इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी को शहर मे बढ रही चोरी की वारदातों को रोकने एवं अपराधियों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भारत ंिसह यादव की टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कुछ व्यक्ति चोरी की गाडी बैचने हेतु इंदौर आये है। जिस पर बताये नंबर जीजे 1 डबल एक्स 9242 तूफान क्लासिक सिल्वर रंग की गाडी को जाते रोका गया, जिसमें 3 लड़के बैठे पाये गये। पूछताछ करने पर ड्रायवर द्वारा अपना नाम रवि पिता राजकुमार यादव (20) निवासी कृष्णा नगर एफ 1 43 शक्ति चौक पार्श्वनाथ अहमदाबाद हाल मुकाम गोंिवंद नगर खारचा राम नारायण यादव का मकान 89 एवं अन्य दो जिसमें सुंदर उर्फ भय्यू उर्फ खेरू जाति भिलाला नि ग्राम जोबट जिला अलीराजपुर हाल रोहित इंड्रस्ट्रीज बाणगंगा इंदौर, एवं अनिल पिता इंदर सिंह भील नि 93 मार्तण्ड नगर इंदौर रहना बताया। उक्त वाहन के कागजात चैक करनेपर कोई कागजात पेश नही कर सका और पुलिस को बरगलाने लगा।
शंका होने पर तीनों व्यक्तियो से कडाई से पूछताछ कराने पर रवि पिता राजकुमार उक्त गाडी उसने गुजरात अहमदाबाद से चोरी करना बताया। जिस पर गहन पूछताछ करने पर जानकारी आई की तीनों व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति होकर अपराध घटित किये है। उनके द्वारा बताये अपराधों में थाना भंवरकुआ में दिनांक 03.04.13 को स्टेट बैंक शाखा इंदौर के खंडवा रोड पर स्थित दिगंबर स्कूल के सामने वाले एटीएम में रवि और खेरू द्वारा अन्य फरार आरोपी मांगी नि सुंदर नगर बाणगंगा इंदौर के द्वारा एमटीएम के कांच फोडकर अंदर घुसकर लूट कर रहे थे तभी एमटीएम में पदस्थ गार्ड देप बकस पिता दिलीप मालवीय नि पत्थर मुडला के विरोध करने पर एमटीएम के अंदर खींच कर उसके सिर पर टामी से मारा था जिससे खून बहने लगा और गार्ड इनसे छुटकर रोड पर भागा और चिल्लाने लगा जिससे आरोपी भाग गये थे। जिसमें अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया था एवं घटना दिनांक से ही अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे थे। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे। आरोपियों को पकडकर मय गाडी केअग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया। अन्य प्रकरण के संबध में भी आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपी पूर्व से ही अपराधिक प्रवृत्ति के है जिनके विरूद्ध थाना भंवरकुआ व बाणगंगा में मारपीट, चोरी, लूटपाट के अपराध दर्ज होना पता चला है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक सोमा मलिक टीम के सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर तेज सिंह, आर सुरेश मिश्रा, रणवीर सिंह, रमेश योगेश्वर, श्याम पटेल, जितेन्द्र सेन, योगेश परमार, भीम ंिसह का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment