इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2013 - पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर में ''तृतीय नेशनल साईबर क्राईम ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन'' दिनांक 15.10.2013 को आयकर अपीलीय अधिकरण इंदौर के सदस्य श्री आर.सी.शर्मा के मुखय आतिथ्य में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 01.10.2013 से 15.10.2013 की अवधि में संचालित हुआ।
बीपीआरएंडडी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भारतीय सेना के अतिरिक्त केंद्रीय अर्द्धसेनिक बलों, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ एवं देशभर के 16 राज्यों से आये उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 26 अधिकारी शामिल हुए। संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर एवं मुखय अतिथि श्री आर.सी.शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
इस अवसर पर निदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर ने मुखय अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। स्वागत भाषण संस्था के पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री बी.एल.गंधर्व द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर नेपीआरटीएस संस्था का परिचय दिया एवं विगत 2 वर्षों से संस्था द्वारा सतत् की जा रही प्रगति एवं भविष्य की प्रशिक्षण संबंधी उन्नयन क्षमताओं के बारे में मुखय अतिथि को अवगत कराया। श्री वरूण कपूर ने बताया कि संस्था में 7 विधाओं एवं 3 सेमिनारों में अब तक 41 प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराये गये है और लगभग 1500 से अधिक पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आये सभी प्रतिभागीगण अपने-अपने राज्यों एवं संस्थाओं में जाकर सायबर विशेषज्ञ के रूप में कार्य करेंगे और नौजवानों एवं समाज को सायबर अपराध के दुष्प्रभावों से बचायेंगे ।
इस अवसर पर भारतीय सेना से आये मेजर श्री अजय फुलोरिया, अर्द्ध सैन्य बल बीएसएफ के उप सेनानी श्री राजीव कुमार राय एवं दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक श्री विजयपाल सिंह कसाना ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभवों को बांटा और इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी व लाभकारी बताते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की।
मुखय अतिथि श्री आर.सी.शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि देश हीनहीं अपितु विश्व में सर्वाधिक रूप से इंटरनेट, मोबाईल आदि के माध्यम से हो रहे अपराधों पर नियंत्रण के लिये सायबर अपराध एवं अनुसंधान का प्रशिक्षण अत्यंत ही आवश्यक है, यह एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस अवसर पर संस्था निदेशक श्री वरूण कपूर व समस्त स्टॉफ को इस महत्वपूर्ण सत्र को आयोजित करने हेतु बधाई दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल, सेना एवं अर्द्धसैनिक बल से आये पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाऐं दी ।
संस्था की ओर से निदेशक श्री वरूण कपूर ने मुखय अतिथि श्री आर.सी.शर्मा को प्रतीक स्वरूप ''स्मृति चिन्ह'' भेंट किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रांजलि शुक्ला, उपुअ (रे) द्वारा एवं श्री सुदीप गोयनका, उप पुलिस अधीक्षक पीआरटीएस इंदौर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
No comments:
Post a Comment