Friday, November 29, 2013

इन्दौर पुलिस की अपहरणकर्ताओं से मुठभेड, 25 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले बदमाशों से व्यापारी को मुक्त कराया

इन्दौर -दिनांक 29 नवम्बर 2013-  पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इंदौर श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 27.11.13 की शाम उमाकांत गोयल उर्फ टीके पिता जगन्नाथ (49) निवासी 1062 छोटा बाजार महू का अपने घर से किसी काम के लिये महू कस्बे मे गया था। रात्रि 10.00 बजे तक उमाकांत उर्फ टीके के वापस घर नही लौटने पर परिजनों ने तलाश की तो उमाकांत की मोटरसायकल पीठ रोड पुलिया के पास मय चाभी के मिली। उमाकांत उर्फ टीके को आस पास तलाश करते नही मिलने पर थाना महू 27.11.13 के 23.50 बजे गुम इंसान क्रमांक 94/13 पंजीबद्ध किया गया। उमाकांत उर्फ टीके के लडके अतुल गोयल के मोबाईल पर उनकी रिहाई के लिये फिरौती के रूप मे 01 करोड रूपये की मॉग की गई तथा अपहरणकर्ता द्वारा धन न देने पर उन्हे मारने की धमकी दी गई। मामला रूपयों की फिरौती का पाया जाने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों श्री मान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी, डी.आय.जी. श्री राकेश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इंदौर श्री अनिलसिंह कुशवाह को घटना से अवगत कराया गया जिस पर उनके द्वारा तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध करने तथा अपराधियों को पकडने एवं अपहृत को छुडाने के संबंध मे निर्देश व मार्गदर्शन दिया गया। उक्त घटना के संबंध मे थाना महू पर अपराध क्रमांक 854/13 धारा 364 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
        उमाकांत उर्फ टीके को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिये ए.एस.पी महू श्री अरविंन्द तिवारी के नेतृत्व मे चार  टीमे गठित की गई। एक पार्टी मे तीन मोटर सायकल पार्टी बनाई गई जिसमे आर कमल, आर राघवेन्द्र, आर प्रकाश, आर प्रकाश मीणा, आर प्रज्ञानंद थे। दूसरी टीम मे ए.एस.पी. महू के नेतृत्व मे प्रआर कैलाश, प्रआर परमानंद, आर मुन्नालाल यादव आर विजय मौर्य थे। तीसरी टीम मे एस.डी.ओ.पी महू श्री अरूण कुमार मिश्र के नेतृत्व मे थाना प्रभारी महू श्री डी.एस चौहान आर मनोज , आर विजय सिंह व आर केदार थे, इस टीम मे उमाकांत उर्फ टीके को जानने पहचानने वाले कर्मचारियों का रखा गया। 
        दिनांक 28.11.13 को सुबह 10.00 बजे से 02.00 बजे के बीच 3-4 बार अपहरणकर्ताओं के फोन आये एवं अन्ततः 25 लाख रूपये मे राजी होकर 02.30 बजे राउ गोलचौराहे के पास मामा के ढाबे पर अकेले स्कूटी पर पैसे लेकर बुलाया गया। योजनानुसार ढाबे के आस पास सभी टीमों को सक्रिय किया गया।  किन्तु करीब 01 घंटे तक वहॉ कोई नही आया। उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने पैसे लेने का स्थल बदलकर इंदौर बायपास पर बुलाया। बायपास पर सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी के पास अतुल को खडा रहने का बोला गया। टीमे सभी आस पास योजनानुसार लगी हुई थी तभी एक मारूती वेन तेजाजी नगर चौराहे की ओर जाती दिखी जिसमे एक व्यक्ति चादर से ढका हुआ था। उस पर संदेह होने से उस वाहन की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन अपहरणकर्ता उनकी मारूती वैन से खण्डवा रोड होतु हुये सिमरोल तरफ भागे जिनका पीछा किया गया तथा उनकी वेन को रोकने का प्रयास किया गया। जैसे ही उनकी वेन को ओवर टैक कर वैन की घेराबंदी की गई तो वर्दीधारी एक व्यक्ति ने मारूति वैन के अंदर से ही एस.डी.ओ.पी महू श्री अरूण मिश्रा पर पिस्टल से दो फायर कर प्राणघातक हमला किया। गोली श्री मिश्रा के शरीर के पास से निकल गई तभी उसने तीसरा फायर करना चाहा तो श्री मिश्रा ने अपनी आत्मरक्षा मे पिस्टल से गोली चलाई जो अपहरणकर्ता सोमनाथ सिलावट के बेल्ट परलगती हुई पेट मे लगी। जिसे तत्काल पुलिस फोर्स की मदद से मारूति वैन के अंदर बैठे बदमाश 01. अखिलेश आवरिया पिता सागरंिसह आवरिया उम्र 23 साल निवासी दशहरा मैदान बडवाह, 02. प्रकाश सेन पिता किशोरसिंह नाई 28 साल निवासी दशहरा मैदान बडवाह 03 सोमनाथ सिलावट पिता अमरनाथ सिलावट उम्र 35 साल निवासी 238 सॉई विहार कालोनी राउ हॉल सी.आई.एस.एफ कैम्पस बडवाह को पकडा गया तथा उनके कब्जे से अपहृत उमाकांत उर्फ टीके को लहू लुहान हालत मे मुक्त कराया गया। अपहरणकर्ताओं द्वारा उमाकांत उर्फ टीके के साथ मारपीट करने उसके हाथ की नसे काट देने से गंभीर रूप से घायल होने से उसे अस्पताल ईलाज हेतु भेजा गया है।
         प्रकरण के आरोपी सोमनाथ सिलावट जो कि सी.आई.एस.एफ में आरक्षक शूटर है, उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर पिस्टल से फायर कर प्राण घातक हमला करने पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ व अपहृत की सुरक्षा हेतु फायर किया गया। आरोपी सोमनाथ सिलावट के विरूद्ध अपराध क्रमांक 855/2013 धारा 307,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से पूछताछ मे एक अन्य आरोपी नरेन्द्र उर्फ बंटी पिता जीवन सिंह ठाकुर उम्र 29 साल निवासीसुराना नगर बडवाह के भी अपहरण की घटना मे संलिप्त होने का पता चलने पर नरेन्द्र उर्फ बंटी को भी बडवाह मे गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है एवं आरोपियों के स्थानीय किसी व्यक्ति से संबंध होने या अन्य व्यक्तियों के भी षड़यंत्र में शामिल होने की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

No comments:

Post a Comment