Tuesday, October 15, 2013

गुम बच्चों से संबंधित डाटा इन्ट्री एवं गुम बालक-बालिकाओं के प्रकरणों में एफ़.आई.आर. दर्ज करनें हेतु ज़ोन स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला




इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2013 - दिनांक 15.10.2013 ( मंगलवार ) को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में गुम बच्चो से संबंधित वेब साईट trackthemissingchild.gov.in मे डाटा इन्ट्री करने के संबंध मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । पुलिस महानिदेशक महोदय श्री नन्दन दुबे एवं अति. पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुखयालय भोपाल व्दारा मध्य प्रदेश के चारों महानगर भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित करनें का निर्णय लिया गया है ताकि अधिक से अधिक पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जासके । 
      इन्दौर में आयोजित कार्याशाला में इन्दौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर के डी.सी.बी., डी.सी.आर.बी., सी.आई.डी. तथा पुलिस की अन्य शाखाओं से उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक स्तर के लगभग 60 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए ।
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वाराडब्ल्यू.पी./75/12 बचपन बचाओ आन्दोलन के प्रकरण में गुम बालक बालिकाओं के प्रत्येक प्रकरण में अपराध पंजीेबद्ध करनें हेतु निर्देश दिये गये थे, जिन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करनें हेतु सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के पालन हेतु पुलिस मुखयालय, भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला मे श्री डी.सी. सागर पुलिस महानिरीक्षक सी.आय.डी. पुलिस मुखयालय भोपाल व्दारा उक्त  प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए गुम बच्चों की पतारसी के लिये ट्रेक दि मिसिंगचाईड साफ़्‌टवेयर की जानकारी दी। श्री चंदकिरण छोकर साइंटीफिक ऑफिसर एन.आई.सी.( नेशनल इन्फ़र्मेटिक सेन्टर), नई दिल्ली व्दारा गुम बच्चों से संबंधित वेबसाईट में डाटा इन्ट्री की सहज एवं सरल तरीक़े से विस्तृत जानकारी प्रोजेक्ट पर बताई गई तथा इसके माध्यम से पूरे भारत में कहीं भी गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिये वेबसाईट में डाटा इन्ट्री के लाभ और उपयोगिता को समझाया।
         श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर ज़ोन, इन्दौर , श्री राकेश गुप्ता उप पुलिस महानिरीक्षक, शहर इन्दौर(शहर), के व्दारा विशेष रूप से रूचि लेकर आयोजन को सफ़ल बनाया गया। श्री अरविन्द दुबे, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, सी.आई.डी. पुलिस मुखयालय भोपाल, श्री राजेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर, श्री राजेश सहाय, सहायक पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, श्रीमती शशि केथवास, उप पुलिस अधीक्षक(प्रशि.)पु.मु.कार्यालय, इन्दौर व्दारा अपनी टीम के साथ कार्यशाला के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस आयोजन को उपयोगी एवं सफ़ल बनानें में सहयोग किया । 

No comments:

Post a Comment