इन्दौर - दिनांक 24 अगस्त 2013 - पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में चोरीयों की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया था । इस पर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का सामान सस्ते भाव में बेचने के लिये घूम रहा है। टीम द्वारा तस्दीक करने हेतु उस व्यक्ति को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजय ठस पिता गणेश चौहान (32) निवासी 86 सिरपुर काकंड थाना चंदननगर इंदौर का बताया । पूछताछ करने पर उसने थाना चंदननगर क्षेत्र में अपने साथी विक्रम उर्फ उदय पिता गिरधारी लाल साहू (22) निवासी देवरी फाटक सागर हाल नि सिरपुर एवं रिषी पैलेस इंदौर एवं मंगल उर्फ रामराज पिता शंकर चौहान (24) निवासी गली नं. 02 शांति नगर मूसाखेडी के साथ मिलकर करीब आधा दर्जन चोरीयां करना कबूल किया। संजय कि निशादेही पर उपरोक्त दोनों को पकडकर लाखों रूपये का सोना जो कि थाना चंदननगर के अप क्र 726/13 धारा 380 ताहि , अप क्र 725/13 धारा 457380 ताहि का है एवं विदेशी मुद्रा एंव आर्टिफिशियल जेवरात जप्त किये गये । आरोपियों से और माल मिलने की संभावना है । आरोपी संजय के पूर्व में भी 19 अपराध एवं मंगल के पूर्व में 11 अपराध तथा विक्रम उर्फ उदय के भी 02 अपराध विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है । थाना चंदननगर द्वारा आरोपी संजय के विरूद्ध जिलाबदर कि कार्यवाही भी की गई है। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना चंदननगर के सुपुर्द किया गया ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अमरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, विष्णु मीणा, सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment