Saturday, March 2, 2013

सुपारी किलर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में



इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2013 - पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक सीताराम यादव के मार्गदर्शन में उनि कैलाश पाटीदार की टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सुपारी किलर अपने 02 साथियों के साथ किसी व्यक्ति की हत्या करने की फिराक में घूम रहा है। मुखबीर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये टीम ने संदेही 03 व्यक्तियों को पकडा जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम 1. अज्जू उर्फ अजय पिता विजय खटीक नि0 101 नार्थ तोड़ा थाना कोतवालीइन्दौर 2. राजेश पिता प्रभाकर राव नि0 सदर 3. आनंद पिता रामस्वरूप खटीक नि0 गंजबासौदा जिला विदिशा हाल मुकाम चौईथराम मंडी इन्दौर का रहना बताया। आरोपी अज्जू के कब्जे से 1 देशी पिस्टल, तथा 1 जिंदा कारतूस एवं आरोपी राजेश व आनंद के कब्जे से 1-1 धारदार लोहे के चाकू जप्त किये गये। पूछताछ में आरोपी अज्जू ने बताया कि उसके दोस्त रईस जो कि हत्या के केस में जेल में बंद है व एक माह पूर्व पैरोल पर आया था उस समय उसने उसके विरोधी चंदन खटीक नि0 नंदलालपुरा इन्दौर की हत्या करने की सुपारी 05 लाख रूपये में अज्जू उर्फ अजय को दी थी जो अज्जू ने आनंद व राजेश को अपने साथ रखकर आज चंदन खटीक की हत्या करने के लिये जा रहे थे, जो समय रहते क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिलने पर रास्ते में ही हाईकोर्ट के सामने से उक्त तीनों आरोपियों को हथियार सहित पकड़ लिया गया, अन्यथा एक सनसनीखेज हत्या का अपराध और घटित हो जाता। आरोपी अज्जू को 02 माह पूर्व अंकुश ने गोली मार दी थी तो अज्जू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंकुश की हत्या करने के लिये उसे चाकुओं से गोद दिया था जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना एम.जी. रोडपर धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध होकर उस प्रकरण में आरोपी फरार चल रहा था। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी. रोड के सुपुर्द किया गया। 
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के उनि कैलाश पाटीदार, सउनि बिजेन्द्रसिंह जाट, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, आरक्षक रमेश योगेश्वर, श्याम पटेल, रामप्रकाश बाजपेयी एवं धर्मेन्द्र, रामदुलारे यादव का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment