Monday, November 4, 2013

जुऑ खेलते मिलें 32 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 नवम्बर 2013- पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 03 नवम्बर 2013 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार खंडवा रोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें घनश्याम, जितेन्द्र, महेश,सुखदेव, पवन, शेखर, शिवराज तथा मेहताब को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 हजार 70 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 03 नवम्बर 2013 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें हब्बू उर्फ अनिल, शेवराम, अनिल, निलेश, विजय तथा नानू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5070 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 03 नवम्बर 2013 को 10.40 बजे, आजादनगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें आजम, शम्मी तथा वशिष्ठ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 नवम्बर 2013 को हीरानगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें पप्पू, जितेन्द्र, अनिल, भरत, भूरेसिंह, गोलू तथा बलवंत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1640 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 नवम्बर 2013 को 15.20 बजे, स्कीम नं. 71 इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतेमिलें मोहसीन, इमरान, वसीम तथा शाहरूख को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 नवम्बर 2013 को 19.25 बजे, न्यू पलासिया इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विजय तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 430 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 03 नवम्बर 2013 को 16.05 बजे, ग्राम गिरोड़ा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जीवन तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 370 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment