Friday, September 13, 2013

नगर सुरक्षा समिति का जनजागरण अभियान

इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- इंदौर नगर में नकली पुलिस द्वारा बुजुर्ग नागरिकों को ठग कर गहने उतरवा लिये जाते हैं, ऐसे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इसी तारतम्य में नगर सुरक्षा समिति ने नागरिकों को सावधान करने हेतु पिछले दिनों रीगल चौराहा, गीता भवन चौराहा, विजय नगर, राजवाड़ा पर जन जागरण अभियान चलाया था। आज कस्तूरी गार्डन में एक सभा रखी गयी जिसमें शहर के वरिष्ठ नागरिकों को एक जगह इकट्‌ठा कर पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री आबिद खान के आतिथ्य में नगर पुलिस अधीक्षक के.के. शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को समझाईश दी कि वृद्वों को गहने पहनाने के साथ ये भी बतायें कि पुलिस कभी गहनें नही उतरवाती हैं। सभा में सिनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के श्री एन.एस. जादौन, श्री एस.के. सिंध, श्री मकसूद भाई उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश शर्मा तथा आभार प्रदर्शन श्री अमर जीत सिंह सूदन ने किया।

No comments:

Post a Comment