Monday, March 4, 2013

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 26 मोटरसायकल बरामद



इन्दौर -दिनांक 04 मार्च 2013- थाना संयोगितांगज पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर 13 लाख रुपये कीमती 26 चोरी की गयी मोटर साईकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जो उसने नेहरु पार्क, दवा बाजार, चिड़िया घर आदि आस-पास के क्षेत्रों से चोरी की थी, तथा इस कार्यवाही के साथ ही वाहन चोर के कब्जे से अपहृत की गयी नाबालिग लड़की को भी बरामद किया है। चोरी के साथ साथ उसके विरुद्ध अपहरण, का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है।
क्षेत्र में हो रही लगातार वाहन चोरी की बारदातों को देखते हुए। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री आर के गुप्ता द्वारा विशेष प्रयास कर वाहन चोरी के निर्देश जारी किए गए थे। पुलिस अधीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस एम जैदी द्वारा थाना प्रभारी संयोगितांगज को विशेष दस्ते प्रभावित स्थानों पर लगाकर वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतू निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री दिलीप गंगराडे द्वारा दवा बाजार व महाराजा यशवंतराव हास्पिटिल के आसपास प्लेन क्लाथ / सादा लिवास में आर.3238 विश्वास, आर.1698 संजय मालाकार, आर.132 जीतू सरदार, आर.465 सतीश को चोरी की घटनाओं पर नजर रखने हेतू एवं चोरों का पता लगाने हेतू निर्देशित कर दवा बाजार एवं एमवाईएच पर तैनात किया गया।
इसी दौरान आर.1698संजय मालाकार व आर.3238विश्वास की टीम को दवा बाजार से एक वाहन में चाबी लगाता हुआ युवक दिखाई दिया। उक्त युवक की शारीरिक भाषा / बॉडी लेग्वेज से आर.3238विश्वास व आर.1698संजय मालाकार को संदिग्ध प्रतीत हुआ। जिसे रोककर पूछताछ करने पर दोनों आरक्षक उसके जबाब से संतुष्ट नहीं हुए। जिस पर पकड़े गए युवक बृजेश पिता भगवान सिंह जाति दाँगी निवासी बराडीकलाँ थाना दोराहा जिला सीहोर हा.मु. ग्राम दुधिया थाना खुडैल को थाने लाकर पूछताछ करने पर वाहनों की चोरी इंदौर के नेहरु पार्क, महाराजा यशवंतराव हास्पिटिल, दवा बाजार, चिड़िया घर आदि भीड़-भाड़ बाले स्थानों से गाड़ियाँ चुराना कबूल किया। उसने बताया कि दिनांक 30/12/12 को नेहरु पार्क इंदौर से एक स्पलेण्डर प्लस MP09NE1470, दिनांक 24/07/12को राज टाकीज मुराई मोहल्ला से पेशन प्लस MP09NP4621, दो माह पूर्व नेहरु पार्क इंदौर से एक्टीवा MP09JZ038, दिनांक31/01/13 को एमवाईएच इंदौर से टीवीएस स्पोर्ट्स MP09MX9954, दिनांक31/8/12को चिडियाघर से स्पलेन्डर MP09JS0227, दिनांक 10/1/12 को दवा बाजार से पेशन प्लस MP09MN7753, दिनांक 26/10/12 को चिडियाघर से एक्ससीडी MP09MQ0636 ,दिनांक 2/9/12 को चिडियाघऱ से टी वी एस स्टार सिटी MP09MP0115, दिनांक 29/8/12 को राज काम्पलेक्स से सी डी डिलक्स MP09MH3387, दिनांक5/12/12को रूक्मणी मोटर्स पार्किग से पेशन प्लस MP09MP6929, दिनांक 26/6/12 को चिडियाघर से पेशऩ प्लस MP09MK8643, दिनांक 7/1/13एम व्हायएच गेट से पेशऩ प्लस MP09MN3317, दिनांक 11/1/13 एम जी एम कालेज गेट से करिजमा MP09MQ8055, दिनांक 3/2/13को दवा बाजार से स्पलेडर MP09LG7504, दिनांक16/4/12 राज काम्पलेक्स से एक्टिवा MP09SB4321, दिनांक 9/2/13चिडियाघर से सीडी डिलक्स MP09NA0797, दिनांक 21/9/12 नेहरू पार्क से पेशन प्लस MP09NC5426, दिनांक 7/2/13 एम व्हाय एच इंदौर से MP09NS7706, दिनांक30/11/12को चिडियाघऱ से स्पलेन्डर प्लस MP09LM8831, दिनांक 3/2/13 को दवा बाजार से टी वी एस स्टार स्पोर्टस MP09MX3873, दिनांक10/6/12को 30 पारसी मोहल्ले से सी बी एफ स्टेनर MP09MS9238, दिनांक8/1/13को रूक्मणी मोटर्स से पेशन प्लस MP09NA3785, दिनांक 5/6/12 को चिडियाघर पार्किग से सी डी डिलक्स MP09NC1944. दिनांक5/8/12को चिडियाघऱ से स्पलेन्डर प्लस MP09LD3585, दिनांक15/5/12को चिडियाघऱ से टी वी एस फ्लेम MP11MC3901 को चोरी किया ।
विशेष टीम के उप निरीक्षक श्याम बाबू शर्मा के नेतृत्व में आर.विश्वास, आर.संजय मालाकार, आर.जीतू सरदार, आर.सतीश अंजाना, आर.प्रवेश, आर.जवाहर सिंह, आर.शेरसिंह को वाहनों की बरामदगी हेतू निर्देशित कर रवाना किया गया।
जिस पर उक्त टीम द्वारा जिला सीहोर, जिला राजगढ़ जिला खरगौन के ग्रामों से एंव इंदौर के आस-पास के विभिन्न ग्रामों दूधिया, राऊ, कम्पेल, चोरल से 26 दोपहिया बाहन चोरी के (संलग्न चार्ट अनुसार) बरामद किए जा चुके है। इन दोपहिया वाहिनों में गाड़ी के मास्क पर बाबा लिखा हुआ है। आरोपी बृजेश दाँगी स्वयं को बाबा आटो डीलर का एजेन्ट बता कर ग्रामीणों को बेचता था। जिन्हें अलग-2 अपराधों में जप्त किया गया है। पूछताछ व बरामदगी की प्रकिया अभी जारी है।
इसी दरमियान यह भी ज्ञात हुआ कि वाहन चोर बृजेश दाँगी द्वारा अमन नगर मूसाखेड़ी से एक नाबालिग लड़की का भी अपहरण किया गया था। जिसे इसके निवास से बरामद किया गया। जिस पर इसके खिलाफ धारा-363.366.376 भादवि व अनूसूचित जाति जनजाति एक्ट धारा-3(2)5 व बालिकाओं के लैगिक अपराधों का संरक्षण अधिनियम 2012की धारा-3/4 के तहत पृथक से कार्यवाही की जा रही है।
     इस धरपकड़ के दौरान यह तथय प्रकाश में आया कि शातिर वाहन चोर बृजेश चोरी के वाहन की वाहनों के विक्रय से आधुनिक रहन सहन व शौक पूरा करने के लिए उड़ा रहा था। इस बरामदगी में पुलिस द्वारा त्वरित विशेष प्रयास कर प्रत्येक बरामद किए गए मोटर साईकिल के मालिक एवं थानों में दर्ज प्रकरण की जानकारी प्राप्त कर ली है। जिससे उक्त वाहन यथा शीध्र वाहन मालिक सुपुर्दगीनामे पर ले सकेगा, एवं अकारण थाने पर जप्त नहीं रहेंगे।

1 comment:

  1. this is a major breakthrough of Indore police. role of every officer who unmask the accused is appreciable. it was the demand of time. EXCELLENT WORK OF INDORE POLICE, WE PROUD OF YOU.

    YOGESH BHADOURIYA

    ReplyDelete