इन्दौर -दिनांक 01 नवम्बर 2013- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज, शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि, जिला अपराध शाखा द्वारा थाना एरोड्र्म के कुखयात आरोपी सुनिल करोसिया को इन्दौर शहर के ग्रामीण क्षेत्र से गिरफतार किया गया ।
श्री गुप्ता ने बताया कि, दिनांक 30.6.2013 को थाना ऐरोड्र्म पर 10 वर्षीय बालिका के माता-पिता की रिपोर्ट पर धारा 370,376(2),376,324,34 ताहि0 के तहत सुनिल करोसिया नि0 कालानी नगर, पिंकी उर्फ सरिता नि0 राज कमल रेसीडेन्सी गोमट गिरी के पास इन्दौर के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया था जिसमें से सुनिल करोसिया को छोडकर शेष आरोपियो की गिरफतारी हो गई थी।
घटना दिनांक से ही सुनिल करोसिया अपनी सकूनत से फरार चल रहा था जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस ऐरोड्र्म एवं अपराध शाखा इन्दौर द्वारा कई संभावित स्थानों पर दबिश दिये जाने के उपरांत भी आरोपी अपनी गिरफतारी से बचने के लिए इन्दौर शहर के बाहर के स्थानों पर छुपता फिर रहा था।आरोपी की गिरफतारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज शहर द्वारा रूपयें 10,000-00 का ईनाम घोषित किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, आरोपी सुनिल करोसिया इन्दौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में छुप रहा है। प्राप्त सूचना पर अपराध शाखा की टीम को संभावित क्षेत्रों में पाबन्द किया गया एवं उसके मुव्हमेन्ट पर सूक्ष्म निगाह रखी गई जिसके फलस्वरूप आरोपी सुनिल पिता हरीसिंह करोसिया उम्र 48 साल निवासी 328 कालानी नगर इन्दौर को जामली क्षेत्र से सफेद रंग की इंडिगों के साथ गिरफतार किया गया। आरोपी सुनिल करोसिया का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है।
आरोपी की गिरफतारी में अपराध शाखा के उप निरीक्षक पी.एन.गोयल, सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोंलकी, विजय सिंह चौहान, राजभान, आरक्षक बलवंत इंगले, योगेन्द्र चौहान, महेन्द्र सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज शहर द्वारा आरोपी की गिरफतारी पर टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment