्ष की ओर से पैरवी अति. लोक अभियोजक इन्दौर श्री विमल मिश्रा द्वारा की गई।

05 आदतन, 02 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 01 फरारी, 70 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 06 स्थायी, 01 फरारी, 70 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 13.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अंबिकापुरी के पास खाली मैदान इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विजय, प्रेमलाल, रामचंद्र, मुकेश तथा मदनलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1690 रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 21.30 बजे, एमआर-09 रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले धीरज नगर इंदौर निवासी संदीप पिता हेमराज बातिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4770 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 17.20 बजे, कृष्णपुरा छत्री के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नार्थतोड़ा निवासी राजू पिता चुन्नीलाल भावे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 18.45 बजे, कुम्हारखाड़ी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले वृंदावन कॉलोनी निवासी विक्की उर्फ छोटू पिता देशराज कौशल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 17.05 बजे, महावर नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले मनोज पिता नारायण सैनी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रामकृष्णबाग चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गांधीग्राम खजराना निवासी नरेन्द्र उर्फ राजेश पिता रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 11.00 बजे, रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले रितेश उर्फ रिंका पिता जगदीश मोहनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 315 बोर का देद्गाी कट्‌टा बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, December 22, 2014

18 आदतन, 01 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन तथा 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 32 गिरफ्तारी तथा 118 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को 06 स्थायी, 32 गिरफ्तारी तथा 118 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अमर टेकरी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें बंटी तथा प्रवीण को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 570 रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को 03.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, स्कीम नं. 136 इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले कल्पना नगर इंदौर निवासी जार्ज पिता बरगिस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार 500 रूपयें कीमत की 15 बॉटल अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को किशनगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले टीही गॉव निवासी राहुल पिता निर्भयसिंह राजपूत, ग्राम बंजारी निवासी हादी पिता अब्दुल समद तथा पिगडम्बर निवासी प्रदीप पिता सुरेन्द्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3120 रूपयें कीमत की 94 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को 15.30 बजे, लालघाटी दतोदा से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले वासुदेव पिता हीरालाल खारोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 730रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जमजम चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, हीना पैलेस निवासी युसुफ पिता नूर मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को 21.45 बजे, मालवा मील इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, द्गिावाजी नगर इंदौर निवासी विकास पिता कैलाद्गा कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को 09.00 बजे, जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले शंकर पिता बालाराम पेन्टर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, December 21, 2014

19 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन तथा 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 स्थायी, 01 फरारी, 55 गिरफ्तारी तथा 160 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 21 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 दिसम्बर 2014 को 13 स्थायी, 01 फरारी, 55 गिरफ्तारी तथा 160 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सी सेक्टर सांवेर रोड़ निवासी राजू पिताराधेद्गयाम वर्मा, राधेद्गयाम पिता हजरत सिंह, यादवनंद नगर निवासी रमेद्गा पिता वैधनाथ तथा आनंद पिता मदन यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार 820 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2014 को 19.30 बजे, एनटीसी ग्राउन्ड मालवा मील इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें गुलफाम, मोहित तथा आकाद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2014 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राजमोहल्ला महूॅ से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले त्रिलोक पिता भीमसिंह वर्मा तथा माखन पिता भीमसिंह वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2014 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, भट्‌टा नाका चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी नीरज पिता मिठ्‌ठूलाल राजओरिया तथा राहुल पिता राजेद्गा जरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू बरामद किये गयें।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, December 20, 2014

26 आदतन बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 72 गिरफ्तारी तथा 244 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 दिसम्बर 2014 को 06 स्थायी, 72 गिरफ्तारी तथा 244 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2014 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राहुल गांधी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें गोविंद, पूनम, राकेश तथा जाड़ू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 19 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, किशनगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम भाटखेड़ी निवासी अनिल पिता हरीसिंह लोधी, गायकवाड़ निवासी श्याम पिता नेकराम वर्मा, महूॅगॉव काकड़पुरा निवासी राहुल पिता ओम वर्मा, टिहीगॉव निवासी गोलू पिता दिनेश गोस्वामी तथा राऊ निवासी मोहन पिता चंद्रद्गोखर तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3800 रूपयें कीमत की 101 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, December 19, 2014

पेट्रोल पम्प कैशियर को लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- दिनांक 17.12.2014 को अपरान्ह लगभग 04.30 बजे सयाजी होटल के समीप स्थित चन्द्रावत पेट्रोल पम्प से कैशियर जितेन्द्र डांगी से रूपयें छीनकर भागने वाले बदमाशो को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। शहर के व्यस्त इलाके में घटित इस वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेकर पतारसी के लिये तीन टीमे बनाई। एक टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का पता लगाकर उसका परीक्षण का कार्य किया गया एवं दो टीमों के द्वारा अलग-अलग दिशाओं में लुटेरों के भागने के संभावित मार्गो पर तलाश की गई। फरियादी से चर्चा एवं सीसीटीवी फुटेज देखने से ज्ञात हुआ कि आरोपी सफेद रंग की करिश्मा मोटरसायकल से आये थे और मोटर सायकल चालक ने मुॅह पर कपड़ा बांध रखा था और पीछे वाले लड़के ने टोपा लगाया हुआ था। करिश्मा मोटर सायकल का घटना में प्रयोग होने पर पुलिस द्वारा अनेको करिश्मा मोटरसायकलों की तलाश एवं जांच पड़ताल की गई एवं लूट के पुराने आरोपियों से भी पूछताछ की गई। मुखबिर के द्वारा नंदानगर परदेशीपुरा क्षैत्र में आरोपियों से मिलते जुलते हुलिया के बदमाशो का करिश्मा मोटरसायकल से घूमने की जानकारी मिली। इस संबंध में बारिकी से विवेचना की गई और क्षैत्र में संदिग्ध बदमाशो की गतिविधियों पर निगाह रखी गई तो यश विनायक उर्फ रोहित के पास सफेद रंग की करिश्मा मोटरसायकल होने की जानकारी मिली, उक्त बदमाश को विजयनगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई तो उसका एक अन्य साथी करण उर्फ कुनाल का भी पता चला। दोनो बदमाशो से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर थाना विजयनगर क्षैत्र में पेट्रोल पम्प पर हुई घटना का कारित किया जाना इनके द्वारा स्वीकार किया गया।
  इस तरह की घटना दिनांक 09 दिसम्बर 2014 को आर.जी. पेट्रोल पम्प जवाहर मार्ग साउथ तोड़ा में घटित हुई थी जिसमें भी सफेद रंग की करिश्मा मोटरसायकल पर अज्ञात लड़को द्वारा लूट की गई थी, इन दोनों आरोपियों से उस घटना के बारे में भी पूछताछ करने पर पहले तो इनके द्वारा भ्रमित करने का प्रयास किया गया लेकिन सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर थाना रावजी बाजार की घटना कारित करना भी इनके द्वारा स्वीकार किया गया। इन आरोपियों से लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। इस लूट के मामले का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर के.के. शर्मा, थाना प्रभारी विजयनगर छत्रपाल सिंह सोलंकी के नेतृतव में उपनिरीक्षक बी.के. रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, शेलेन्द्र मीणा, गोविन्द मीणा, योगेन्द्र जोशी, शिवाकांत तिवारी की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी के द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। 

06 आदतन, 01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 244 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 10 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 244 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यहवारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 15 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हिमांद्गाु ट्रांसपोर्ट के सामने लसूड़िया मोरी से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें लालसिंह, कन्हैया, पप्पूसिंह, अनिल, गोकुल, भीम तथा राकेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 17.10 बजे, शासकीय अस्पताल के पीछे गौतमपुरा से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अद्गाोक, निर्मल, महेन्द्र, निलेद्गा तथा महेन्द्र ढोली को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 18.15 बजे, पांच मंदिर के सामने जबरन कालोनी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नरेद्गा वर्मा तथा शैलेष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिसथाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 14.05 बजे, सांई मंदिर के पास कुलकर्णी भट्‌टा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले शंकर कुम्हार का बगीचा निवासी चन्द्रेद्गा पिता छोगालाल सैनी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जीएनटी मार्केट के पास झोपड़ पट्‌टी स्कीम न.71 इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के रहने वाले राजू उर्फ बच्चा पिता रामसिंह भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, December 18, 2014

पुलिस ने दिये रेयान इन्टर नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों के सवालों के जवाब

इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2014-आज रेयान इन्टर नेशनल पब्लिक स्कूल,वी.आई.पी.परस्पर नगर,राजेन्द्र नगर में क्राईम प्रिवेंन एवं यातायात द्गिाक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । क्रार्यक्रम रेयान इन्टर नेनल पब्लिक स्कूल के चेयरमेन, श्री ए.एफ.पिन्टो, प्राचार्य श्री साबू स्कूल में अध्ययनरत 500 स्कूली बच्चों,  संस्थान के टीचर्स एवं स्टाफ के बीच इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेवरी के मुखय आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, अति.पुलिस अधीक्षक पचम जोन श्री आदित्य प्रतापसिंह, यातायात इन्दौर के उप पुलिस अधीक्षकगण श्री अरविन्द तिवारी, श्री विजयसिंह पंवार, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर.एस.घुरैया, टी.आई. श्री डी.आर.एस.चौहान, टी.आई.राजेन्द्रनगर श्री कमले शर्मा उपस्थित रहे । 
         इस आयोजन में रेयान इन्टर नेनल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत बच्चों व्दारा वर्तमान समय में लड़कियों के विरूध्द होने वाले अपराधों को रोकने, आज का युवा वर्ग अपराध की ओर क्यों बढ़ रहा है? हम इस व्यवस्था को कैसे सुधार सकते है?आदि कई प्रन पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेवरी से पूछे। इन सभी प्रनों के उत्तर पुलिस महानिरीक्षक व्दारा बड़े सहजता पूर्ण तरीके से बच्चों को उदाहरण सहित समझा कर दिये गये। इन उत्तरों के बीच-बीच में स्वयं श्री माहेवरी व्दारा भी इन बच्चों से इंदौर की जनसंखया, वाहनों की संखया, पुलिस बल की संखया एवं यातायात पुलिस बल की संखया तथा इन अपराधों को रोकने में उनके व्दारा (बच्चों के व्दारा) किस प्रकार सहयोग किया जा सकता  के सम्बन्ध में प्रन भी किये । 
          पुलिस महानिरीक्षक ने बच्चों को अपराध की सूचना सिटीजन कॉप के माध्यम से, 100 नम्बर के माध्यम से तथा पुलिस बेवसाईट के माध्यम से पुलिस को किस प्रकार देकर कार्यवाही करा सकते है के सम्बन्ध में जानकारी दी।  
बच्चों व्दारा पूछे गये प्रन :-
1.प्रनः- आज का युवावर्ग वायलैंस की तरफ बढ़ता जा रहा है, इस कारण अपराध भी बढ़ते जा रहे है,हम उस पर कैसे नियन्त्रण करेगें ? 
उत्तरः- पालकों व्दारा युवाओं की सामान्य आदतों पर ध्यान नहीं देने का कारण तथा उनमें भावनात्मकता में कमी के कारण हो रहा है । इसके लिये बच्चों के माता-पिता को ध्यान देने की प्राथमिक आवयकता बताई ।2.प्रनः- आजकल लड़कियों विरूद हो रहे अपराधों को रोकने के लिये लड़कों व्दारा क्या भावना लायी जाये? 
उत्तरः- उपरोक्त प्रन के उत्तर में श्री विपिन माहेवरी ने बताया कि लड़कों को सर्वप्रथम स्वयं अपने व्यवहार में बदलाव की आवयकता है,इसके साथ ही साथ समाज को भी अपना दृष्टिकोण बदलना होगा,
3.प्रनः- लड़कियों के विरूध्द अपराध अभी भी बढ़ते जा रहे है, इन्हें कम करने के लिये क्या किया जा रहा है,ऐसे नियम क्यों नहीं बन रहे है,कि जिससे अपराधियों में डर पैदा हो? 
उत्तरः- लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर,नियमों में संशlधन किया गया है,और भी ऐसे नियम भी बनाये जा रहे है,जो शीध्र लागू भी होगें उनसे लड़कियों में सुरक्षा बढ़ेगी। 

4.प्रनः- कई चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस उपस्थित नहीं रहती है, अथवा यातायात नियमों का उल्लंधन करने वालों पर कार्यवाही नहीं कर तमाशl देखती रहती है ? 
उत्तर :- इस प्रन का उत्तर कार्यक्रम में उपस्थित एडि.एस.पी. सुश्री अंजना ने बताया कि कभी-कभी अवय अन्य ड्‌यूटी होने के वजह से चौराहों पर यातायात पुलिस उपलब्ध नहीं रहती,लेकिन जब उपस्थित रहती है,तब लगातार यातायात नियमों का उल्लंधन करने वालों के विरूध्द कार्यवाही की जाती है, अब चौराहों पर कैमरे लगाये गये है,जिससे नियमों का उल्लंधन करने वालों के विरूध्द इन कैमरों की मदद से हर समय कार्यवाही की जाकर ई-चालान किये जाने की व्यवस्था सुनिद्गिचत की गयी है । श्री विपिन माहेवरी ने उत्तर में बताया कि आने वाले समय में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि ट्रेफिक पुलिस चौराहों पर मिलेगी ही नहीं, यातायात नियमों का उल्लंधन पर कार्यवाही इन कैमरों के माध्यम से और भी अधिक कारगर ढंग से किया जावेगी। 
5.प्रनः- आप ट्रेफिक को कैसे मॉनिटरिंग करते है ?
उत्तरः- सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि इंदौर के चौराहों के लिये सी.सी.टी.वी. लगाये जाने की व्यवस्था की गयी है,इससे प्रत्येक चौराहों के यातायात की मॉनिटरिंग करने के साथ ही साथ आपराधिक गतिविधियों पर भी नियन्त्रण लगाया जाना संभव होगा। 
कार्यक्रम में अच्छे प्रन करने वाले प्रथम पॉच बच्चों को पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेवरी के व्दारा पुरूष्कृत किया गया तथा अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी व्दारा नये साल के माह जनवरी की 11 तारिख से शासन के निर्देशlनुसार मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार में सहभागिता हेतु आमंत्रित भी किया गया। अन्त में राष्टगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।



Wednesday, December 17, 2014

03 आदतन, 03 संदिग्ध गिरफ्तार

दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 68 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 दिसम्बर 2014 को 07 स्थायी, 68 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सादीक, सलीम, इकबाल, लाला, कलीम, सन्नी, अद्गाोक, अनिल, धीरज तथा कार्तिक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपयें नगदीतथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2014 को 18.45 बजे, ट्रांसपोट नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विजय पैलेस कॉलोनी निवासी अजीम पिता अकरम अली को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2014 को 20.25 बजे, सुभाष नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी घनशयाम पिता खेमचंद सिसोदिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2014 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ओमेक्स सिटी के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले निरंजनपुर निवासी लखन पिता गेंदालाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2014 को 09.30 बजे, पत्थर नाला से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले शंकर उर्फ नित्या पिता मांगीलाल कशयप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2014 को 16.00 बजे, बड़ोदिया खान से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले गोलू उर्फ रोहित पिता धनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, December 16, 2014

06 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 51 गिरफ्तारी तथा 271 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 दिसम्बर 2014 को 02 स्थायी, 51 गिरफ्तारी तथा 271 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2014 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बड़ी ग्वालटोली इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मुकेश तथा पप्पू उर्फ गोपाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से310 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2014 को 11.30 बजे, लुनियापुरा कब्रिस्तान के पीछे इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 70 लुनियापुरा इंदौर निवासी आद्गाीष पिता विमल ओडवाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 290 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नई लोहामंडी निरंजनपुर देवास नाका इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी सौभाग्य उर्फ गोलू पिता विजय कोहली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कमलकेशर नगर इंदौर निवासी प्रिन्स पिता सौभानसिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, December 15, 2014

08 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन, 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गिरफ्तारी तथा 104 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 15 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को 12 गिरफ्तारी तथा 104 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, लोखंडे पुल के पास झाड़ियो से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राहुल पिता गोविंद सिंह तथा सूरज पिता सतीद्गा कल्याणे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1130रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पिनाकल ड्रीमसिटी के पास निपानिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले पिपल्या कुमार निपानिया निवासी प्रदुम्नसिंह पिता विक्रमादित्य सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को 14.25 बजे, भोई मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले पेन्द्गानपुरा महूं निवासी सरदार पिता देवसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को 19.30 बजे, ग्राम बुराना खेड़ी से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली लक्ष्मीबाई पति राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले सोमनाथ की नई चाल निवासी-प्रमोद पिता द्गिावप्रसाद कुद्गावाह तथा जगजीवनराम नगर निवासी-गोपाल पिता बाबूलाल चिराड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पी रहे 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को थाना क्षेत्रान्तर्गत से खुले स्थान पर बैठकर शराब पी रहे सुरेद्गा पिता गुरसिंह, सुभाष पिता देवीसिंह, किद्गाोरीलाल पिता रामस्वरूप वर्मा, संतोष पिता नानूराम, राजेद्गा पिता ताराचंद वर्मा तथा अनुज पिता रामद्गांकर को पकड़ा। 
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार 03 सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर,जगदीद्गा नगर एवं मार्डन चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जगदीद्गा नगर में रहने वाले शंकर पिता भगवानसिंह ठाकुर तथा भोला पिता रामप्रवेद्गा शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को 20.20 बजें, बाम्बे हॉस्पिटल के पीछे गुजराती स्कूल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम रहटगांव तह-टिमरनी जिला हरदा निवासी सुरेन्द्र उर्फ कालू पिता रमेद्गाचंद्र मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, December 14, 2014

06 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 25 गिरफ्तारी तथा 215 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 दिसम्बर 2014 को 02 स्थायी, 25 गिरफ्तारी तथा 215 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2014 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बंगाली कॉलोनी कनाड़िया रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले संदीप पिता सुनील शाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4340 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले राजमोहल्ला महूॅ निवासी विध्या पति भूरा तथा लुनियापुरा महूॅ निवासी कुलदीप पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2014 को 19.00 बजे, रविदासनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले नरेद्गा पिता तोताराम गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2014 को बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले महाराणाप्रताप नगर इंदौर निवासी विजय पिता कैलाश जाट तथा गोविन्द नगर खारचा इंदौर निवासी रवि पिता महादेव बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, December 13, 2014

27 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन, 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 243 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 दिसम्बर 2014 को 01 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 243 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, टिगरिया बादद्गााह इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले संजू पिता रामसिंह खरवर, जितेन्द्र पिता राधेद्गयाम बामनिया, अनिल पिता राधेद्गयाम बामनिया, अवंतिकानगरइंदौर निवासी राजेद्गा पिता हरीद्गांकर मालवीय तथा नंदबाग कॉलोनी इंदौर निवासी पवित्र पिता भूरेलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2014 को 20.30 बजे, एबी रोड़ लसुड़िया से अवैध शराब ले जाते मिले निरंजनपुर इंदौर निवासी शंकर पिता बालाप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2014 को 19.25 बजे, जोद्गाी मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले गौरव पिता कमल धानुक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2014 को 14.00 बजे, कमल नगर राऊ से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले द्गिावराम पिता हनुमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2014 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मार्डन चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, देवासनाका इंदौर निवासी दिनेद्गा पिता रामचरण फरकले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2014 को 23.05 बजे, तपेद्गवरीबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मेघदूत नगर इंदौर निवासी सूरज पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2014 को 09.00 बजे, निरंजनपुर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, एमआर-3 महालक्ष्मी नगर इंदौर निवासी संदीप पिता जगदीद्गा ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, December 12, 2014

मेगा लोक अदालत के दौरान यातायात व पार्किंग का डायवशन निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- माननीय जिला न्यायालय इन्दौर में दिनांक 13.12.2014 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त लोक अदालत मे बड़ी संखया में प्रकरणों का निराकरण किया जाना है जिसके कारण न्यायालय परिसर एवं उसके आस-पास भारी संखया में जनमानस की उपस्थिति रहेगी। अतः लोक अदालत के दौरान वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं वाहनों के यातायात मार्ग का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा :-

1- जिला न्यायालय परिसर में किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं रहेगी। 
2- माननीय न्यायाधीशों के वाहन कमिश्नर कार्यालय गेट से प्रवेश कर इण्डियन कॉफी हाऊस के सामने, पार्क किए जाएगे । 
3- अभिभाषकों के वाहन कमिश्नर कार्यालय गेट से प्रवेश कर पार्किंग कमिशनर कार्यालय के सामने रहेगी ।
4- पक्षकारों के वाहन की पार्किंग गांॅधी हॉल एवं पोत्दार प्लाजा में रहेगी। पक्षकार गॉंधी हॉल के मुखय द्वार से प्रवेश कर पोत्दार प्लाजा के पिछले गेट से बाहर निकल सकेंगे।  यह रास्ता वन-वे रहेगा। 
5- दिनांक 13-12-2014 को प्रातः 10 बजे से सिटी बस मृगनयनी चौराहा से शास्त्री ब्रिज तरफ नही जा सकेगी इन्हें नगर निगम चौराहा, खड़खड़िया चौराहा, द्गिावालय मार्ग होकर वी.आई.पी. रोड़ नंबर 1 से राजकुमार ब्रिज होते हुये रीगल चौराहा भेजा जाएगा। 
6- लोक अदालत के लिये माननीय न्यायालय में आने वालो की सुविधा को देखते हुये न्यायालयीन स्टाफ वाहनों को प्रेस क्लब के पास स्थित नवीन पार्किग में निशुल्क पार्क कर सकते है । 
7- कोठारी मार्केट से गांधी हॉल तक मार्ग के दोनो तरफ वाहन पार्क नही हो सकेगे। 



08 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 01 फरारी, 61 गिरफ्तारी तथा 289 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 04 स्थायी, 01 फरारी, 61 गिरफ्तारी तथा 289 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिसद्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सांवेर सुखलिया गांव निवासी रवि पिता जयंतीलाल रजक, डी सेक्टर झोपड़पट्‌टी बाणगंगा निवासी भीम पिता पप्पू तंवर, पेनजॉन कॉलोनी इंदौर निवासी लखन सिंह राय तथा सुखलिया गांव निवासी कैलाद्गा पिता रामसिंह भोई को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2420 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
      पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 16.20 बजे, माणकचौक महूॅ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले ओमप्रकाद्गा पिता मदनलाल मकवाना को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, लसुड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले देवास नाका निवासी राजकुमार पिता गज्जूसिंह साहू तथा पिपल्याकुमार निवासी प्रद्युम्न पिता विक्रमादित्य सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 18.00 बजे, ग्राम बरौदा से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले नवल पिता देवीसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 920 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 19.40 बजे, चमार मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली सीमा पति जितेन्द्र बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हीरानगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भागीरथपुरा इंदौर निवासी अमित पिता हंसराज अहिरवार तथा परदेद्गाीपुरा निवासी योगेश पिता किशlरी राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय 02 कारतूस तथा 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 21.00 बजे, जय भवानी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कड़ाबीन निवासी लखन पिता ओमप्रकाश जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 संतूर बरामद किया गया।
       पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2014 को 20.20 बजे, निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, धीरज नगर इंदौर निवासी अर्पित पिता विनोद मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जारही है।

Thursday, December 11, 2014

06 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 01 फरारी, 74 गिरफ्तारी तथा 215 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसम्बर 2014 को 06 स्थायी, 01 फरारी, 74 गिरफ्तारी तथा 215 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2014 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जय भवानी नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विजय, दीपक तथा हीरालाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से2100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2014 को 19.00 बजे, जूनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले प्रजापति नगर इंदौर निवासी सुनील पिता डेलाराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2014 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले भारत पिता सुरेद्गा बानखेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2014 को खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले खुड़ैल निवासी प्रवीण पिता गोपाल मालवीय तथा असरावद बुजुर्ग निवासी मुकेश पिता रमेश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2014 को 07.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जूनी इंदौर ब्रीज के नीचे इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जोद्गाी कॉलोनी इंदौर निवासी लक्की उर्फ लखन पिता राजेश भिलवारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय कारतूस बरामद की गयी।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2014 को 21.00 बजे, देवगुराड़िया बिचौली फाटा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गुरूजी कॉलोनी निवासी राजेश पिता नारायणदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा 12 बोर बरामद किया गया।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2014 को 18.40 बजे, रेशमगली इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले महादेव पिता जानकीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कलदिनांक 10 दिसम्बर 2014 को 22.15 बजे, देद्गाी कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, वैभव लक्ष्मीनगर इंदौर निवासी महेश उर्फ डिम्पी पिता इन्दुसिंह मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।