Saturday, January 12, 2013

गुरू गोविन्दजी महाराज के प्रकाशोत्सव हेतु यातायात व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2013- दिनांक 13 जनवरी .2013 को गुरू गोविन्दजी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाने सिख समाज द्वारा शहर के निम्नलिखित मार्गो से जुलूस निकाला जायेगा। आम जनता से अपील है कि असुविधा से बचने के लिये जुलूस मार्गो पर वैकल्पिक यातायात व्यवस्था का ध्यान रखते हुये शहर भ्रमण हेतु निकले ।
जूलुस मार्ग निम्नानुसार रहेगा 
                 टॉवर चौराहे से विकास रेखा काम्प्लेक्स होते हुये, गुरू गोविन्द सेतु से प्रताप नगर के सामने से पलसीकर चौराहे, कलेक्ट्रेट तिराहे, मोती तबेला, गुरूद्वारा इमली साहेब, राजबाडा किशनपुरा होकर तोपखाना गुरूद्वारा पर समाप्त होगा ।  इन मार्गो पर यातायात का दबाव होने पर यातायात वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :-
            ह्ण पलसीकर चौराहे से हेमू कालोनी तिराहे के लिये जूनी इन्दौर तरफ से महू नाका तरफ आना चाहते है तथा महू नाका के तरफ जूनी इन्दौर तरफ आना चाहते है वह पलसीकर चौराहें से माणिकबाग ब्रिज के नीचे से आर.टी.ओ. कार्यालय होते हुये नई दुनिया तिराहे से महू नाके तरफ जा सकगे तथा इसी मार्ग से जूनी इन्दौर तरफ से आसकेगे ।
           ह्ण यशवंत चौराहे से पटेल प्रतिमा तरफ जाना चाहते है वे राजमोहल्ला से बडा गणपति, सुभाष मार्ग होते हुये आ-जा सकेगें ।  इसी प्रकार पटेल प्रतिमा की तरफ से लोक वाहन जो राज मोहल्ला तरफ जाना चाहते है संजय सेतू से मृगनयनी नगर निगम चौराहा होते हुये बडा गणपति राज मोहल्ला तरफ जा सकेगें ।  
ह्ण जब जुलूस मृगनयनी एवं तोपखाना गुरूद्वारा पर आ जाता है तब वह लोक वाहन जो रीगल से जवाहर मार्ग तरफ जाना चाहता है वह एम.टी.एच. कंपाउण्ड खातीपुरा उतार रिवर्स साईड से जवाहर मार्ग पर जा सकेगें एवं जो सुभाष मार्ग तरफ से गांधी चौक तरफ आना चाहता है वह नगर निगम चौराहे से चिमनबाग चौराहा, श्रम शिविर, पत्थर गोदाम, शास्त्री ब्रिज के नीचे से लाल अस्पताल, शास्त्री ब्रिज के उपर जा सकेगे। 

No comments:

Post a Comment