Tuesday, October 8, 2013

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले रंगवासा निवासी बिहारी पिता धूमसिंह भील (30), गजराज पिता देवीसिंह (32) तथा ग्राम गोहाद निवासी रमेश पिता हरेसिंह यादव (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2975 रूपये कीमत की 50 क्वाटर तथा 05 बॉटल शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 12.30 बजे महावीर मार्केट से अवैध शराब बेचते हुये मिलें पंचशील नगर निवासी राहुल पिता रामचंद्र (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1920 रूपये कीमत की 48 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को बड़गौंदा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम बोलाय निवासी लालसिंह पिता छीतरसिंह मालवीय (50) तथा बड़गौंदा निवासी रमेश पिता प्रहलाद भील (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से1415 रूपये कीमत की 44 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 16.00 बजे, ग्राम बावलिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले बनेसिंह पिता रामरतन सिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 16.00 बजे, ग्राम रूदाकिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले समंदर सिंह पिता रतनसिंह राजपूत (70) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को हतूनिया फाटा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले पवन पिता मानसिंह बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 21.00 बजे, शांतीनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले अजयबाग निवासी रवि पिता जगदीश यादव (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराबबरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment