Wednesday, March 13, 2013

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 16 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2013 को 20.20 बजे  चन्द्रगुप्त होटल के पीछे से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 78 काजी की चाल निवासी लाकेद्गा ंिसह पिता नत्थूसिंह (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2700 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें सीताराम, मानसिंह, राधेद्गयाम, वीरू, जाहिद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1830 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2013 को 12.00 बजे राघवेन्द्र का बगीचा इंदौर से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलतेहुए मिलें नरेन्द्र, फूलचन्द्र, महेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1770 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2013 को 14.10 बजे रेल्वे स्टेद्गान के सामने से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें श्यामलाल तथा अय्यूब को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 345 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2013 को पाटनीपुरा चौराहा से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें रवि, विक्रम, मोहित तथा सूरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2013 को 20.20 बजे  चन्द्रगुप्त होटल के पीछे से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 78 काजी की चाल निवासी लाकेद्गा ंिसह पिता नत्थूसिंह (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2700 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2013 को 20.00 बजे भमोरी नगर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 72/2 सेठी नगर इंदौर निवासीखेमचन्द्र पिता किद्गानलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टे एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment