Saturday, March 2, 2013

थाना सदरबाजार क्षैत्रांतर्गत हुये अंधेकत्ल का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2013 - घटना दिनांक 27.02.13 को ऑटो चालक विरेन्द्र उर्फ वीरू पिता दिलीपसिंह ठाकुर निवासी 23 सदरबाजार मेनरोड़ इंदौर के द्वारा प्रातः 5 बजे थाने पर आकर मृतक मानसिंह नामक व्यक्ति के नग्न अवस्था में बोहरा कब्रिस्तान के सामने ईमली बाजार देशी शराब दुकान के पास मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी थी। उसकी सूचना पर मर्ग क्रं. 4/13 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजकर घटना के संबंध में लोगो से पूछताछ की गयी तथा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। लाश निरीक्षण, घटना के निरीक्षण तथा डॉक्टर की शार्ट पीएम रिपोर्ट के अभिमत से प्रारंभिक स्तर पर ही हत्या होना पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रं. 82/13 धारा 302 भादवि का पंजीबद्व किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हत्या के आरोपी की तलाश शुरू की गयी। घटना स्थल के पास शराब दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गये, जिसमें मृतक के साथ झगड़ा एवं मारपीट के दृद्गय पाये गये, जिसकी हुलिया के आधार पर स्थानीय रहवासियों एवं आने-जाने वालो से पूछताछ की गयी तथा पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षैत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज रूपेश द्विवेदी के निर्देशन में थाने के स्टॉफ द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की तलाश करायी गयी, जिनके प्रयासों से आरोपी के बारे में कुछ अहम सुराग प्राप्त हुये। 
     प्राप्त सुरागों के आधार पर पाया कि मृतक मानसिंह को राजेन्द्र पिता दीनदयाल धानक निवासी परदेशीपुरा इंदौर जो पेशे से हम्माल है, जिसके द्वारा घटना घटित कर हत्या की गयी है। आरोपी राजेन्द्र धानक परदेशीपुरा इंदौर की तलाश करते घर से गायब होना पाया। आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो पर पुलिस बल लगाया गया जो आज दिनांक 02 मार्च 2013 को 11.00 बजे आरोपी राजेन्द्र पिता दीनदयाल धानक (30) निवासी परदेशीपुरा इंदौर को द्गिाव विलास पैलेस राजवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपी राजेन्द्र के पैसे मृतक मानसिंह द्वारा छीन लेने की बात को लेकर मारपीट करना बताया व पत्थर मारकर हत्या करना स्वीकार किया एवं मृतक के कपड़े बायलर ऑफिस के पास छिपाकर रखे थे जो बरामद करा दिये है। थानाप्रभारी सदर बाजार प्रीति बाथरी, उपनिरीक्षक जयंत मर्सकोले, उनि आर.के. कटियार, सउनि एस.एस. राजपूत, सउनि व्ही.एन. पांडे, सउनि हरिद्वार एवं आर. सुधरी, ऋतुराज, राजू बघेल, जोगेश, लक्ष्मीनारायण की टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर अज्ञात हत्या का पर्दाफाश करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया गया है।

No comments:

Post a Comment