Monday, March 25, 2013

बलात्कार के फरार आरोपीगण क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 25 मार्च 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस ,क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अशोकनगर में हुये गैंगरेप के आरोपी इंदौर में होने की सुचना पर उनकी पतारसी कर उनको पकडने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री एस आर यादव अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मामले के आरोपी बर्फानीधाम के आसपास घूमते देखे गये हैं । इस पर टीम द्वारा सतत प्रयास कर एवं आरोपी का मौबाईल नंबर प्राप्त कर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। इस पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की घेराबंदी कर पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम मुकेश पिता करोडीलाल बसोड उम्र 25 साल नि ग्राम देरासा थाना पिपराई जिला अशोकनगर का होना बताया । आरोपी से सहआरोपी आशाबाई के संबंध में पूछने पर श्रद्धा श्री कालोनी में कमरे पर होना बताया जिस पर महिला आर वैशाली की मदद से आरोपी मुकेश की निशादेही से आशाबाई पति बबलू नि मगरदा अशोकनगर को सुरक्षा में लिया गया । आरोपी मुकेश, आशाबाई को जो की तीन बच्चों की मां है को भी भगाकर अपने साथ रखे था । थाना पिपराई से जरिये दुरभाष से पता करते पता चला की थाना पिपराई क्षैत्र में 3 व्यक्तियों द्वारा नबालिग लडकी के साथ गैंग रैप कर आरोपी मुकेश तथा सह आरोपी आशाबाई फरार हैं । थाने पर अप क्र 32/13 धारा 363 366 376 (2) ताहि व 4,6 बाल सम्प्रेक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध होकर आरोपीगणों की गिरफ्‌तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा ईनाम घोषित किया गया है। 
        आरोपीगणो को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना पिपरई जिला अशोकनगर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, सउनि अमित दीक्षित (एम) प्र.आर. अवधेश अवस्थी चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, बद्गाीर खान, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment