इन्दौर -दिनांक 08 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विनोबा नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता कन्हैयालाल बोरासी (55) तथा लालचंद पिता कन्हैयालाल बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू, तलवार, गंडासा, फर्शा तथा हथियार बनाने के उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 20.00 बजे, गांधीग्राम से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र उर्फ राजेश पिता रमेश चौहान (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 13.00 बजे, अहिल्यापुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मिलन पिता यशवंत मराठा (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त कियागया।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, अंबार नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले द्वारकापुरी निवासी महेश पिता विष्णू (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 13.30 बजे, ग्राम धरमपुरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बीजलपुर निवासी लखन पिता धूलजी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 18.15 बजे, बस स्टैण्ड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बेंगदा निवासी दिनेश पिता शंकरलाल कलोता (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 10.00 बजे, ग्राम खोतीरोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम कुंदवा निवासी महेश पिता रणछोड़ (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2013 को 11.30 बजे, मेहता की चाल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजमोहल्ला महूॅनिवासी पवन पिता भरत खटिक (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment