Monday, January 14, 2013

उपनगरीय बसों के सुचारू रूप से संचालन हेतु बैठक आयोजित


इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2013- इन्दौर शहर से चलने वाली उपनगरीय बसों के सुचारू रूप से संचालन हेतु आयुक्त इन्दौर के कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक राऊ, श्री जीतू जिराती अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, इन्दौर पुलिस अधीक्षक, पश्चिम इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, आर.टी.ओ. इन्दौर आदि अधिकारी उपस्थित रहें, जिसमें सर्वसम्मिति से निम्न निर्णय लिये गये :-
1 तेज गति पर नियंत्रण हेतू सभी उपनगरीय वाहनों में 07 दिवस के अन्दर 60 किमी प्रति घन्टा के स्पीड गर्वनर आवश्यक रूप से लगाये जायेगे । 
2 वाहनों के फेरे कम किये जायेगे । 
3 राजीव गांधी चौराहे से राऊ बाय-पास चौराहे तक संभावित दुर्घटना स्थलों का निर्धारण कर ब्रेकर बनवाये जायेगे । 
4 वाहनों के पीछे पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर लिखवाना अनिवार्य होगा जिससे लापरवाही से वाहन चलाने पर आमजन शिकायत कर सके । 
5 ओवर-लोडिंग एवं लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध सखत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । 

No comments:

Post a Comment