इन्दौर - दिनांक 24 अगस्त 2013- पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि अंधे कत्ल में बाणगंगा पुलिस को उल्लेखनिय सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 20.08.13 को बाणगंगा देशी शराब दुकान के सामने अज्ञात आरोपियों द्वारा चाकू मारकर सुरेन्द्र पिता शिवप्रसाद निषाद (19) निवासी मुखर्जी नगर की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। अज्ञात आरोपी हत्या के उपरान्त फरार हो गये थे। अगली सुबह दिनांक 21.08.13 को कुशवाह नगर में चैन स्नैचर व गुण्डे रवि उर्फ बड़ा बाटा पिता अयोध्या प्रसाद की लाश मिली, जिसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस अधीक्षक, जिला इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री के.के. शर्मा की टीम ने इन दोनों कत्लों को चुनौती के रूप में लेकर मामले की खोजबीन शुरू की व बाणगंगा थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में हत्याओं का पर्दाफाश कर आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार करने हेतु टीम गठितकी गई।
बाणगंगा देशी शराब दुकान के सामने हुये सुरेन्द्र निषाद के अंधेकत्ल में पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि घटना के बाद तीन लड़के मुखर्जी नगर की तरफ तेजी से भागते हुये देखे गये थें, जिसमें एक दुबला-पतला एवं नाटे कद का गोरा सा लड़का भी था। उक्त जानकारी के आधार पर घटना स्थल से मुखर्जी नगर तक के मार्ग में अनेकों लोगो से जब गहन पूछताछ की गयी, तब थाना क्षैत्र के एक बदमाश राहुल से मिलते-जुलते हुलिये की जानकारी मिली, इस पर पुलिस ने राहुल की जब तलाश की तो पता चला कि वह घटना दिनांक की रात्रि से ही गायब है, इस पर गोपनीय मुखबिर लगाकर राहुल के बारे में और जानकारी प्राप्त की गयी और उसके मिलेने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गयी और अंततः पुलिस को राहुल को पकड़ने में सफलता मिलीं। राहुल से पूछताछ के दौरान राहुल पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, जब सखती से पूछताछ की गयी तो अंततः उसने घटना में शामिल होना स्वीकार किया। राहुल से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में घटना में अन्य दो आरोपियों राकेश पिता इन्दरलाल हार्डिया निवासी भागीरथपुरा व वाल्मिकी नगर निवासी झुन्नूउर्फ गोविन्द का शामिल होना भी ज्ञात हुआ है। आरोपियों का मृतक से शराब पीने के दौरान बॉटल दिलाने को लेकर विवाद हुआ था, इसी बात पर आरोपियों ने मृतक की शराब दुकान के बाहर चाकू मारकर हत्या कर दी। एक आरोपी झुन्नू पूर्व में भी हत्या के प्रयास का आरोपी रह चुका है, जो कुछ समय पूर्व ही बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर आया था, जो अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। आरोपी राकेश (04 अपराध) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनांक 21.08.13 को प्रातः कुशवाह नगर में एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान कराने पर रवि उर्फ बड़ बाटा पिता अयोध्या प्रसाद निवासी कुशवाह नगर के रूप में हुई थी। यह थाना बाणगंगा का कुखयात चैन स्नैचर व हिस्ट्रीशीटर भी था। गुण्डे रवि की हत्या के अनुसंधान के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अज्जू पताशा उर्फ अजय पिता मुन्नालाल प्रजापति निवासी भगत सिंह नगर व इन्दर पिता कुंअर सिंह निवासी भगत सिंह नगर के साथ मृतक रवि उर्फ बड़ा बाटा का पैसो के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। काफी समय से मृतक रवि बाटा जेल में था, लगभग 15 दिन पूर्व जेल से छूटने के बाद इसने अज्जू पताशा व इन्दरको धमकाया भी था, इस सूचना पर अज्जू पताशा व इन्दर के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी, काफी प्रयास के बाद इन्दर पिता कुंअर सिंह को पकड़ा गया व उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर अज्जू पताशा को भी गिरफ्तार कर दोनों से सखती से पूछताछ की गयी तो उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया। उक्त घटना में इन दोनों के अतिरिक्त भैय्यू उर्फ योगेश पिता सूर्यकान्त दुबे निवासी मुखर्जी नगर भी सम्मिलित था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनो ही आरोपी व मृतक पूर्व में चोरी, चाकूबाजी एवं हत्या के प्रयास जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं। मृतक रवि बाटा के विरूद्व विभिन्न थाना में कुल 19 अपराध दर्ज है, साथ ही अज्जू पताशा के विरूद्व 07 अपराध, इन्दर के विरूद्व 05 अपराध तथा भैय्यू उर्फ योगेश के विरूद्व कुल 04 अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है। पकड़े गये तीनों आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त दो चाकू व एक खुखरी सहित घटना के समय पहने गये खून से सने कपड़े बरामद कर लिये गये है। तीनों शातिर आरोपियों से चोरी एवं लूट की घटनाओं में भी पूछताछ की जा रही है, जिनसे कई वारदातो का और खुलासा होने की संभावना है।
इसमें वरिष्ठअधिकारीयों के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री योगेश सिंह तोमर और उनकी टीम के उप निरीक्षक राजलल्लन मिश्रा, बी.एस. सिकरवार , सउनि के.के. मिश्रा, प्रआर. राजकुमार व आरक्षक घनश्याम, जितेन्द्र, राममिलन, नागेन्द्र, उदयभान ने बहुत ही सराहनीय योगदान दिया है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment