Friday, September 6, 2013

अंधेकत्ल का लसूड़िया पुलिस द्वारा पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद



इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 05 सितंबर 2013 को निपानिया काकड़ एमआर-11 रोड़ पर मनोज पिता हरीशचंद्र कदम (45) निवासी बखतावर रामनगर पलासिया इंदौर की मारूती वैन में अज्ञात आरोपी द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना की सूचना प्राप्त होने पर लसूड़िया पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण पंजीबद्व किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री के.के. शर्मा ने इस अंधे कत्ल के पर्दाफाश हेतु थाना प्रभारी लसूड़िया बसंत मिश्रा व उनकी टीम ने लगातार कई व्यक्तियों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
संक्षिप्त में घटनाक्रम इस प्रकार है कि प्रेमचंद्र उर्फ चंकी पिता रामलाल बकोलिया निवासी निपानिया काकड़ के घर पर मनोज कदम का आना-जाना था और प्रेमचंद्र बाद में मनोज कदम के ऊपर चारित्रिक शंका करने लगा। घटना दिनांक के पूर्व प्रेमचंद्र अपनी मारूती वैन नं. एमपी-09/एन/3651 से अपने साथी जैक गिलावट उर्फ भैय्‌यू निवासी निपानिया काकड़ कोसाथ लेकर बड़ी ग्वालटोली, मनोज कदम के घर गया, फिर तीनों वहॉ से प्रेमचंद्र की किराना दुकान का सामान खरीदने राजवाड़ा तरफ गये थे और तीनों ने बड़ी ग्वालटोली क्षैत्र में शराब पी थी, इसके बाद सामान लेकर वापस आने पर किराने का सामान घर पर छोड़ दिया और देवासनाका एवं बायपास पर पुनः शराब पी और वहॉ इनके साथ दो अन्य व्यक्ति भी शामिल थे। शराब पीने के बाद वो दोनों व्यक्ति वापस चले गये, इसके पश्चात्‌ प्रेमचंद्र, जैक गिलवट उर्फ भैय्‌यू के साथ मिलकर मनोज को मारने की योजना बनायी और इसी क्रम में भैय्‌यू ने अपने घर जाकर चाकू लेकर आया और मनोज कदम को खाना खिलाया और मनोज कदम को प्रेमचंद्र के घर के सामने खड़ी मारूती वैन में सुला दिया। प्रेमचंद्र शराब के नशे में था और भैय्‌यू भी उसी मारूती वैन में सो गया। सुबह लगभग 04:00 बजे प्रेमचंद्र और भैय्‌यू दोनों ने मिलकर वहॉ पर जल रही हैलोजन को बंद कर दिया और मनोज कदम के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से मनोज कदम की वैन में ही मृत्यु हो गयी। प्रेमचंद्र ने पुलिस का ध्यान बटाने के लिये एक झूठी कहानी रची, जिसमें बताया गया कि दोअज्ञात व्यक्ति आये थे और मनोज कदम को मारकर फरार हो गये। घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस प्रकरण के खुलासे में वरिष्ठ अधिकारीयों के नेतृत्व में थाना प्रभारी लसूड़िया बसंत मिश्रा और उनकी टीम के उपनिरीक्षक के.एन. पाण्डे, ओ.एस. भदौरिया, महेश रघुवंशी एवं आरक्षक महेश, गजेन्द्र, नीरज एवं संतोष ने सराहनीय कार्य किया है।

No comments:

Post a Comment