Wednesday, October 9, 2013

पुलिस प्रश्न मंच का आयोजन


इन्दौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2013- श्री वैष्णव प्रबंध संस्थान में पुलिस प्रश्नमंच ''पुलिस व नागरिक संबंध जागरूकता'' का आयोजन किया गया। इस प्रश्नमंच का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, उपपुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, संस्था के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमदास पसारी एवं सचिव श्री कैलाशचंद्र आगार द्वारा किया गया। ''बेहतर ट्राफिक, बेहतर इंदौर '' की तर्ज पर यातायात पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को यातायात जागरूकता पर एक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म भी दिखायी गयी। श्री राकेश जैन ने स्वयं के द्वारा बनाये गये मोबाईल एप्लीकेशन सिटीजन कॉप के उपयोग से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप स्मार्ट फोन के द्वारा सीधे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं एवं सबसे अधिक महत्वपूर्ण फीचर इस एप्लीकेशन का यह है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती हैं। इस एप्लीकेशन के जीपीएस युटिलिटी के द्वारा आप थाने में Report an incidence, Call Police, News Updates, Help me द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम से सिंगल क्लिक कर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस कंट्रोल रूम पर मोबाईल के शेयरऑपरेशन से हर नागरिक "Be an Eye for Indore Police"  ो सकता हैं।
        श्री माहेश्वरी ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुये पुलिस द्वारा उपयोग की जाने वाली उन्नत तकनीकी के बारे में समझाया, उन्होने Cognizable & Non Cognizable अपराध के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया कि पुलिस किस तरह एफआईआर एवं इनवेस्टीगेशन करती हैं। प्रश्नमंच के दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री पसारीजी ने पुलिस महानिरीक्षक महोदय से पूछा कि पुलिस की छवि सुधरने हेतु पुलिस नागरिकों से क्या अपेक्षाएं रखती हैं। इस पर श्री माहेश्वरीजी ने जवाब देते हुये कहा कि नागरिकों को हमेशा पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुये मदद करने को तैयार रहना चाहियें। उपपुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि पुलिस की छवि को बनाने में टीवी सीरीयल एवं मुवीज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग ही सरकार का एकमात्र ऐसा विभाग है जो सत्‌त 24 घंटे कार्य करता हैं। प्रश्नमंच की संयोजक डॉ. सोनल चौधरी थी। प्रश्नमंच का संचालन श्रीमति योगिता मानधन्या एवं श्रीमती भुवनेश्वरी चौहान ने किया। अंतमें आभार प्रदर्शन कार्यकारी निदेशिका डॉ. क्षमा पैठणकर द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment