इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 08 जनवरी 2013 को थाना लसूडिया पर फरियादी पी श्रीकांत पिता टी आर पार्थ सारनी निवासी 101 गोल्ड पेटल्स साउथ तुकोगंज इंदौर ने द्गिाकायत की है कि उनके आईडीबीआई बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे विड्राल कर लिये गये हैंतथा बताया कि वह सेरोसोफ्ट कंपनी मे वाईस प्रेसीडेन्ट के पद पर पदस्थ है तथा उसका आईडीबीआई बैक में सेविंग एकाउन्ट है। दिनांक 08 जनवरी 2013 को फरियादी आईडीबीआई बैक ब्राच रतलाम कोठी इंदौर मे चैक डेपोजिट करने गया था तो फरियादी ने बैक केद्गिायर से अपने खाते का बेलेन्स पूछा तो बताया कि आपके खाते में 82 रूपये है तथा केद्गिायर ने बताया कि आपके एकाउन्ट से आपके एटीएम कार्ड द्वारा दिनांक 15 दिसम्बर 2012 से 04 जनवरी 2013 तक लगातर बसंत विहार कालोनी एसबीआई एटीएम व अन्य एटीम से पैसे विड्राल किये गये है। धटना की गंभीरता को देखते हुऐ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के आधार पर नौकर प्रीतम पिता धुव पाल उम्र 21 साल निवासी गोपीनाथपुरा थाना चौबना जिला बैतूल हाल 101 गोल्ड पेटल्स साउथ तुकोगंज की गतिविधियां सदिग्ध लगी क्योकि वह घटना के बाद से काफी रूपये खर्च कर रहा था तथा अभी हाल ही में उसने एक मोटर सायकल नई हीरो होण्डा पेंद्गान प्रो खरीदी। आरोपी प्रीतम को थाने लाकर पूछतांछ करने पर उसके द्वारा मालिक का एटीएम चुराकर अलग अलग बैकों के एटीएम मद्गाीनों से पैसे निकालना कबूला व निकाले हुएरूपये करीब चार लाख रू गोल्ड पेटल्स साउथ तुकोंगज के किचन मे छुपाकर रखना बताया। आरोपी की निद्गाादेही से रूपये बताई जगह से बरामद किये गये है। आरोप से पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment