Friday, September 6, 2013

मोबाईल स्टोर से 20 मोबाईल की अफरा तफरी करने वाले फरार आरोपी को क्राईम ब्रांच ने पकडा


इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2013 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज शहर, श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा बताया कि, दिनांक 19.8.2013 को द मोबाईल स्टोर, मोर मेगा मॉल में विभिन्न कम्पनियों के 20 मोबाईल्स की अफरा तफरी करने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच ने गिरफतार कर पुलिस थाना विजयनगर के सुपुर्द किया।
दिनांक 19.8.2013 को द मोबाईल स्टोर के मैनेजर श्री मनीष जायसवाल ने थाना विजयनगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनके मोर मेगा मॉल स्थित शॉप का कर्मचारी अनोश चरण सिंह पिता स्व. अनुपम चरण सिंह (25) मूल निवासी म.न. 182 वार्ड न. 30 हवाबाग कालोनी के पीछे जबलपुर, हाल म.न. 809/9 नन्दानगर इन्दौर विभिन्न कम्पनियों के 20 मोबाईल्स कीमती लगभग 2 लाख 75 हजार के लेकर फरार हो गया है। सूचना पर से थाना विजय नगर इन्दौर में अपराध क्रमांक 843/13 धारा 406 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। 
फरार आरोपी की गिरफतारी हेतु जिला अपराध शाखा इन्दौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी ने भी अपनी टीमको निर्देशित किया था। जिला अपराध शाखा की टीम द्वारा फरार आरोपी की पतारसी हेतु जानकारी ज्ञात कि जिससे पता चला कि उसके द्वारा पूर्व सुनियोजित तरीके से यह वारदात अजांम दी है। आरोपी की गिरफतारी हेतु अपराध शाखा की टीम द्वारा अजमेर, चित्तौड, सांवरियाजी, जबलपुर, इन्दौर के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई किन्तु आरोपी के लगातार ठिकाने बदलने से गिरफत से दूर था। अपराध शाखा की टीम द्वारा आरोपी का लगातार पीछा करते हुए भोपाल से हिरासत में लिया गया। 
हिरासत में लिये गये आरोपी अनुज चरण सिंह ने बताया कि वह मूलतः जबलपुर का निवासी है जो विगत फरवरी 2013 से द मोबाईल स्टोर में नौकरी कर रहा था। शॉप के हिसाब-किताब में अनियमितता होने एवं उसकी पूर्ति करने के लिए उसके द्वारा पूर्व सुनियोजित तरीके से विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल्स स्थानीय बाजार में बेच दिये एवं उससे प्राप्त राशि को द मोबाईल स्टोर में जमा न कर अमानत में खयानत को अंजाम दिया है। आरोपी ने इस हेतु पूर्व के निवास स्थान से रातोरात अपना सामान चिकित्सक नगर में कही अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया एवं परिवार को देवास में शिफ्ट कर स्वयं फरार चल रहा था।फरार आरोपी की गिरफतारी में जिला अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी, आर. महेन्द्र सिंह की उल्लेखनीय  भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment